(10+ BEST) वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे [FREE]

4

प्ले स्टोर पर वीडियो बनाने के लिए ढेरों Apps मौजूद हैं। लेकिन उनमें से अधिकतर Apps ऐसे हैं जोकि Fake हैं या फिर उनसे आप सही तरीके से Video Editing नहीं कर पाओगे। इसके साथ ही कुछ एप्स में आपको Limited Features ही मिलते हैं। इसका अर्थ है कि आप उनसे Pro Leval की Editing नहीं कर सकते हैं।

परंतु हम आपको लेख में वीडियो बनाने वाले बेहतरीन ऐप्स के बारे में बताएंगे। जोकि फ्री में हजारों Premium Features आपको प्रोवाइड कराएंगे। जिसके माध्यम से आप YouTube, Instagram तथा Facebook के लिए बाडिया वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। आइए जानें:

वीडियो बनाने वाले एप्स (टॉप 10)

बेस्ट ऐप्स बेस्ट फ़ीचर्स 
Filmora AI इफ़ेक्ट, मोशन ब्लर एवं मोशन ट्रैकिंग
Kinemaster हाई क्वालिटी टेम्पलेट, रॉयल्टी फ्री म्यूजिक
VN Video Editor स्पीड कर्व, कलर ग्रेडिंग फिल्टर
Inshot AI वीडियो एडिटर, सुपर ट्रांजिशन
Canva AI कैप्शन जनरेटर, AI इफेक्ट्स
YouCut वीडियो ट्रांजिशन, वीडियो इफेक्ट्स
Video Maker ओवरलै वीडियो, AI वीडियो एन्हांस
Vidma AI Cut 500+ पॉपुलर म्यूजिक, स्मूथ ट्रांजिशन
Easy Cut एडजस्ट स्पीड, एनिमेटेड स्टीकर
mAst फेस्टिवल टेम्पलेट, अमेजिंग AI ट्रांजिशन

1. Filmora

क्यों इस्तेमाल करें

  • इसमें आपको 1000+ फ्री ट्रांजिशन मिलती है।
  • साथ ही इसमें 300 से भी ज्यादा फ्री इफेक्ट्स मोजूद है।
  • यह ऐप Tranding Template भी प्रोवाइड करवाती है।
  • इसमें आपको Picture In Picture, ग्रीन स्क्रीन, रॉयल्टी फ्री म्यूजिक, GIFs Sticker आदि मिल जायेंगे।
  • इसके एलवा इसमें Audio Adjustment and Equalizer, Color Tuning तथा Motion Tracking जैसे एडवांस्ड फीचर भी आपको मिल जायेंगे।

क्यों न करें

  • यह 4K वीडियो एडिटिंग सपोर्ट नहीं करता है।
  • Large Files की रेंडरिंग के दौरान यह काफी Slow तथा Laggy हो जाता है।

डाउनलोड करें

2. Kinemaster

क्यों इस्तेमाल करें

  • Kinemaster आपको AI Template तथा AI Effects देता है।
  • साथ ही इसमें आपको Background Remover, Green Screen तथा 1000+ रॉयल्टी फ्री म्यूजिक भी मिल जाएंगे।
  • इसके अलावा Kinemaster आपको 1000+ Free Assests भी प्रोवाइड करवाता है।
  • इसमें Motion Blur तथा मोशन ट्रैकिंग, Retro Template भी मिलते हैं।
  • साथ ही Kinemaster में 3D एलिमेंट्स तथा स्टीकर इत्यादि भी आपको मिल जायेंगे।
  • इस ऐप के माध्यम से आप अपनी वीडियो को 4K क्वालिटी तथा मल्टीपल रेजोल्यूशन में Export कर पाओगे।

क्यों न करें

  • इसके फ्री वर्जन में Watermark आता है।
  • इसमें एडिटिंग के दौरान आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत रहेगी।
  • इसके अंदर आपको लिमिटेड Audio Effects मिलते हैं।
  • यह Low End डिवाइस के साथ कंपेटिबल नहीं है।

