ZEE5 फ्री में कैसे देखें? (लेटेस्ट ट्रिक)

0

ZEE5 एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिस पर आपको ढेर सारा प्रीमियम कंटेंट देखने को मिलता है। लेकिन इसके लिए आपके प्रति महीने की दर से Subscription खरीदनी होती है। आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की कैसे आप आसानी से ZEE5 के प्रीमियम कंटेंट को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। इसके साथ ही आपको इसके लिए किसी भी प्रकार की Subscription लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

Airtel से Zee5 फ्री में कैसे देखें?

एयरटेल से Zee5 का कंटेंट बिल्कुल फ्री में आप देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके एयरटेल नंबर पर ₹499 या इससे अधिक का Plan एक्टिव होना बेहद आवश्यक है।

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Airtel एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

2. अब एयरटेल ऐप में अपने Airtel फोन नंबर से OTP की सहायता से Login करें।

3. अब ऐप के होमपेज पर आने के बाद “Claim OTTs & More” पर क्लिक करें।

4. अब यहां पर “ZEE5Unlimited Subscription” के आगे Claim बटन पर क्लिक करें। 

5. इसके बाद अब फ्री जी5 सब्सक्रिप्शन के लिए Activate Now पर क्लिक करें।

6. अब आप डायरेक्ट रजिस्टर के पेज पर Redirect हो जाओगे। यहां पर आपको फोन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर डालकर Generate OTP पर क्लिक करें।

7. अब आपको एंटर किए गए एयरटेल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसको डालकर आपको वेरिफिकेशन कर लेना है। इस तरह से आपको Congratulation करके मैसेज आएगा जिसमें आपको फ्री Zee5 का एक महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

8. अब अपने फोन में मैसेज बॉक्स चेक करें। जिसमें आपको Zee 5 की तरफ से एक मैसेज आया होगा और उसमें ZEE5 डाउनलोड लिंक होगा। उसपर क्लिक करके जी5 ऐप को डाउनलोड करें।

9. अब जी5 डाउनलोड होने के बाद ऐप ओपन करें। उसमें फिर एयरटेल के नंबर से Login करें और आप इस तरह से फ्री में सब्सक्रिप्शन देख पाओगे।

नोट: एयरटेल से फ्री ZEE5 के लिए आपके पास ₹499, ₹749, ₹999, ₹1,599 वाला प्लान होना चाहिए।

VI से Zee5 फ्री में कैसे देखें?

VI पर फ्री में Zee5 कंटेंट देखने के लिए आपके पास ₹355, ₹405, ₹595, ₹795 तथा ₹2,595 का एक्टिव प्लान होना जरूरी है।

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से VI: Recharge, Music, Games, TV नामक ऐप को डाउनलोड करें।

2. अब ऐप ओपन करने के बाद सभी परमिशन एलाऊ करें।

3. इसके बाद Login Page पर आने के बाद VI नंबर डालें और OTP के साथ Login हो जाएं।

4. अब ऐप के होमपेज पर “Movies” पर टैप करें।

5. यहां पर आपको Zee5 की सभी मूवीज तथा Premium Content देखने को मिलेगा।

Flipkart से ZEE5 फ्री में कैसे देखें?

फ्लिपकार्ट से फ्री में ZEE5 देखने के लिए आपके पास मिनिमम ₹75 Super Coin होने चाहिए। दरअसल जब भी आप Flipkart से शॉपिंग करते हैं तो उसके बदले में आपको फ्री Super Coin मिलते हैं।

1. सबसे पहले अपने फोन में Flipkart ऐप को ओपन करें।

2. अब Category पर क्लिक करें। उसके बाद स्क्रॉल करके “Super Coin” पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद Use Coins पर क्लिक करें। फिर इसके बाद “Latest Video Entertainment Rewards” पर क्लिक करें।

4. अब आपको यहां पर 1 Month Zee5 सब्सक्रिप्शन का Banner दिखेगा। इसके आगे “Get Using ₹75” पर टैप करें।

5. फिर इसके बाद Yes, Continue पर क्लिक करें। फिर आपको फ्लिपकार्ट की तरह से एक 6 Digit Code दिया जाएगा।

6. इसके बाद अब Zee 5 ऐप को ओपन करें। फिर Login Page पर दिए गए “Have a code?” पर क्लिक करें।

7. अब रेफरल कोड में आपको फ्लिपकार्ट के द्वारा मिला हुआ कोड एंटर करना है और आपको फ्री जी5 सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा।

8. अब ZEE5 ऐप में लॉगिन होने के बाद आप आसानी से सभी प्रीमियम कंटेंट को एकदम फ्री में देख पाओगे।

नोट: ध्यान रखें कि आपका जो नंबर फ्लिपकार्ट पर वेरीफाई है वही नंबर से ZEE5 में Login करें।

यह भी पढ़ें;

Previous article[9 BEST] Hacking Apps for Android in Hindi
Next articleDark Web को Access कैसे करे? (स्टेप by स्टेप)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here