बिना नंबर और ईमेल के फ़ेसबुक आईडी कैसे बनाए?

10

बिना नंबर और ईमेल के फेसबुक आईडी बनाना वैसे तो संभव नहीं है। क्योंकि फेसबुक आईडी बनाने के लिए आपको Phone नंबर या Email की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन अगर आपके पास ईमेल या फोन नंबर नहीं है तो उस स्थिति में आप टेंपरेरी ईमेल का प्रयोग करके फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं।

यही नहीं आप टेंपरेरी ईमेल के माध्यम से अपना फेसबुक अकाउंट आसानी से वेरीफाई भी कर पाओगे। इस प्रकार आप आसानी से Temp Mail की सहायता से मल्टीपल फेसबुक अकाउंट भी क्रिएट कर सकते हैं। आइए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं बिना नंबर या ईमेल आईडी के फ़ेसबुक अकाउंट कैसे बना सकते हैं?

Temp Mail की मदद से फ़ेसबुक आईडी कैसे बनाए? (बिना नंबर और ईमेल के)

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में फेसबुक एप्लीकेशन ओपन करें। फिर आपको Create New Account पर क्लिक करना है।create new account

2. अब आपको Join फेसबुक का एक नोटिफिकेशन फेसबुक की तरफ से आएगा। आपको NEXT पर क्लिक करके आगे की ओर बढ़ना है।join fb

3. अब आपको First Name तथा Last Name एंटर करना है। उसके बाद फिर आपको NEXT पर क्लिक करना है।enter name

4. अब आपको मोबाइल नम्बर डालने के लिए कहा जाएगा। लेकिन अब जैसे आप बिना मोबाइल नंबर के अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको Sign Up With Email पर क्लिक करना है।sign up with email address

5. अब आपको temp-mail.org की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

6. अब आपको यहां पर एक ऑटो जेनरेटेड ईमेल एड्रेस दिया जाएगा जोकि कुछ समय के लिए Valid होगा। आपको वह ईमेल एड्रेस Copy वाले बटन पर क्लिक करके कॉपी कर लेना है।copy email address

7. अब आपको इस ईमेल एड्रेस को फेसबुक में वापिस जाकर उस Email वाले सेक्शन में डाल देना है। उसके बाद NEXT पर क्लिक करें। फिर आपको Date Of बर्थ सेलेक्ट करके NEXT पर फिर से क्लिक कर देना है।

8. अब आपको Gender चुनने के लिए बोलेगा तो आपको अपने हिसाब से जेंडर चुन कर फिर से NEXT बटन दबाना होगा। फिर आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएट करना है तथा फिर आपको NEXT पर क्लिक करना होगा।

9. अब आपको Finish Sign Up पर क्लिक करना है और अब आपका आधा काम हो चुका है।singing up

10. अब आपको OTP डालने के लिए बोला जायेगा। इसलिए आपको फिर से उसी temp-mail.org की वेबसाइट पर जाकर नीचे स्क्रॉल करना है तथा वहां पर आपको एक Email Box मिलेगा जिसमें फेसबुक की तरफ से एक ईमेल होगा। अब आपको उसपर क्लिक करना है।

11. यहां पर आपको OTP मिल जाएगा ओर यह ओटीपी आपको फेसबुक पर डालकर वेरीफाई कर लेना है।enter otp

इस तरह से आप फेसबुक पर बिना किसी मोबाइल नंबर या अपना ईमेल एड्रेस यूज किए फेसबुक अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े;

Previous articleअपना फ़ेसबुक अकाउंट हैक होने से कैसे बचाये?
Next articleWiFi का पासवर्ड कैसे पता करे? (4 आसान तरीके)

10 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here