मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें ऑनलाइन 1 मिनट में [2024]

0

कई बार हमारा फोन चोरी हो जाता है और हजार बार ढूंढने पर भी नहीं मिलता है। परंतु अगर उसमें आपकी SIM लगी हो और उसका फोन नंबर आपके पास हो तो आप उसकी सहायता से ही उसे खोज सकते हैं। क्योंकि ऐसे कई तरीक़े हैं जोकि मोबाइल नंबर से उसकी वास्तविक लोकेशन को पता करके आपको बताते हैं।

अगर आप आसान शब्दों में समझें तो आप मोबाइल नंबर से ही अपने फोन की Location Track कर सकते हैं। वहीं अगर आपको कोई Unknown Number से बार-बार फोन करके परेशान कर रहा है! ऐसे में आप उस नंबर की भी लोकेशन पता कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें?

अगर आप मोबाइल नंबर से किसी फ़ोन की लोकेशन पता करना चाहते हो तो उसके लिए गूगल फाइंड माय डिवाइस की मदद ले सकते हो। लेकिन उस फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए और आपको उस फ़ोन में लॉगिन जीमेल आईडी का पासवर्ड पता होना चाहिए। फिर आप उस फ़ोन की रियल लोकेशन पता कर पाओगे।

1. सबसे पहले Google Find My Device की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2. अब यहां पर वो जीमेल आईडी डालें जो उस फ़ोन में लॉगिन है जिसकी लोकेशन आपको जाननी है और फिर पासवर्ड डालकर Login हो जाएं।

Sign in

नोट: अगर आपके उस जीमेल आईडी में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है, तो आप मोबाइल नंबर डालकर भी लॉगिन कर सकते हो।

3. अब थोड़ी देर Wait करें। गूगल की यह ऐप आपने फोन नंबर को ट्रैक करेगी और आपको Location दिखाएगी की आपका फोन इस वक्त कहां पर है। आप Google Map के माध्यम से आसानी से अपने फोन की Live Location देख पाओगे।

Location

4. अब आप Play Sound पर क्लिक करके उस फोन की Ring को इस ऐप के माध्यम से ऑन कर सकते हैं। इस प्रकार आप उस फोन को आसानी से ढूंढ पाओगे।

Play sound

आप चाहो तो Secure Device पर क्लिक करके अपने फ़ोन को लॉक भी कर सकते हो। पूरी डिटेल प्रोसेस के लिए आप चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूँढे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

अगर आपके पास जीमेल आईडी का एक्सेस नहीं है तो किसी भी नंबर की लोकेशन पता करने के लिए आप Truecaller की भी मदद ले सकते हो।

Truecaller की मदद से नंबर से लोकेशन कैसे पता करें?

Truecaller की मदद से आप किसी भी नंबर की लोकेशन पता कर सकते हो। लेकिन इस तरीक़े से आपको इग्ज़ैक्ट लोकेशन पता नहीं चलती है।

1. सबसे पहले आप Truecaller की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2. अब Search Phone Number वाले बॉक्स में जिस भी नंबर की Location Track करनी है वो एंटर करें। फिर सर्च आइकन पर क्लिक करें।

Enter phone number

3. अब थोड़ी लोडिंग के बाद आपको Location, एड्रेस, नेम इत्यादि जैसी सभी जानकारी दिख जायेगी।

Details and location

4. अब यहां कर Location पर क्लिक करें और फिर आप Google Map पर Redirect कर दिए जाओगे।

Tap on location

5. इसके बाद Direction पर क्लिक करें और आप आसानी से उस फोन नंबर की लोकेशन पर गूगल मैप की सहायता से पहुंच सकते हैं।

Direction

इस तरह आप आसानी से यह जान सकते हो की वो नंबर कहाँ का है। वाकी इसके अलावा आप किसी भी मोबाइल की लोकेशन जानने के लिए गूगल मैप का सहारा भी ले सकते हो।

Google Map से किसी की भी लोकेशन कैसे पता करें?

अगर आपका कहीं पर फस चुके हैं और मोबाइल नंबर से लोकेशन के माध्यम से मदद बुलाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप Google Map के Location फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर से आप किसी भी मोबाइल की रियल लोकेशन पता कर पाओगे। 

1. सबसे पहले अपने या जिस भी मोबाइल की लोकेशन पता करनी है उसमे गूगल मैप ऐप को ओपन करें। फिर उसके बाद राइट साइड में दिए Profile Icon पर क्लिक करें।

Go to Profile

2. अब इसके बाद Location Sharing पर क्लिक करें। फिर यहां Share Location पर क्लिक करें।

Location sharing

3. अब यहां Real Time Location में आपको “Untill You Turn Off” चुनें। फिर आप जिसे लोकेशन को Email या व्हाट्सएप के माध्यम से भेजना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।

Select location

अगर आप किसी दूसरे के फ़ोन में यह स्टेप्स फॉलो कर रहे हैं तो अपने आप को लोकेशन सेंड करें।

4. फिर यहां पर Share पर क्लिक करें। उसके बाद Send बटन पर टैप करें।

Share

5. अब इसके बाद आप SMS एप्लीकेशन पर Redirect हो जाओगे। उसके बाद इस तरह लाइव लोकेशन भेज दें।

Send

अब इस लिंक से आप उस फ़ोन की रियल लोकेशन को ट्रैक कर सकते हो।

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाली बेस्ट एप्स & वेबसाइट

अगर आप Google Find My Device तथा Truecaller से मोबाइल नंबर की वास्तविक लोकेशन को पता करने में असमर्थ हो जाते हैं! ऐसी स्थिति में आप नीचे दी गई वेबसाइट या एप्लीकेशन को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Caller ID Name & Location
  • Find my phone – Family Locator
  • Mobile Number Location App
  • Findandtrace.com
  • Indiatrace.com
  • Trace.bharatiyamobile.com
  • Mobilenumbertracker.com

संबंधित प्रश्न

मोबाइल की लाइव लोकेशन कैसे देखें?