डाउनलोड करें

3. VN Video Editor

क्यों इस्तेमाल करें

  • इसमें Niche से Related टेम्पलेट जैसे कि Travel, Tech, Education से संबंधित Free Templates मिल जायेंगे।
  • साथ ही VN ऐप Speed Curve नामक फीचर के साथ आता है। जोकि Videos के कलर करेक्शन तथा Noise Reduction में भी हेल्प करता है।
  • Keyframe Animation, Auto Caption जैसे प्रीमियम फीचर आपको VN में मिलेंगे।
  • इसमें फ्री म्यूजिक बिट्स तथा म्यूजिक इफेक्ट्स भी आपको मिल जायेंगे जोकि पूर्ण रूप से Royalty Free होंगे।
  • VN वीडियो एडिटर परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन तथा Bug Fixes में भी हेल्प करता है। जिससे आप वीडियो ओवरऑल क्वालिटी को Enhance कर पाओगे।

क्यों न करें

  • इस ऐप के फ्री वर्जन में एक्सपोर्टिंग के दौरान Watermark आता है।
  • इसका यूजर इंटरफेस (UI) भी मोबाइल फ्रेंडली नहीं है।

डाउनलोड करें

4. Inshot

क्यों इस्तेमाल करें

  • यह ऐप AI Effetcs तथा Smooth Slow Motion के साथ आती है।
  • साथ ही Video Overlay, चेंज बैकग्राउंड जैसे प्रीमियम फीचर देती है।
  • यह प्री बिल्ड Reel Templates भी प्रोवाइड करवाती है। जिसकी सहायता से आप ट्रेंडिंग इंस्टाग्राम रील को एडिट कर पाओगे।
  • इसमें Auto Caption जैसे Advanced Feature भी आते हैं। जोकि यूट्यूब वीडियो एडिटिंग के दौरान आपके काम आयेंगे।
  • Inshot के नए अपडेटेड वर्जन में AI Effects & Template भी मोजूद है।
  • यह ऐप Retouch और Color Correction भी प्रोवाइड करवाती है।

क्यों न करें

  • इसमें Limited Filter ही मिलेंगे।
  • एक्सपोर्टिग प्रक्रिया के दौरान ADs देखने को मिलती है।

डाउनलोड करें

5. Canva

क्यों इस्तेमाल करें

  • Canva के नए वर्जन में आपको ढेर सारे AI फीचर्स मिलेंगे।
  • इसमें आपको लाखों Free Photos और Videos मिलती हैं जिनका इस्तेमाल आप Free में कर पाओगे।
  • यह विडियो एडिटिंग के साथ साथ Photo Editing में भी मदद करेगा।
  • Canva में आपको 50,000 से अधिक Template मिलते है जिनकी सहायता से आप अपनी वीडियो को अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं।
  • इसमें बैकग्राउंड रिमूवर, इंस्टेंट एनीमेशन, 3D स्टीकर, 3D इफेक्ट्स भी मिलते हैं।

क्यों न करें

  • इस ऐप में आपको हर समय Internet Connection की रिक्वायरमेंट रहती है।
  • इसका UI यूजर फ्रेंडली नहीं है।
  • यह Limited एक्सपोर्ट ऑप्शन ही प्रोवाइड करवाती है।

डाउनलोड करें

6. YouCut

क्यों इस्तेमाल करें

  • इसमें आपको 100 से भी अधिक फ्री ट्रेंडिंग म्यूजिक मिलेंगे जोकि पूर्ण रूप से रॉयल्टी फ्री होने वाले हैं।
  • साथ ही Animated Text & Sticker भी YouCut में मोजूद है जोकि वीडियो के ओवरऑल एक्सपीरियंस को अपग्रेड करती है।
  • YouCut में Auto Caption, AI Effects, AI Trending Templates जैसे प्रीमियम फीचर भी आपको मिलेंगे।
  • इसमें Glitch Effects भी मिलता है जोकि आजकल काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में है।
  • यह ऐप कई सारे AI Avatar भी सपोर्ट करती है।

क्यों न करें

  • इसमें वीडियो में आप मल्टीपल म्यूजिक ऐड नहीं कर पाओगे।
  • इस ऐप में आपको कोई Undo बटन नहीं मिलता है।
  • यह ऐप कई सारे Video Format को सपोर्ट नहीं करती है।

