WhatsApp हैक कैसे हटाएं? (1 सेकंड में)

0

अगर आपका भी व्हाट्सएप हैक हो चुका है तो जल्द से जल्द आपको WhatsApp हैक हटा लेना चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी Personal Information हैकर द्वारा चोरी की जा सकती है। व्हाट्सएप हैक को हटाने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप की Setting में जाकर Connected Device को ऑफ करना है।

इसके साथ ही आप 2 स्टेप वेरिफिकेशन इत्यादि को लगाकर भी व्हाट्सएप अकाउंट को Recover कर पाओगे। वहीं आप अगर अपनी चैट को हैकर से सिक्योर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप Chat Lock का प्रयोग करें। आइए जानते हैं कि WhatsApp हैक होने पर क्या करें और हैक कैसे हटाएं?

अगर आपको यह कन्फर्म करना है कि आपका Whatsapp हैक हुआ भी है या नहीं? तो WhatsApp हैक है या नहीं कैसे पता करे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

WhatsApp हैक कैसे हटाएं?

अगर आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो चुका है तो उसे नीचे दिए स्टेप्स के माध्यम से आप रिकवर कर सकते हैं:

1. सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर WhatsApp ऐप को ओपन कर लेना है।

2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए थ्री डॉट्स पर टैप करें। फिर उसके बाद Linked Device पर टैप करें।

3. अब यहां पर जिस भी हैकर या किसी अन्य व्यक्ति ने QR Code के माध्यम से आपका व्हाट्सएप अकाउंट Login किया है उसकी लिस्ट आपको दिखाई देगी।

4. अब आपको जो भी लिंक्ड डिवाइस यहां से हटाना उसपर टैप करें। फिर उसके बाद राइट साइड में दिए थ्री डॉट्स पर क्लिक करके Remove Device पर टैप करें।

5. अब यहां फिर एक बार Remove पर टैप करें।

अब आपका WhatsApp अकाउंट हैकर के पास से Log out हो चुका है। अब वह आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पायेगा।

यह भी जानें: दूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें?

WhatsApp हैक कैसे हटाएं? (दूसरा तरीका)

अगर आपका अकाउंट ऊपर बताए गए तरीके से भी Recover नहीं हो पाता है! तो नीचे स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें और फिर Three Dots पर क्लिक कर लें। उसके बाद Setting पर क्लिक करें।

2. अब इसके बाद Chats पर क्लिक करें। फिर उसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Chat Backup पर टैप करें।

3. अब इसके बाद बैकअप पर क्लिक करें और बैकअप प्रक्रिया कंप्लीट होने दें।

4. जैसे ही बैकअप कंप्लीट हो जाए उसके बाद वापिस से व्हाट्सएप की Setting में आएं और Account पर टैप करें। फिर Delete account पर क्लिक करें।

5. अब फिर अपना व्हाट्सएप फोन नंबर डालें और फिर से Delete account बटन को दबाएं।

6. फिर इसके बाद कोई Reason सेलेक्ट करें और DELETE MY ACCOUNT पर टैप करें। अब आपका व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट हो चुका है।

7. अब फिर से Agree & Continue पर टैप करें। फिर अपना वही मोबाइल नंबर डालें और NEXT पर टैप करें।

8. इसके बाद ओटीपी के साथ आप ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाओगे।

9. अब नेक्स्ट पेज पर आपको बैकअप के लिए पूछा जाएगा तो यहां पर Continue पर टैप करें। फिर उसके बाद RESTORE पर टैप करके बैकअप को रिस्टोर करें।

इस तरह से अब अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल कंप्लीट करें और अब आपका WhatsApp Hack भी पूरी तरह से हट चुका है।

अगर इतना सब करने के बाद भी आपका WhatsApp हैक नहीं हटता है तो इसका मतलब है की किसी ने आपके WhatsApp को नहीं बल्कि पूरे फ़ोन को ही हैक कर लिया है।

Previous articleबिना नंबर के WhatsApp कैसे चलाये? (101% WORK)
Next articleमोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी कैसे पता करें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here