फोटो से फेसबुक आईडी कैसे निकाले? (किसी की भी)

0

अगर आपके पास किसी का फोटो है और उस फोटो से आप उसका फेसबुक आईडी पता करना चाहते हो तो यह बिलकुल संभव है। इस पोस्ट में मैंने 2 आसान तरीक़े बताए हैं जिससे आप यह बिल्कुल फ्री में और आसानी से कर पाओगे।

केवल एक फोटो के जरिए किसी भी व्यक्ति की फेसबुक आईडी निकालने के लिए आपको सिर्फ गूगल लेंस की आवश्यकता है। आप google.com वेबसाइट के ऊपर जाकर गूगल लेंस के जरिये आसानी से यह कार्य कर सकते हैं। आईए जानते हैं की सिर्फ़ फोटो से किसी की भी फेसबुक आईडी कैसे पता करें?

फोटो से किसी की भी फेसबुक आईडी कैसे निकाले?

1: इसके लिए आप सबसे पहले google.com वेबसाइट के ऊपर जाएं।

2: इसके बाद ऊपर दिख रहे इमेज ऑप्शन को सेलेक्ट करके फोटो में दिखाए गए आइकॉन (Google Lens) के ऊपर क्लिक करें।

3: अब जिस व्यक्ति की फेसबुक आईडी का पता करना चाहते हैं उसके फोटो को सेलेक्ट करें। अब आपकी स्क्रीन पर कुछ रिजल्ट देखने को मिलेंगे। यहां पर आप उस व्यक्ति का नाम देख सकते हैं।

4: कभी-कभी आपको इन्हीं रिजल्ट में व्यक्ति की फेसबुक आईडी मिल जाती है। यदि ऐसा नहीं है तो व्यक्ति के नाम के ऊपर क्लिक करें।

5: इसके बाद आप गूगल द्वारा दिखाए गए रिजल्ट में प्रोफाइल सेक्शन में फेसबुक के ऊपर क्लिक करें।

इस तरह से आप उस व्यक्ति की फेसबुक आईडी को निकाल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें; नंबर से फेसबुक आईडी कैसे निकालें?

Tineye के द्वारा फोटो से फेसबुक आईडी कैसे पता करें?

1: सबसे पहले tineye.com वेबसाइट के ऊपर जाएं। इसके बाद फोटो को सिलेक्ट करने के लिए अपलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।

2: अब Files या अपने मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज को सेलेक्ट करें। अब जिस फोटो के द्वारा फेसबुक आईडी का पता करना चाहते हैं, उस फोटो को सेलेक्ट करें।

3: फोटो अपलोड हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन के ऊपर फोटो से रिलेटेड रिजल्ट आ जाएंगे। कई बार इन्हीं रिजल्ट में आपको उस व्यक्ति की फेसबुक आईडी का यूआरएल मिल जाता है।

4: यदि ऐसा नहीं है तो इन रिजल्ट में से व्यक्ति का नाम पता करके आप फेसबुक एप्लीकेशन के ऊपर जाकर उसकी आईडी का पता कर सकते हैं।

5: इसके लिए व्यक्ति का नाम नोट करके फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करें।

6: अब ऊपर दिख रहे सर्च आईकॉन के ऊपर क्लिक करके सर्च बार में उस व्यक्ति का नाम एंटर करें। अब सबसे ऊपर वाले रिजल्ट के ऊपर क्लिक करें।

7: इसके बाद आपको इस नाम से जुड़े हुए अकाउंट्स तथा वीडियो देखने को मिलेंगी। यहां पर सबसे ऊपर दिख रहे अकाउंट के ऊपर क्लिक करें।

8: ऐसा करने से आप उसे व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट के ऊपर पहुंच जाएंगे।

आप चाहे तो इसी तरह उस व्यक्ति के अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्स का भी पता कर सकते हैं। 

इस तरह आसानी से आप सिर्फ़ फोटो से किसी की भी फेसबुक आईडी का पता कर सकते हो। लेकिन अगर सामने वाला व्यक्ति बिल्कुल भी फेमस नहीं है और इनरनेट पर उसके ज़्यादा फोटोस अपलोडेड नहीं है या फिर उसने अपना अकाउंट प्राइवेट कर रखा है तो ऐसे में फोटो से उसकी फेसबुक आईडी ढूंडना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

इन स्टेप्स अगर आपको कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleदूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें? (अपने मोबाइल में)
Next articleजीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) डाउनलोड कैसे करें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here