WhatsApp अपडेट कैसे करें? (आसान तरीक़ा)

0

यदि आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर या WhatsApp की ऑफिशल वेबसाइट के ऊपर जाकर अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपडेट कर सकते हैं।

वहीं यदि आप एक iOS यानी आईफोन यूजर है तो आप Apple App Store पर जाकर व्हाट्सएप एप्लीकेशन का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके इलावा आप WhatsApp की ऑफिसियल वेबसाइट से भी WhatsApp अपडेट कर सकते हैं। आइये स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस समझते हैं।

एंड्राइड फ़ोन में WhatsApp कैसे अपडेट करें?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करके नीचे दिख रहे सर्च बटन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद सर्च बार में व्हाट्सएप मैसेंजर एप्लीकेशन सर्च करें।

2: इसके बाद Update ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

कुछ समय में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।

अगर आपके प्ले स्टोर पर Update की जगह Open लिखा हुआ आ रहा है तो इसका मतलब है की आपका WhatsApp पहले से ही अपडेटेड है।

बिना प्ले स्टोर के WhatsApp अपडेट कैसे करें?

1. सबसे पहले व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट www.whatsapp.com/android पर जाएं।

2. अब यहां पर Download WhatsApp Directly बटन पर क्लिक करें।

3. फिर थोड़ी देर का वेट करें और उसके बाद आपके फोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड हो जाएगा।

4. अब इसके बाद व्हाट्सएप Install करके एंजॉय करें।

iPhone में WhatsApp अपडेट कैसे करें?

1: सबसे पहले अपने iPhone में App Store ओपन करें। इसके बाद राइट साइड में सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके WhatsApp सर्च करें। अब WhatsApp Messenger के ऊपर क्लिक करें।

2: इसके बाद Update ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

कुछ समय में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन आपके iPhone में डाउनलोड हो जाएगा।

लैपटॉप में व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

1: इसके लिए सबसे पहले अपने कीबोर्ड पर विंडोज बटन दबाएं और Microsoft Store सर्च करें। अब कीबोर्ड के ऊपर Enter या स्क्रीन पर दिख रहे Open बटन पर क्लिक करके इसे ओपन करें।

2: अब सर्च बार में WhatsApp सर्च करके सबसे पहले वाली WhatsApp एप्लीकेशन पर क्लिक करें।

3: अब Update ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

यदि आपकी एप्लीकेशन पहले से अपडेटेड है तो आपको Open ऑप्शन दिखाई देगा।

WhatsApp को अपडेट करने के फायदे क्या हैं?

  • आपको WhatsApp का हमेशा नया वर्जन ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि नए वर्जन बहुत से नए फीचर ऐड किए होते हैं।
  • इसी के साथ-साथ एप्लीकेशन में जो भी बग (परेशानी) होते हैं, उन्हें भी फिक्स (ठीक) कर दिया जाता है।
  • किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन में एप्लीकेशन के पुराने वर्जन को चलाने में समस्या हो सकती है। इसीलिए हमेशा व्हाट्सएप को अपडेट रखें।

अगर आप GB या FM व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और उसको अपडेट करना चाहते हैं तो यह पोस्ट पढ़ें;

संबंधित प्रश्न

व्हाट्सएप को अपने आप अपडेट कैसे करें?

गूगल प्ले स्टोर में ऑटो अपडेट फीचर को ऑन करने से व्हाट्सएप तथा अन्य सभी एप्लीकेशन अपने आप अपडेट हो जाएगी। इसके लिए PlayStore > Profile > Settings > Network Preferences में जाकर Auto-update Apps को ON करें।

व्हाट्सएप अपडेट क्यों नहीं हो रहा है?

यदि आपके मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन अपडेट नहीं हो रहा है तो ऐसी स्थिति में आप सबसे पहले अपना इंटरनेट कनेक्शन चेक करें। इसी के साथ यह बात सुनिश्चित करें कि आपके मोबाइल में पर्याप्त स्टोरेज स्पेस अवेलेबल हो।

Previous articleकंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें (आसान तरीक़ा)
Next articleइंस्टाग्राम पर Username कैसे Change करें? (1 मिनट में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here