फोटो से इंस्टाग्राम आईडी कैसे निकाले? (किसी की भी)

0

आप सिर्फ़ फोटो से किसी की भी इंस्टाग्राम आईडी निकाल सकते हो। अगर आपके पास किसी व्यक्ति की कोई सेल्फी है या फिर कोई भी फोटो है जिसमे उसका चहरा साफ़ दिखाई दे रहा है तो उस फोटो की मदद से आप आसानी से उसका इंस्टाग्राम अकाउंट या फिर कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट पता कर सकते हो।

आजकल टेक्नोलॉजी काफ़ी एडवांस हो चुकी है और AI का जमाना आ गया है, अब काफ़ी सारे ऐसे Image Reverse Tool मौजूद हैं जो फोटो से इंसान की पहचान कर सकते हैं। इस पोस्ट में मैंने वो सभी मेथड बताए हैं जिनसे आप सिर्फ़ फोटो से किसी की भी इंस्टाग्राम आईडी निकाल पाओगे।

फोटो से इंस्टाग्राम आईडी कैसे निकाले? (गूगल की मदद से)

1. सबसे पहले Google Image Search टूल की वेबसाइट पर जाना है।

2. अब इसके बाद Camera आइकॉन पर टैप करें। फिर गैलरी से उस फोटो को चुनें जिसकी इंस्टाग्राम आईडी निकालनी है।

3. अब इसके बाद जैसे ही सर्च हो जाए फिर स्क्रॉल करें। अब यहां राइट साइड में दिए “Related Search” पर टैप करें। अब इसके बाद फिर से स्क्रॉल करें। आपको सामने ही इंस्टाग्राम का ऑफिशियल लिंक जायेगा।

4. इसपर क्लिक करते ही आप उस फोटो वाले व्यक्ति की Instagram ID पर Redirect हो जाओगे। फिर आप उसे Follow बटन से उसे फॉलो भी कर सकते हैं।

इस तरह से बहुत ही आसानी से आप गूगल की मदद से सिर्फ़ फोटो से किसी की भी इंस्टाग्राम आईडी निकाल सकते हो। लेकिन अगर किसी भी वजह से यह तरीक़ा काम नहीं करता है तो आप नीचे बताए हुए वाकी तरीकों को फॉलो कर सकते हो।

बिंग इमेज सर्च टूल से फोटो से इंस्टाग्राम आईडी कैसे निकालें?

1. सबसे पहले Bing Image सर्च टूल की वेबसाइट पर जाएं।

2. अब इसके बाद Camera आइकॉन पर टैप करें। फिर Gallery पर क्लिक करें।

3. अब गैलरी से उस इमेज को सेलेक्ट करें जिसकी इंस्टाग्राम आईडी निकालनी है। अब थोड़ी ही देर में आपको उस फोटो से संबंधित नाम तथा उसकी Instagram ID मिल जायेगी।

यहां इंस्टाग्राम आइकॉन पर क्लिक करके आप डायरेक्ट उसकी इंस्टाग्राम Profile पर Redirect हो जाओगे।

Tineye वेबसाइट की मदद से फोटो से इंस्टाग्राम आईडी कैसे पता करें?

1. सबसे पहले Tineye नामक वेबसाइट पर जाएं।

2. अब इसके बाद Upload पर क्लिक करें। फिर गैलरी से उस इमेज पर क्लिक करें जिसकी आईडी को पता करना चाहते हैं।

3. अब थोड़ी लोडिंग होगी और आपको कुछ Result दिखाई देंगे। जहां पर आपको उस फोटो से संबंधित व्यक्ति का नाम मिल जाएगा।

4. अब इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करने के बाद Search Box पर टैप करें। फिर यहां उसी नाम को सर्च करें तथा उस आईडी पर जाएं।

नोट: यहां पर सेम नाम से ढेर सारे इंस्टाग्राम अकाउंट आपको दिखेंगे। लेकिन ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के आगे नीले रंग का टिक होगा।

5. अब फिर आप यहां से उस आईडी को Follow इत्यादि कर पाओगे।

इस तरीक़े से आप फेमस लोगो की इंस्टाग्राम प्रोफाइल बहुत ही आसानी से निकाल सकते। आप जिस व्यक्ति की प्रोफाइल पता करना चाहते हो वो अगर फेमस नहीं है तो आप अन्य मेथड्स को फॉलो कर सकते हो।

Facecheck वेबसाइट से फोटो से इंस्टाग्राम आईडी कैसे निकाले?

1. सबसे पहले आप Facecheck नामक वेबसाइट पर जाएं।

2. अब इसके बाद Browse पर क्लिक करें। फिर गैलरी से उस फोटो को चुनें, जिसकी आईडी पता करनी है।

3. फिर इसके बाद Search internet By Face पर टैप करें। फिर अब Agree & Search पर क्लिक करें।

4. अब थोड़ी लोडिंग होगी। इसके बाद अब किसी भी एक Photo पर टैप करें। अब यहां से Credit Buy करें तथा इस तरह से आप इंस्टाग्राम आईडी निकाल पाओगे।

यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनकी मदद से आप फोटो से किसी की भी इंस्टाग्राम आईडी पता कर सकते हो। लेकिन कोई 100% गारंटी नहीं होती है की फोटो से आपको आईडी मिल ही जाए।

जिस व्यक्ति की आप आईडी तलाश रहे हो अगर वो बिल्कुल अननोन है और सर्च इंजन पर उसका कोई भी फोटो इंडेक्स नहीं है या फिर उसने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट प्राइवेट कर रखा है तो फिर फोटो से उसकी आईडी निकालना मुश्किल हो सकता है। इसलिए आपको एक एक करके सभी तरीकों को फॉलो करना है। 

यह भी पढ़ें:

Previous articleदूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें? (अपने मोबाइल में)
Next articleजीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) डाउनलोड कैसे करें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here