जीमेल अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये (6 टिप्स)

0

अगर आप अपने gmail id की security को लेकर काफी serious हो, और आप चाहते हो की आपका जीमेल अकाउंट हैक ना हो, तो पोस्ट में हम जीमेल अकाउंट को सिक्योर रखने के और उसको हैक होने से बचाने के कुछ टिप्स आपके साथ शेयर करिंगें।

आज के समय में लगभग हर कोई इंटरनेट यूजर और एक स्मार्टफ़ोन यूजर gmail account को use करता है. लेकिन अगर हम बात करें security की तो ज्यादातर लोग अपने gmail account की security पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है।

क्या आपको पता है की अगर आपका gmail account hack हो जाता है, तो Hacker आपकी काफी personal information को access करके उसको expose कर सकता है, और वो आपके android phone को lock or data erase भी कर सकता है।

जीमेल अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये?

#1 हमेशा 2 Step Verification का इस्तेमाल करें

दोस्तों अगर आप अपने gmail account को hack होने से बचाना चाहते हो तो आपको इस 2 step verification को जरूर use करना चाइये। इसका फायदा यह है की अगर कोई आपके gmail account का password hack भी कर लेता है, तो भी वो आपके gmail account को login नहीं कर पायेगा, क्युकी login करने के लिए आपके phone number पर एक OTP आएगा, उसको enter करने के बाद ही आप अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन कर सकोगे।

अगर आप नहीं जानते की gmail account में 2 step verification को enable कैसे करते है, तो नीचे बताये गए steps को follow करे.

  • सबसे पहले आपको अपने gmail account में login करना है.
  • फिर https://myaccount.google.com/ में जाकर Sign in & security section में जाना है.
  • अब आपको 2 step verification का option मिल जायेगा, उसमे जाये और Get started पर क्लिक करे.
  • then अपना password enter करे, और फिर अपना फ़ोन नंबर डाले।
  • then OTP के लिए message or phone call में से कोई एक option choose करे.
  • अब अपना phone number confirm करे. then you are done!

#2 हमेशा Strong Password बनाये

ज्यादातर लोग अपने social media account का password बहुत ही आसान रखते है, और बहुत से लोग तो gmail account का password अपना phone number ही रख लेते है. guys अगर आप भी ऐसा करते हो तो आज ही अपने all social media accounts के password change कर दीजिये। और कोई stronge password set कर लीजिये।

अगर आप एक simple password use करते हो तो हो सकता है की हैकर आपके पासवर्ड को 5 – 10 minute में ही crack कर ले, लेकिन अगर आप एक strong password use करते हो तो bruteforce से उसको crack होने में 5 – 10 years तक लग सकते है.

Simple Password Example: 121212, 000000, 999999

Strong Password Example: 6$0GDn!8l5D@E9x4g

अगर आप इस तरह के strong password use करते हो तो bruteforce attack से इसको हैक करना बहुत ही मुश्किल है strong password generate करने के लिए आप strongpasswordgenerator.com or passwordsgenerator.net sites का use कर सकते हो.

#3 Unknown Mails से बचें

क्या आप जानते हो की Phishing क्या होता है? और Phishing page बनाकर हैकर कैसे आपके gmail accounts को हैक कर सकता है.

दोस्तों अगर आप अपने gmail account के साथ साथ अपने Device को भी safe रखना चाहते हो तो, तो कभी भी किसी भी unknown spam mail को open ना करे, और अगर आप open कर भी लेते है तो उसमे आये हुए link पर जाकर कभी भी किसी भी account को login ना करे, और ना ही उस mail में आये हुए unknown attachment को download करे.

#4 Recovery Options का इस्तेमाल करें

अगर आपका Gmail Account hack हो जाता है, तो Recovery options की help से ही आप उसको बापस recover कर सकते है, इसलिए अपने gmail account में recovery email or phone number को हमेशा add रखे.

Add करने के लिए नीचे बताये गए steps को follow करे;

  • सबसे पहले आपको अपने gmail account में login करना है.
  • फिर https://myaccount.google.com/ में जाकर Sign in & security section में जाना है..
  • अब आपको यहां Account Recovery options मिल जायेगा।
  • यहां पर आपको अपना एक recover phone number or email add कर देना है.

#5 अपने जीमेल अकाउंट में दी हुई Permissions को चेक करें

क्या आपको पता है, की आपने कितने third party apps or websites को अपने gmail account का access दिया हुआ है. यह आपके gmail account का personal data access कर सकते है.

जानने के लिए https://myaccount.google.com/permissions पर जाये और all unknown apps or sites को Remove कर दे.

#6 Always Sign out

बहुत से लोगो की आदत होती है, अपने social media account को जगह जगह login करने की, अगर आपकी भी ऐसी habit है. तो उसको बदल दे, और अपने all social media accounts को यूही कहि पे भी login ना करे, और अगर करते भी हो तो logout करना ना भूले.

अगर आपको ध्यान नहीं है, की अपने अपने gmail account को कहा कहा पर login किया हुआ है, तो simple अपने gmail account का password change कर दे।

यह भी पढ़ें;

Previous articleजिओ में फ्री डाटा कैसे पाएं? (5GB, 10GB, 20GB)
Next articleमोबाइल में Live TV कैसे देखें? (101% FREE)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here