WiFi कैसे कनेक्ट करें किसी का भी (1 सेकंड में)

0

आज के समय में Wi-Fi का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। यह एक ऐसी Technology है, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी दूसरे फोन में वाई-फाई की सहायता से Internet का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि WiFi कैसे कनेक्ट करें इसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती है। 

इस लेख में हम जानिंगे मोबाइल या लैपटॉप में वाई-फाई कैसे कनेक्ट कैसे करते हैं?

Wi-Fi कैसे Connect करें?

मुख्य रूप से वाईफाई को आप दो तरीके से Connect कर सकते हैं। पहले तो आप अपने एंड्रॉयड फोन में वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं दूसरे रूप में आप लैपटॉप तथा कंप्यूटर में भी वाईफाई कनेक्ट कर सकते हैं। आइए इसके लिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं:

(Part 1) हॉटस्पॉट ऑन करें

1. Android फोन में आपको Wi-Fi Connection के लिए सबसे पहले किसी दूसरे स्मार्टफोन में Hostspot को ऑन करना होगा। उसके लिए सबसे पहले दूसरे फोन की Setting में जाएं।

2. अब यहां पर Network & Internet वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।Network

3. अब इसके बाद Hotspot & Tethering पर क्लिक करें।Hotspots

4. अब यहां पर Wi-Fi Hotspot पर फिर से क्लिक करें। फिर टूगल को टैप करके इनेबल करें।Wifi hotspots

नोट: ध्यान रखें कि आपके Hotspot के Security वाले ऑप्शन में “None” होना चाहिए। वरना बाद में कनेक्शन के समय आपको वाईफाई कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होगी जोकि “Security” वाले ऑप्शन में आपको मिल जाएगा।

(Part 2) WiFi कनेक्ट करें

1. अब वाईफाई कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings में जाएं।

2. अब Network & Internet में जाएं। फिर उसके बाद Wi-Fi पर क्लिक करें और Toogle को टैप करके इनेबल कर लीजिए।Go to wifi

3. अब Searching For Network में आपको दूसरे फोन के Hotspot का नाम (मॉडल नेम) दिखाई देगा, उसके साथ कनेक्ट करने के लिए उसपर टैप करें।Search for network

4. अब थोड़ा Wait करें और उसके बाद आपका वाईफाई कनेक्ट हो जाएगा।

नोट: अगर आपको कनेक्शन के वक्त पासवर्ड मांगता है तो आप पासवर्ड एंटर करें और उसके बाद वाईफाई Connect हो जाएगा।

लैपटॉप/कंप्यूटर में WiFi कैसे कनेक्ट करें?

अगर आपके पास मोबाइल की जगह लैपटॉप है और आप अपने लैपटॉप में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए किसी वाईफाई हॉटस्पॉट को अपने लैपटॉप के वाईफाई से जोड़ना चाहते हैं।

तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको उस वाईफाई हॉटस्पॉट को चालू कर देना है जिसके साथ आप अपने लैपटॉप के वाईफाई को कनेक्ट करना चाहते हैं और उसके पश्चात आपको नीचे जो प्रक्रिया बताई जा रही है, उसे फॉलो करना है।

1: आपको सबसे पहले अपने अपने लैपटॉप को पावर ऑन करना है और नीचे की तरफ कोने मे आपको जो नेटवर्क आइकन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।Icon

2: अब नेटवर्क आइकन ओपन हो जाने के बाद आपके आसपास जितने भी वाईफाई हॉटस्पॉट चालू होंगे उन सभी की लिस्ट आपको दिखाई देगी। आप जिस वाईफाई हॉटस्पॉट के साथ अपने लैपटॉप के वाईफाई को जोड़ना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक कर दें।Select

3. अगर आप अगली बार वर्तमान में जिस वाईफाई नेटवर्क के साथ कनेक्ट हो रहे हैं, उसके साथ ऑटोमेटिकली कनेक्ट होना चाहते हैं, तो आपको कनेक्ट ऑटोमेटेकली वाले बॉक्स को चेक मार्क करके कनेक्ट बटन पर क्लिक करना है।Connect

4: अगर नेटवर्क में पासवर्ड लगा कर रखा गया है तो आपको निश्चित जगह में पासवर्ड एंटर करना है और उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।

अगर आपको पासवर्ड नहीं पता है तो आप अपने राउटर को चेक कर सकते हैं या फिर नेटवर्क के एडमिनिस्ट्रेटर को पासवर्ड बताने के लिए कह सकते हैं।

इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा पूरी कर ली जाती है तो आपके लैपटॉप का वाईफाई वाईफाई नेटवर्क के साथ कनेक्ट हो जाता है और इसका निशान भी आपको नीचे की तरफ नेटवर्क आइकन पर दिखाई देता है, जहां पर आप वाईफाई नेटवर्क के सिगनल स्ट्रैंथ को भी देख सकते हैं।

क्या कोई ऐसा ऐप है जो वाईफाई पासवर्ड दिखा सकता है?

Wifi Password: Instabridge नाम की एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि यह एप्लीकेशन वाईफाई का लॉक आसानी से तोड़ने की कैपेसिटी रखती है।

अभी तक तकरीबन 10 मिलियन से अधिक वाईफाई के पासवर्ड को इस एप्लीकेशन के द्वारा दिखाया जा चुका है। एप्लीकेशन में ब्राउज़र का ऑप्शन भी आपको दिखाई पड़ जाता है। यानी कि आप इस एप्लीकेशन में ब्राउज़र का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एप्लीकेशन में कोई भी एडवर्टाइजमेंट नहीं आती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें?

मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में वाई फाई वाले ऑप्शन पर जाने के बाद आपको पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और शो पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।‌ ऐसा करने से आपको पासवर्ड दिखाई दे जाता है।

क्या पासवर्ड के बिना वाईफाई का उपयोग करना सुरक्षित है?

अगर आपने अपने वाईफाई नेटवर्क में पासवर्ड नहीं लगाया हुआ है तो दूसरे लोग आपके वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके वाईफाई का बिल ज्यादा आएगा।

दूसरे मोबाइल में वाईफाई कैसे कनेक्ट करें?

हमने इसी आर्टिकल में आपको मोबाइल में वाईफाई जोड़ने का तरीका बताया हुआ है, उस के माध्यम से आप किसी भी मोबाइल में वाईफाई जोड़ सकते हैं।

फ्री वाई फाई कैसे कनेक्ट करें?

इसके लिए वाईफाई ऑन करें और फ्री वाईफाई नेटवर्क के ऊपर क्लिक कर दें। ऐसा करने से ऑटोमेटिक फ्री वाईफाई कनेक्ट हो जाता है।

किसी के भी वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें?

किसी भी वाईफाई का पासवर्ड पता करने के लिए आप हैकिंग ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर वाई फाई पासवर्ड तोड़ने वाला एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Previous article[8 BEST] FREE में IPL देखने वाला Apps (2024)
Next articleजीमेल अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये (6 टिप्स)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here