मोबाइल की लाइव लोकेशन देखने के लिए आप गूगल मैप की मदद ले सकते हो। जिस भी मोबाइल की लाइव लोकेशन देखनी है उसमे गूगल मैप ओपन करके Location Sharing ऑप्शन में जाकर अपने आप को लोकेशन शेयर कर लेनी है, फिर उस लिंक के माध्यम से आप उस फ़ोन की लाइव लोकेशन देख पाओगे।

बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?

बंद या स्विच ऑफ मोबाइल में अगर पहले से कोई थर्ड पार्टी लोकेशन ट्रैकिंग ऐप को इनस्टॉल नहीं किया गया है तो आप उसकी लाइव या रियल लोकेशन पता नहीं कर सकते, लेकिन Google Find My Device जैसे टूल की मदद से उसकी लास्ट लोकेशन पता की जा सकती है।

नंबर से कैसे पता लगाएं कि वह कहां है?

Truecaller या Mobile Number Tracker जैसे टूल्स की मदद से आप नंबर की लोकेशन पता कर सकते हो, लेकिन लाइव या इग्ज़ैक्ट लोकेशन पता नहीं की जा सकती है। उसके लिए आपको Find My Device जैसे टूल्स की मदद लेनी होगी।

गूगल मैप पर किसी का नंबर कैसे ट्रैक करें?

गूगल मैप पर किसी नंबर को सर्च करके उसकी लोकेशन ट्रैक नहीं की जा सकती है। लेकिन गूगल मैप के लोकेशन शेयरिंग फीचर की मदद से आप किसी भी मोबाइल की लाइव लोकेशन को ट्रैक कर सकते हो।

फोन ट्रैक करने वाला ऐप कौन सा है?

फोन ट्रैक करने के लिए कई ऐप्स मौजूद हैं, जिनमे Find My Device (एंड्रॉइड के लिए) और Find My iPhone (iPhone के लिए) यह सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। इन ऐप्स की मदद से आप चोरी हुए फोन की लोकेशन भी पता कर सकते हो और फ़ोन लॉक करने, डेटा डिलीट करने जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं।

व्हाट्सएप से लोकेशन कैसे पता करें?

व्हाट्सएप से लोकेशन पता करने के लिए आप व्हाट्सएप के लाइव लोकेशन फीचर की मदद ले सकते हो। आपको जिसकी भी लोकेशन पता करनी है, उसको व्हाट्सएप पर अपनी लाइव लोकेशन भेजने के लिए बोलना होगा फिर व्हाट्सएप चैट में ही आपको मैप का एक लिंक मिल जाएगा जिसपर क्लिक करके आप उस व्यक्ति की लाइव लोकेशन देख पाओगे।

पुलिस मोबाइल को ट्रैक कैसे करती है?

पुलिस मोबाइल को ट्रैक करने के लिए मोबाइल नेटवर्क और GPS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। जब मोबाइल ऑन होता है और नेटवर्क से जुड़ा होता है, तो उसके सिग्नल नज़दीकी मोबाइल टॉवर से कनेक्ट होते हैं। फिर मोबाइल नेटवर्क कंपनी से मदद लेकर टावर की लोकेशन के हिसाब से मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया जाता है।

क्या हम IMEI नंबर से मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं?

जी हाँ IMEI नंबर से मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है। लेकिन इसमें नेटवर्क प्रोवाइडर जैसे जिओ या एयरटेल की मदद लेनी पड़ती है इसलिए यह काम सिर्फ़ पुलिस ही कर सकती है कोई नार्मल व्यक्ति नहीं।

Previous articleदूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें? (अपने मोबाइल में)
Next articleजीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) डाउनलोड कैसे करें?

1 COMMENT

  1. hi,i'm Brian, i had my friend help me hack my ex's email, facebook, whatsapp,and his phone cause i suspected he was cheating. all he asked for was a his phone number. he's email is ([email protected])..IF u need help tell him Brian referred you to him and he'll help. Am sure his going to help you do it, good luck

  2. sir maine dekha hai ki baaten karte karte 5 mint me move me number kahan hai kaise pata karlete hai koi jugad hoga sir kaise jaise kisi ke ghar ke phon typ karte hain aur number ka loction mil jaata hai tell me

  3. Per sir mera mere number ka exact location dee hai ek ladke me aur no. MRE I’d per nahi hai per mera naam bhi aaya hi air locationbhi mere pass screen short hai bhej due plz tell me kaise ki usne

  4. मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें इसके बारे में आपने यहाँ पर इस आर्टिक्ल के अंदर काफी महत्वपूर्ण और सही सटीक जानकारी शेयर की है। ऐसी जानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत आभार सर।

  5. Thanks a lot. The way you explain about any topic in your article and the way you explain and share information, hardly anyone can explain it. Therefore I like your articles very much.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here