WHATSAPP STATUS कैसे डाउनलोड करें? (2 तरीक़े)

18

दोस्तों कई बार ऐसा होता हैं कि जब हम किसी दूसरे के व्हाट्सएप स्टेटस को देखते हैं तो हमें वो स्टेटस इतनी ज्यादा अच्छी लगती है कि हमें उस स्टेटस को अपने स्टेटस में लगाने की इच्छा होने लगती है अगर वह स्टेटस कोई फोटो होता है तो हम स्क्रीनशॉट लेकर उस फोटो को अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं। लेकिन जो स्टेटस हमें पसंद आया है वो अगर कोई वीडियो है तब उसे हम अपने स्टेटस पर नहीं लगा पाते हैं क्योंकि व्हाट्सएप पर दूसरे के स्टेटस में लगा वीडियो डाउनलोड करने का कोई feature नहीं होता है। 

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊँगा कि आसानी से किसी का भी WHATSAPP STATUS कैसे डाउनलोड करें? (उसको बिना पता चले!)

बिना किसी ऐप के WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करें?

1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर में जाना है। My Files, Files या फिर File Manager के नाम से यह ऐप आपको आपके फ़ोन में मिलेगा।

Open file manager

2: इसके बाद आपको अपने फाइल मैनेजर में internal storage में जाना होगा।

Go to internal storage

3: Internal storage में आपको कई सारे फोल्डर देखने को मिल जाएंगे तो आपको उसमें से WhatsApp फोल्डर को ओपन करना है।

Tap on WhatsApp

4: WhatsApp फोल्डर में आने के बाद आपको Media फोल्डर में जाना है।

Go to media

5: अब आपके सामने काफ़ी सारे फोल्डर आ जाएंगे। आपको .Statuses फोल्डर को ढूँढकर ओपन करना है।

Tap on status

6: अब आपके इस फोल्डर में आपके WhatsApp के सारे स्टेटस मिल जायिंगे। आप किसी को भी यहाँ से Copy, Move या शेयर कर सकते हो।

ध्यान रहे: आपको इस फोल्डर में सिर्फ़ वहीं स्टेटस दीखिंगे जो अपने whatsapp पर ओपन किए होंगे। मतलब अगर कोई स्टेटस इस फोल्डर में नहीं मिल रहा है तो उसको whatsapp पर जाकर एक बार ओपन करके देखना पड़ेगा।

See WhatsApp status

इस तरीके से आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के स्टेटस को ना सिर्फ देख सकते हैं बल्कि उस स्टेटस को किसी के भी साथ बहुत ही आसानी से शेयर कर सकते हैं।

अगर इस तरीक़े से व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने में आपको कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप नीचे बताये गये दूसरे तरीक़े को फॉलो कर सकते हैं।

थर्ड पार्टी ऐप से WhatsApp Status डाउनलोड कैसे करें?

1: किसी का भी WhatsApp Status डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Save Video Status ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

Download Save Video Status

2: डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करके आपको permission access को allow करना है।

Tap on allow access

3: Permission grant कर देने के बाद आपको कुछ इस तरह का interface देखने को मिलेगा। जैसा कि आप यहां पर देख सकते यहां पर आप के कोंटेक्ट के लोगों ने जितने भी photo और video अपने WhatsApp status पर लगाया है उसे आप यहां पर देख सकते है।

See WhatsApp status

4: चाहे आपको फोटो डाउनलोड करना है या फिर वीडियो आपको उस फोटो व वीडियो को कुछ समय के लिए hold करके रखना हैं और जैसे ही आप को download बटन दिखाई दे आप उस बटन पर क्लिक करके सीधे स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं।

Tap on save button

जब आपका स्टेटस डाउनलोड हो जाएगा तो आप उस फोटो को या वीडियो को इस एप्लीकेशन के तीसरे नंबर पर दिखाई दे रहे saved में जाकर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Previous articleकिसी भी Android फ़ोन का IMEI Number Change कैसे करें?
Next articleWhatsapp Hang Message Kaise Banaye?

18 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here