YouTube से Mp3 Song कैसे डाउनलोड करे? (1 मिनट में)

0

यूट्यूब एप्लीकेशन पर किसी भी वीडियो को डायरेक्ट अपने मोबाइल की स्टोरेज में डाउनलोड नही किया जा सकता है। यूट्यूब एप्लीकेशन पर MP3 सॉन्ग्स अवेलेबल नही होते हैं। बल्कि हर एक गाने के साथ उसकी वीडियो भी होती है। क्योंकि यूट्यूब एक वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है। 

परंतु फिर भी आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या वेबसाइट का इस्तेमाल करके आसानी से यूट्यूब एप्लीकेशन से कोई भी गाना mp3 में डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस क्या है?

YouTube से कोई भी Mp3 Song (गाना) डाउनलोड कैसे करें?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्लीकेशन खोलें तथा वह गाने की वीडियो प्ले करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। इसके बाद वीडियो के नीचे दिख रहे शेयर बटन के ऊपर क्लिक करें। 2: अब इसके बाद आप वीडियो के लिंक को कॉपी करें। इसके लिए कॉपी लिंक बटन के ऊपर क्लिक करें।

नोट: यदि आप किसी ब्राउजर या लैपटॉप पर यूट्यूब को ओपन किया है तो सर्च बार में दिख रहे लिंक को कॉपी करें।

3: इसके बाद अपने ब्राउजर से y2mate वेबसाइट पर जाये। अब कॉपी किया हुआ लिंक यहां पेस्ट कर दें। इसके बाद साइड में दिख रहे arrow के ऊपर क्लिक करें।5: अब आपको आपकी वीडियो दिख रही है। यहां से आप पूरी वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं। mp3 सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए Audio बटन के ऊपर क्लिक करें। 6: इसके बाद डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करें। अब आप डाउनलोड MP3 बटन ऊपर क्लिक करें। कुछ समय में ही आपका गाना सक्सेसफुली डाउनलोड हो जायेगा। अगर यह वेबसाइट काम ना करे तो आप नीचे बताया हुआ दूसरा तरीक़ा फॉलो करें।

Mp3 Convert के द्वारा YouTube से Mp3 Song (गाने) डाउनलोड कैसे करें?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Mp3 Convert वेबसाइट पर जाएँ। इसके बाद अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्लीकेशन ओपन करके जिस भी वीडियो का MP3 सॉन्ग डाउनलोड करना चाहते हैं, उसका लिंक कॉपी करें।2: लिंक कॉपी करने के बाद उसे यहां पर पेस्ट करें। पेस्ट करने के बाद नीचे दिख रहे Generate MP3 Link बटन के ऊपर क्लिक करें। 3: अब इसके बाद Download MP3 NOW बटन के ऊपर क्लिक करें। इतना करने के बाद वीडियो का mp3 वर्जन डायरेक्ट आपके मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज में आ जायेगा।

यह भी पढ़ें;

Previous articleकिसी भी सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?
Next articleइंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें? (प्राइवेट अकाउंट की भी)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here