हमारी WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे

10

जब भी हम WhatsApp पर कोई नई Profile Picture लगाते हैं! तो हमें यह जानने की इच्छा रहती हैं कि हमारी WhatsApp Profile कौन कौन देखता है? लेकिन व्हाट्सएप पर ऐसा कोई भी ऑप्शन नहीं है, जो कि यह बताता हो कि आपकी WhatsApp Profile को किसने कितनी बार देखा है? लेकिन एक ऐसा तरीका है जोकि आपकी यह जानने में मदद कर सकता है।

दरअसल WhatsApp – Who Viewed My Profile नामक एक ऐप प्ले स्टोर पर मोजूद है। जोकि आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल व्यूअर को ट्रैक करने में आपकी मदद करता है। जिसके बाद आपकी WhatsApp प्रोफाइल जो भी व्यक्ति देखता है उसका डाटा वह अपने पास रखता है। जिसके माध्यम से आप आसानी से व्हाट्सएप प्रोफाइल व्यूअर का पता लगा पाओगे।

चुपके चुपके हमारी WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे?

1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन Whats Tracker App को डाउनलोड करें।

Download Whats Tracker

2. अब ऐप को ओपन करने के बाद यहां पर आपको बहुत सारी Terms दिखेगी तो आप उसको पढ़ भी सकते हैं। फिर उसके बाद यहां पर Continue पर क्लिक करें। इसके बाद Allow पर क्लिक करें।

3. अब एक बार फिर से Allow पर टैप करें। फिर आप अपनी स्टोरेज में .statuse नामक फोल्डर में Redirect हो जाओगे। यहां Use This Folder पर क्लिक करें।

4. इसके बाद अब Profile Visitor पर क्लिक करें। अब जिसने भी आपकी प्रोफाइल पिक देखी होगी उसकी नाम आप लिस्ट में देख सकते हैं।

इसके इलावा एक ऐप और भी है जिससे आप अपने WhatsApp Profile Viewer का पता लगा सकते हो।

हमारी WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करें? (दूसरा तरीका)

1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से WhatsApp – Who Viewed My Profile नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

2. अब इसके जैसे ही ऐप इंस्टॉल हो जाए फिर इसे ओपन करें। ऐप ओपन करने के बाद सामने ही ब्लैंक स्क्रीन होगी। आपको यहां पर Update Daily पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद Allow पर टैप करें। फिर पिछले 24 घंटे में जितने भी लोगों ने आपकी WhatsApp Profile को देखा होगा उनका नाम यहां आ जायेगा।

यहां पर अप Monthly या Yearly प्लान को भी खरीद सकते हैं। जिसकी सहायता से आप पिछले महीने तथा साल में जिन जिन लोगों ने आपकी प्रोफाइल देखी होगी उनकी लिस्ट मिल जायेगी।

इस तरह से आप आसानी से पता कर सकते हो कि आपके पीछे चुपके चुपके आपके व्हाट्सएप प्रोफाइल को कौन कौन देखता है।

यह भी पढ़ें: हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल कौन कौन देखता है कैसे जाने?

संबंधित प्रश्न

अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल को हाइड कैसे करें?

व्हाट्सएप पर प्रोफाइल पिक को Hide करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप की Settings में जाएं। अब इसके बाद Privacy पर क्लिक करें। फिर यहां Profile Photo पर टैप करें। उसके बाद यहां Nobody सेलेक्ट करें। अब आपकी प्रोफाइल किसी भी व्यक्ति को विजिबल नहीं होगी।

Previous articleBSNL का नंबर कैसे निकालें? (5 आसान तरीक़े)
Next articleजिओ का नंबर कैसे निकालें? (7 आसान तरीक़े)

10 COMMENTS

  1. Hlo sir mera que h ki koi hacker kisi ka phone liye bina uski all details nikal skta hai mean call details,call recording, whatsapp massage,n all that ple help me n esa hota h to m kya kru

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here