किसी भी मेमोरी कार्ड का पासवर्ड कैसे तोड़ें?

0

अगर आप अपने memory card, sd card (chip) में password लगाकर भूल गये हो, या फिर आपके पास कोई password protected memory card है, और आप उसका password crack करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको 2 तरीक़े बताऊँगा किसी भी मेमोरी कार्ड को अनलॉक करने के। आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से ही आसानी से किसी भी मेमोरी कार्ड का लॉक तोड़ सकते हो! आइये जानते हैं कैसे?

मोबाइल से मेमोरी कार्ड का पासवर्ड कैसे तोड़ें?

Step1: सबसे पहेले आपको अपने Android smartphone में ES File Explorer Pro app को download करके install करना है।

Download ES File Explorer/Manager PRO

Step2: ES File Explorer Pro को download & install करने के बाद अपने फ़ोन को switch off कर दे, और locked memory card insert करके अपना फ़ोन on करे।

Step3: ES File Explorer Pro को open करके ऊपर right side में Sdcard पर click करे।

Step4: Sdcard पर click करने के बाद अब / Device पर click करे।

Step5: अब आपको Root Folder show हो जायिंगे, अब आपको mmcstore search करना है।

Step6: अब आपके सामने file show होगी, जिसको ES Note Editor से open करे.

Step7: अब आपको us file में आपके Memory card का password मिल जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने android mobile phone से ही किसी भी locked memory card को unlock कर सकते हो।

अब अगर आपको इस method में कोई problem आ रही है, तो आप नीचे बताए गये दूसरे तरीक़े को इस्तेमाल कर सकते हो, लेकिन उसके लिए आपके पास एक computer, laptop होना चाइए।

कंप्यूटर से मेमोरी कार्ड का लॉक कैसे तोड़ें?

Step1: सबसे पहेले अपने Locked Memory card को Card Reader में लगाकर उसको अपने computer, laptop से connect करे।

Step2: अब अपने computer में Command Prompt को open करे. (press win + r & type cmd)

Step3: अब नीचे दी गयी commands को एक एक करके type करे;

diskpart

list disk

select disk 1 [esme aapko apne locked memory card ko select karna hai]

clean

Step4:  ऊपर बतायी गयी commands को ठीक से enter करे। आप नीचे दिए गये image में देखकर cmd enter कर सकते हो।

अब आपका Locked Memory card Unlock & Format हो जाएगा।

यह भी पढ़ें;

Previous article[NEW*] VI Free Data Code 2024 (101% Working & Tested)
Next articleटॉप 10 मूवी डाउनलोड करने की वेबसाइट (101% FREE)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here