WhatsApp पर Hindi Typing कैसे करे? (आसान तरीक़ा)

0

व्हाट्सएप की डिफॉल्ट लैंग्वेज अंग्रेजी भाषा होती है परंतु जो लोग इंडिया में रहते हैं वो हिंदी भाषा में ही बातचीत करना पसंद करते हैं। अगर आप भी whatsapp पर हिन्दी में लिखना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में WhatsApp पर Hindi Typing करने का सबसे आसान तरीक़ा बताया गया है।

अगर आप अपने पूरे मोबाइल में हर जगह हिन्दी में लिखना चाहते हो तो मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

WhatsApp पर Hindi में Typing कैसे करे?

ध्यान दें: वैसे तो ज़्यादातर लोगो के फ़ोन में पहेले से ही गूगल कीबोर्ड होता है, लेकिन अगर आपके फ़ोन में नहीं है तो नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करने से पहेले अपने फ़ोन में GBoard ऐप को डाउनलोड कर लें।

1: सबसे पहेले अपने फ़ोन में WhatsApp ओपन कर लें, और फिर उसके बाद किसी भी एक चैट को ओपन करें।

2: अब आपको keyboard को लाने के लिए कुछ भी मैसेज को टाइप करना चालू करना है।

go to chats

3: जब कीबोर्ड आ जाए, तब आपको कीबोर्ड की setting वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

कीबोर्ड की सेटिंग में जाने के लिए ईमोजी वाले बटन या फिर लैंग्वेज वाले बटन पर लौंग प्रेस (थोड़ी देर दबाए रखें) करें। या फिर आप फ़ोन की सेटिंग में जाकर भी भी कीबोर्ड सेटिंग को सर्च कर सकते हैं।

go to setting

4: अब अपने कीबोर्ड की सेटिंग में आने के बाद, आपको language वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

tap on language

5: अब आपको अपनी स्क्रीन पर add keyboard वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। इसके ऊपर क्लिक करने के पश्चात आपको language दिखाई देंगी। इनमें से आपको hindi (india) भाषा को सर्च करना है और प्राप्त हो जाने पर आपको हिंदी भाषा के नाम के ऊपर क्लिक कर देना है।

select Hindi language

6: अब आपकी स्क्रीन पर लैंग्वेज और कीबोर्ड की सेटिंग ओपन हो करके आ जाएगी, जहां पर आपको abc–>हिंदी पर क्लिक कर देना है। बता दे की इसकी सहायता से आप जब अंग्रेजी के किसी शब्द को टाइप करेंगे, तो वह हिंदी में कन्वर्ट हो जाएगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप अंग्रेजी में tum लिखेंगे तो वह हिंदी में तुम लिखा जाएगा।

enable all function like this

7: अब आपको कीबोर्ड के नीचे की साइड में देखना है, वहां पर आपको multilingual typing और English (UK) को इनेबल करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसे भी इनेबल कर देना है और तत्पश्चात done की बटन दबानी है।

8: अब आपको सीधा अपने स्मार्टफोन में मौजूद व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर आना है और फिर आपको किसी भी चैट को ओपन करके मैसेज टाइप करना है। जब आप मैसेज को लिखना स्टार्ट करेंगे तो कीबोर्ड आएगा और जैसे ही आप स्पेस बार पर क्लिक करके थोड़ी देर hold रखेंगे तो आपकी स्क्रीन पर कीबोर्ड को कन्वर्ट करने का ऑप्शन आएगा।

select hindi

9: कीबोर्ड को कन्वर्ट करने का ऑप्शन आने के पश्चात आपको उसमें हिंदी का सिलेक्शन कर लेना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कीबोर्ड तो इंग्लिश का ही रहेगा परंतु जैसे ही आप इंग्लिश में टाइप करेंगे वैसे ही वह ऑटोमेटिक हिंदी में कन्वर्ट हो जाएगा।

फिर आप बहुत ही आसानी से WhatsApp पर किसी को भी हिन्दी में मेसेज भेज पाओगे।

यह भी पढ़ें:

Previous articleEmail ID कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Next articleजीमेल आईडी कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here