Twitter (X) पर Account Verify कैसे करे? (नया तरीक़ा)

17

जब से ट्विटर को एलोन मस्क ने खरीदा है, तभी से Twitter पर ब्लू टिक पैसों में मिलने लगा है। आजके इस आर्टिकल में twitter अकाउंट वेरीफाई करने और ब्लू टिक लगाने की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।

अगर आप पैसे देकर इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लगाना चाहते हो तो Instagram पर Account Verify कैसे करे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

Twitter (X) पर अपना Account Verify कैसे करे? और ब्लू टिक कैसे लगाये?

अगर आपको Twitter Account में Blue Tick लगाना है या अकाउंट वेरीफाई करना है तो आपको इसका Subscription लेना पड़ेगा। इसमें आपको ब्लू टिक के साथ-साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे। जैसे आप ट्विटर पर HD क्वालिटी के लम्बे वीडियो भी पब्लिश कर पायंगे। ट्वीट करने के बाद आप 30 मिनट में 5 बार एडिट कर पायंगे।

इसके अलावा और भी काफी सारे फीचर्स आपको इस सब्सक्रिप्शन के साथ दिए जायँगे। तो चलिए अब हम आपको बताते है की ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन कैसे लेना है? इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-

Step 1 – सबसे पहेले आपको ट्विटर (X) ऐप को ओपन करके अपने टि्वटर अकाउंट को लॉग इन कर लेना है। और फिर ऊपर दिए गए प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है।

Step 2 – अब यहाँ पर आपको Premium वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3 – अब आपको ट्विटर प्रीमियम के 3 प्लान्स दीखिंगे, आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से कोई भी एक प्लान चुन सकते हैं।

Step 4 – किसी भी एक प्लान पर क्लिक करके आपको नीचे पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको पेमेंट करने के लिए पेमेंट मेथड दिखाई देंगे। यहाँ आपको क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड, पेटीएम वॉलेट, यूपीआई आदि का ऑप्शन दिखाई देगा। आप यहां किसी भी पेमेंट मेथड का उपयोग करके सब्सक्रिप्शन लेने के लिए पेमेंट कर सकते हैं।

टि्वटर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट (ID Proof) अपलोड करने होंगे उसके बाद ट्विटर की टीम आपके अकाउंट को चेक करेगी फिर आपके टि्वटर अकाउंट में ब्लू टिक आ जाएगा। और आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।

यह भी पढ़ें; इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करें?

Previous articleकंप्यूटर या लैपटॉप में पीडीएफ़ फाइल कैसे बनाए?
Next articleखराब मेमोरी कार्ड कैसे ठीक करे? 2 धांसू तरीके [101% Repair]

17 COMMENTS

  1. Vry nice and useful article
    Ese hi achi achi information dete rhe hme bhut help milti h aapki information k jariye.
    Thanku vry much

  2. मेरे पास ये सब कुछ है ईमेल, वेवसाईट, फोन नंबर सबकुछ एक नम्बर है।फिर भी मेरे ट्विटर अकाउंट पर एकाउंट वेरीफाई कराने वाले विकल्प नहीं है।
    @AnwarKhan6233

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here