डाउनलोड करें

7. Video Maker

क्यों इस्तेमाल करें

  • इस ऐप में आपको 50 से अधिक प्रीमियम ट्रांजिशन बिलकुल फ्री में मिल जायेगी।
  • इसमें 100+ Free Effects भी आपको मिल जाते हैं।
  • साथ ही इसमें Motion Blur, Video Optimization जैसे एडवांस्ड फीचर भी मौजूद हैं।
  • इस ऐप से आप वीडियो के दौरान एडवांस्ड Color Correction कर सकते हैं।
  • इसमें Overlay Video, AI Video Enhancer तथा Animated Sticker भी मोजूद हैं।

क्यों न करें

  • इसमें 4K Export नहीं मिलता है।
  • यह ऐप कई सारे वीडियो के Format को एडिट करने में असफल है।
  • इसमें आपको ADs काफी ज्यादा दिखाई देती है।
  • इसमें कुछ Limited ही Effecfs मिलते हैं।

डाउनलोड करें

8. Vidma AI Cut

क्यों इस्तेमाल करें

  • यह एप 70+ Video Effects प्रोवाइड करवाती है।
  • इसमें साथ ही आपको 500+ Free Music मिलेंगे जिनका प्रयोग आप Music Effects के तौर पर कर पाओगे।
  • Vidma में आपको 200 से भी अधिक Music Beats मिल जायेंगे।
  • इसके साथ ही यह Smooth Transition, Easy Speed Curve के साथ आता है। जिससे वीडियो Enahnce में सहायता मिलती है।
  • इसमें Keyframe for text जैसा प्रीमियम फीचर भी आपको मिल जाएगा।
  • साथ ही यह ट्रेंडिंग टेम्पलेट के साथ आती है जोकि हर हफ्ते आपको नए मिलेंगे।

क्यों न करें

  • इसमें लिमिटेड एक्सपोर्ट ऑप्शन उपलब्ध है।
  • यह ऐप Offline कार्य नहीं करती है अर्थात आपको हर समय इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
  • इसमें आपको लिमिटेड वीडियो इफेक्ट्स मिलेंगे।

डाउनलोड करें

9. Easy Cut

क्यों इस्तेमाल करें

  • Easy Cut नामक वीडियो एडिटर ऐप में आपको 1000+ से भी ज्यादा Amazing Template मिल जाते हैं।
  • इसमें Merge Photo & Video फीचर भी मिल जाता है।
  • साथ ही आप इसके माध्यम से Extract Music From Video जैसा जरूरतमंद फीचर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह ऐप में आपको 500+ से भी ज्यादा Video Effecfs मिलते हैं।
  • इसके साथ इसमें Video Filter, Adjust Speed, Overlay Video, Animated Text तथा स्टीकर भी आप प्रयोग कर पाओगे।

क्यों न करें

  • यह सभी Device के साथ कंपेटिबल नहीं है।
  • इसमें मल्टीपल म्यूजिक ऐड नहीं कर सकते हैं।
  • यह लिमिटेड एक्सपोर्ट ऑप्शन के साथ आती है।
  • इसमें ADs काफी ज्यादा मिलती है।
  • आप इसका इस्तेमाल बिना इंटरनेट के नहीं कर पाओगे।

डाउनलोड करें

10. mAst

क्यों इस्तेमाल करें

  • यह ऐप AI Video Effects के साथ आती है जिनका इस्तेमाल वीडियो में आप कर पाओगे।
  • इसके साथ ही इसमें Popular Music Status मिलते हैं जिनको थोड़ा बहुत एडिट करके आप इंस्टाग्राम Reel बना सकते हैं।
  • वहीं यह ढेर सारे AI Filter के साथ आती है। 
  • इसमें आपको 100+ से अधिक AI Festival Templates मिल जायेंगे।
  • इसमें 10,000+ से भी अधिक Pre Build टेम्पलेट हैं।

क्यों न करें

  • इसमें हाई क्वालिटी एक्सपोर्टिं ऑप्शन नहीं मिलते हैं।
  • यह ऐप काफी ज्यादा ADs के साथ आती है।
  • इसका यूजर इंटरफेस भी काफी ज्यादा Glitchy है।

डाउनलोड करें

Previous articleइंस्टाग्राम पर चैट बैकअप कैसे करें? (स्टेप by स्टेप)
Next articleYouTube नहीं चल रहा है तो कैसे ठीक करें? (जानें 9 उपाय)

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here