WhatsApp में Last Seen पुराना कैसे दिखाएं?

0

WhatsApp पर आप किसी को अपना मन पसंद सेट किया हुया Last Seen तो नहीं दिखा सकते, लेकिन हाँ अपना पुराना लास्ट सीन ज़रूर दिखा सकते हैं। और WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखा सकते हैं।

WhatsApp एप्लीकेशन पर अपना लास्ट सीन हाइड करने के लिए या WhatsApp के ऊपर अपने कॉन्टेक्ट्स को कोई भी अन्य पुराना लास्ट सीन दिखाने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन में Who can see me online ऑप्शन को Nobody सिलेक्ट करना है। 

नोट: ऐसा करने से आप भी किसी दूसरे व्यक्ति का लास्ट सीन नहीं देख पाएंगे। 

WhatsApp में लास्ट सीन पुराना कैसे दिखाएं?

1: इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करके दाएं तरफ दिख रहे तीन बिंदुओं के ऊपर क्लिक करें। अब आप Setting ऑप्शन को सेलेक्ट करके Privacy के ऊपर क्लिक करें।

2: अब Who can see my personal info क्षेत्र में last seen and online ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

3: इसके बाद who can see my last scene ऑप्शन में Nobody ऑप्शन को सेलेक्ट करें तथा who can see when I’m online ऑप्शन में same as last scene पर क्लिक करके इसे सेलेक्ट करें।

ऐसा करने से कोई भी व्हाट्सएप यूजर आपका वर्तमान ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन नहीं देख पाएगा। व्हाट्सएप सभी यूजर को आपका पुराना लास्ट सीन शो करेगा।

संबंधित प्रश्न

व्हाट्सएप पर अपने लास्ट सीन को पुराना कैसे बनाएं?

आप व्हाट्सएप एप्लीकेशन में सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन में Who can see me online ऑप्शन को Nobody सिलेक्ट करके अपने लास्ट सीन को पुराना दिखा सकते हो।

व्हाट्सएप पर ग़लत लास्ट सीन कैसे दिखाएं?

इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट की प्राइवेसी में अपने ऑनलाइन स्टेटस को Nobody सेलेक्ट करना है। जिससे किसी को आपका लास्ट सीन Show नहीं होगा। लेकिन आप किसी को भी अपनी पसंद का कोई ग़लत टाइम या डेट का लास्ट सीन नहीं दिखा सकते।

क्या मैं व्हाट्सएप के पर अपने लास्ट सीन का टाइम बदल सकता हूं?

जी नहीं, आप व्हाट्सएप एप्लीकेशन के जरिए अपने लास्ट सीन का टाइम नहीं बदल सकते। लेकिन हाँ अपने लास्ट सीन को छुपा ज़रूर सकते हो।

 
Previous articleइंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक या अनब्लॉक कैसे करें?
Next articleमेल मर्ज क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करे? (Mail Merge in Hindi)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here