PUBG का बाप कौन है? (PUBG Ka Baap Kaun Hai)

0

दोस्तों पिछले कुछ सालों में गेमिंग इंडस्ट्री Boom पर है, लगातार कंपनियां नए नए गेम्स, मार्केट में लॉन्च कर रही है और काफी तगड़ी कमाई भी कर रही है और जब बात होती है पॉपुलर गेम्स की तो इसमें PUBG का नाम Top पर आता है।

अब सवाल है कि मार्केट में क्या कोई ऐसा गेम भी है जो पब्जी को टक्कर देता है? जी हां बिल्कुल है और आज हम आपको PUBG का बाप कौन है? साथ में इस ऐप को किसने बनाया है? और इससे बेहतर गेम कौन सा है ये भी बताएंगे।

PUBG का बाप कौन है?

दोस्तों चाहे ग्राफिक्स हो या पॉपुलैरिटी आज हर मामले में मार्केट में पब्जी का बाप फ्री फायर नजर आता है। क्योंकि इसके यूजर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

जैसा कि आप जानते होंगे कुछ समय पहले भारत तथा कई देशों में PUBG को बैन कर दिया गया था जिसके बाद वे लोग जो पब्जी खेलते थे वह तेजी से फ्री फायर की तरफ आ गए थे। आज फ्री फायर गेम को न सिर्फ खेलने वाले बल्कि इस गेम के व्यूअर्स भी काफी ज्यादा हैं। इसलिए इस गेम में नए नए अपडेट आते रहते हैं, कई सारे लोग इस गेम को खेल कर टाइम पास कर रहे हैं।

इसलिए हम कह सकते हैं कि पब्जी का बाप फ्री फायर है। अब सवाल आता है अगर हम ऐसा कह रहे हैं तो आखिर किस बेस पर ऐसा कह रहे हैं? यह समझने के लिए चलिए देखते हैं।

फ्री फायर पब्जी का बाप क्यों है?

नीचे हमने कुछ ऐसे फैक्टर्स बताए हैं जिनके आधार पर आपको यह पता लगाने में आसानी होगी कि क्यों यह एप PUBG से भी एक कदम आगे है।

  • फ़्री फायर गेम का साइज PUBG के मुक़ाबले काफ़ी कम है।
  • PUBG की तुलना में फ्री फायर की स्पीड भी ज़्यादा है एवं कम रैम वाले मोबाइल में भी अच्छे से चल जाता है।
  • फ्री फायर गेम में आपको 5 एक्टिव मैप दिखाई देते हैं जो की PUBG की तुलना में काफ़ी बहतर हैं।
  • PUBG की तुलना में फ्री फायर गेम को ज़्यादा डाउनलोड किया गया है।
  • फ्री फायर के ग्राफिक्स पब्जी की तुलना में low क्वालिटी के मानी जाते हैं।
  • फ्री फायर में आपको MP5, PRGS50, जैसी बंदूकों का कलेक्शन देखने को मिल जाता है।

पब्जी के पिता कौन हैं? पब्जी का मालिक कौन है?

साल 2018 में लांच की गई इस गेम को ब्रेंडन ग्रीन नामक वीडियो गेम डेवलपर द्वारा डिजाइन किया गया था। इस एप्लीकेशन को शुरुआत में एंड्रॉयड और आईओएस के लिए crafton नामक कंपनी द्वारा लांच किया गया था।

बता दें इस गेम को एक जापानी फिल्म बैटल रॉयल से प्रेरित होकर मनाया गया था यह फिल्म 2000 में रिलीज की गई थी। लेकिन लंबे समय की तैयारी के बाद फाइनली इस गेम को मार्केट में रिलीज किया गया था।

हालांकि शुरू में इस गेम को स्टीम के माध्यम से विंडोज यूजर्स के लिए बेटा वर्जन में रिलीज किया गया था लेकिन दिसंबर 2017 में विंडोज जैसे कई सारे प्लेटफार्म के लिए इसे लांच कर दिया गया।

पब्जी और फ्री फायर में क्या अंतर है?

पब्जी और फ्री फायर दोनों ही बैटल रॉयल गेम हैं लेकिन दोनों के बीच ग्राफिक्स, ड्यूरेशन, डाउनलोड्स और फीचर्स का अंतर है।

हालांकि इन दोनों ही गेम्स के बीच सबसे बड़ा अंतर है एप के साइज का, अगर आपके पास अच्छी रैम और प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है तो फ्री फायर आपके लिए एक बेस्ट गेम है जिसे आप ट्राई कर सकते हैं जबकि हाई एंड डिवाइसेज के लिए पब्जी अच्छा है।

पब्जी से भी अच्छा गेम कौन सा है?

बाजार में मात्र फ्री फायर एकमात्र गेमिंग ऐप है जिसमें पबजी की तरह ही आप दुश्मनों से लड़ सकते हैं और मैदान में मुकाबला करते हुए अंत तक बचे रह सकते हैं। हालांकि पब्जी की तुलना में फ्री फायर के ग्राफिक्स साउंड क्वालिटी थोड़ा सा low है।

लेकिन इसके ग्राफिक्स, मोशन सब कुछ इसको पब्जी के टक्कर का बनाते है इसलिए मार्केट में इस समय क्योंकि पब्जी बैन हो चुका है तो एकमात्र फ्री फायर अच्छा गेम है।

सब गेम का बाप कौन है?

पूरी दुनिया में कॉल ऑफ ड्यूटी को सभी सर्वाइवल गेम्स का बाप माना जाता है क्योंकि आज भी बिना विवाद के यह गेम पूरी दुनिया में खेला जा रहा है। इस स्कीम के ग्राफिक्स और फीचर्स लोगों को इसका दीवाना बनाते हैं। मोबाइल ही नहीं आप इसको पीसी आईओएस जैसे अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleऑनलाइन गेम कैसे खेलें मोबाइल से (फ्री में)
Next articleफिशिंग क्या है? कैसे पहचाने और कैसे बचे? (Phishing Meaning in Hindi)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here