मोबाइल से फोटो, QR कोड या कोई भी डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करें?

0

आप सब जानते ही होगे की आज कल Digital Signature का ज़माना आ चुका है। हम जब भी ऑनलाइन Form Fill करते है! तो उसमें भी आपको अपना फोटो, Signature और Thumb को स्कैन करके upload करने को कहा जाता है।

अपने स्मार्टफोन से Photo, Signature या कोई भी Document Scan करना कोई मुश्किल काम नही है। आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की कैसे आप एक छोटा सा ऐप डाउनलोड करके आसानी से अपने किसी भी smartphone से अपना फोटो, QR कोड या कोई भी डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हो।

मोबाइल से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करें?

1. पहले आपको अपने फ़ोन में Document Scanner को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।

2. अब App को open करे और और भाषा का चुनाव करें। फिर उसके बाद ऐड दिखाई देगी उसको कट करें।

3. अब आपसे यह एप परमिशन मांगेगी तो आप सभी परमिशन एलाऊ करें।

4. इसके बाद अब कैमरा ओपन होगा तो आपको उस डॉक्यूमेंट को फोन के आगे रखना है जोकि Scan करना है उसके बाद Camera क्लिक आइकन टैप करें।

5. इसके बाद अब आपका डॉक्यूमेंट Scan हो जाएगा।अब आप इसे क्रॉप तथा एडिट भी कर पाओगे। इसके बाद Next पर क्लिक करें।

6. अब बाद में यहां Save Photo पर क्लिक करें। इसके बाद ऐड दिखेगा और आपकी गैलरी में वह डॉक्यूमेंट सेव हो जाएगा।

मोबाइल से फोटो स्कैन कैसे करें?

1. सबसे पहले Oken Scanner नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।

नोट: ऐप ओपन करने के बाद आपको Camera, Gallery तथा Storage जैसी Permission एलाऊ करनी है।

2. अब Oken Scanner ऐप को ओपन करे और Camera के आइकन पर क्लिक करके अपना Photo Signature फ़ोन के camera के आगे रखे।

3. अब Oken Scanner ऐप के द्वारा आपके document को scan किया जाएगा। अब Right Icon पर क्लिक करें और Document को सेव करें।

4. अगर आप Scanned Photo को शेयर करना चाहते हैं तो Share पर क्लिक करें।

मोबाइल से QR कोड स्कैन कैसे करें?

1. सबसे पहले आपको QR & Barcode Scanner नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा।

2. जैसे ही आप इसे ओपन करोगे यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगा आपको allow पर क्लिक करके उसे allow कर देना है।

3. अब जैसे ही आप Allow पर क्लिक करोगे उसके बाद आपका कैमरा खुल जाएगा। अब आपको वह QR Code जिसे आप Scan करना चाहते हैं कैमरा के आगे कर देना है।

4. अगर आपने वह QR Code फोटो रूप में गैलरी के सेव किया है तो उसके लिए आपको Gallery के बटन पर क्लिक करना होगा और वहां से उसे सेलेक्ट करें।

5. अब आपके सामने थोड़ी लोडिंग होगी और आपका QR Code Scan हो जाएगा।

नोट: अधिकतर स्मार्ट फोन में क्यूआर कोड स्कैनर वाली एप्लीकेशन पहले से प्रीइंस्टॉल्ड आती है। लेकिन अगर किसी के स्मार्टफोन में वह एप्लीकेशन नहीं हो तो ऊपर दिए गए तरीके से ही क्यूआर कोड को स्कैन करें।

iPhone से Photo या Document स्कैन कैसे करे?

1. सबसे पहले अपने एप्पल iPhone में Notes ऐप को open करे। फिर Pencil Icon पर क्लिक करे।

2. अब आपके सामने Scan Document तथा अन्य ऑप्शन आयेंगे। यहां पर आपको Scan Document चुन लेना है।

3. अब आप से कैमरा खोलने के लिए बोला जायेगा तो आपको कैमरा ओपन कर देना है।

4. अब आपको आईफोन में कैमरा होगा। अब अपना Photo Signature या कोई भी Document अपने फ़ोन के कैमरा के आगे रखे। फिर आपका iPhone ऑटोमेटिक आपके डॉक्यूमेंट को स्कैन कर लेगा।

5.अब आप उस डॉक्यूमेंट को आसानी से कही पर भी Share & Use कर सकते हो।

तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी फ़ोन में फोटो, QR कोड या कोई भी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleस्क्रीनशॉट कैसे लेते है किसी भी मोबाइल फोन में
Next articleजिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक कैसे करें? (1 क्लिक में)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here