अगर आपका मोबाइल फ़ोन slow चलता है, हैंग करता है और आप उसको ठीक करना चाहते हो या फिर आप उसमें नए features ऐड करना चाहते हो! तो आपको अपने मोबाइल फ़ोन को अपडेट कर लेना चाहिए। आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल को उसकी Setting > System Update में जाकर आसानी से Update कर सकते हैं।
आइये थोड़ा डिटेल में समझ लेते हैं की किसी भी एंड्राइड या आईफ़ोन को अपडेट कैसे करते हैं?
एंड्राइड मोबाइल अपडेट कैसे करे?
1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फ़ोन की Setting में जाए।
2. अब Software Update पर क्लिक करे।
नोट: अगर आपके फोन में सामने ही Update का ऑप्शन नहीं मिलता तो आप Setting में सर्च बॉक्स पर क्लिक करें। फिर यहां System Update सर्च करें।
3. फिर इसके बाद आपको Checking For Update.. की लोडिंग दिखाई देगी।
4. अब आपके एंड्रॉयड फोन के लिए जो भी Software Update आया होगा वो show हो जाएगा।
5. अब फिर इसके बाद आपको Download & Install पर क्लिक करके आप अपने android mobile phone में आसानी से software update कर सकते हो।
6. जैसे ही आपके फोन में सॉफ्टवेयर पूर्ण रूप से डाउनलोड हो जाएगा उसके बाद आपको Update Now या फिर Reboot नाम का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है और आपका फोन रिबूट होना शुरू हो जाएगा।
Reboot होने में थोड़ा समय लग सकता है और उसके बाद आपके फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट पूर्ण रूप से इंस्टॉल हो चुका है।
iPhone अपडेट कैसे करे?
1. सबसे पहले अपने iphone की settings में जाए।
2. Setting में जाने के बाद General में जाए। अब Software Update पर click करे।
3. फिर आपके आईफोन के लिए जो भी सॉफ्टवेयर अपडेट अवेलेबल होगा, वो show हो जाएगा।
4. अब Download & Install पर क्लिक करके आप अपने आईफ़ोन में आसानी से Software Update कर सकते हो।
मोबाइल अपडेट करने के फ़ायदे;
- अगर आपका मोबाइल फ़ोन काफ़ी हैंग करता है, तो अपडेट के बाद उसमें यह समस्या ठीक हो सकती है।
- अगर आपका फ़ोन काफ़ी slow चलता है, तो अपडेट के बाद यह समय भी ठीक हो सकती है।
- सॉफ्टवेयर अपडेट से आपके फ़ोन में जो भी Bugs होते हैं वो सब Fix हो जाते है।
- सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आपके फ़ोन में नए Features ऐड हो जाते हैं।
- Software Update के बाद आपके मोबाइल फ़ोन की Battery Performance भी बड़ जाती है।
- आपके फ़ोन में जितने भी Security Issues है वो सब अपडेट के बाद खत्म हो जायेंगे।
यह भी पढ़ें;
bhatreen post sir.
thanks & keep visit.
plz plz plz plz help me i have a oppo phone my phone is root i can’t upade my software
custom rom install kr sakte ho.
Mera wifi sign in mag raha hai. Router ke page sign in karne ke baad bhi sign in problem fix nahi ho raha hai aur wifi chal nahi raha hai
Sir, please help me
Phone kafi jyada Lake ho raha hai