फोन हैक कैसे हटाये? मोबाइल हैक होने पर क्या करे?

0

दोस्तों आजकल लोग इंटरनेट का इस्तेमाल इतना ज्यादा करने लगे हैं की अब इंटरनेट के जरिए crime बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। जहां पहले चोरी, blackmailing जैसी चीजें offline होती थी अब वो सारी चीजें ऑनलाइन हो रही है। अगर आपको लग रहा है की आपके फोन को किसी ने हैक कर लिया हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम जानिंगे की फोन हैक कैसे हटाये? और मोबाइल हैक होने पर क्या करे?

अब लोग अपना ज्यादातर समय मोबाइल में ही बिताते हैं। इसलिए जो क्रिमिनल होते हैं, वो लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए उनके फोन को ही अपना टारगेट बनाते हैं। अगर आपको नहीं पता की आपका फ़ोन हैक है या नहीं तो मोबाइल हैक है या नहीं कैसे पता करे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

फ़ोन से हैक हटाने के आसान तरीक़े

सबसे पहले उस तरीके के बारे में बात करते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा लोगों का फोन हैक होता है! अधिकतर लोगों का फोन किसी खास मकसद की वजह से हैक किया जाता है। जैसे किसी का फेसबुक हैक करना, व्हाट्सएप हैक करना या फिर ये देखना है की शिकार फोन पर किससे बात करता है। 

ऐसे में अगर आपके भी फोन को किसी ने पूरा हैक नहीं किया है बल्कि उसके कुछ areas को हैक किया है। तो आप नीचे बताए गए तरीके से आसानी से अपने फोन को हैक हो जाने के बाद रिकवर कर सकते हैं। 

मोबाइल में इनस्टॉल सारे ऐप्स को चेक करें

जब भी हैकर अपने शिकार के मोबाइल को हैक करने की कोशिश करता है तो वो सबसे पहले victim के फोन में कोई एप्लीकेशन install कर देता है। ये Apps खासतौर पर मोबाइल हैक करने के लिए या फिर यूं समझ लीजिए कि मोबाइल का कंट्रोल अपने हाथ में लेने के लिए इंस्टॉल किए जाते हैं। 

ऐसे में जब आपको पता लगे की आपके फोन को किसी ने hack कर लिया है, तो उस समय अच्छा यही होगा की आप सबसे पहले अपने फोन को लीजिए और शांति से अपना पूरा फोन चेक कीजिए। फोन चेक करते हुए आपको कोई ऐसा एप्लीकेशन या फाइल ढूंढना है, जो आपने डाउनलोड नहीं किया है। 

जब आप इस तरह से ध्यान देकर अपने मोबाइल के एप्लीकेशन को चेक करेंगे तो आपको हैकिंग एप्लीकेशन भी मिल जाएगा। क्योंकि एंड्राइड यूज करने वाले ज्यादातर लोगों को पता होता है कि वो अपने मोबाइल में कौन सा एप्लीकेशन डाउनलोड कर रहे हैं। 

ऐसे में एक बार जब आप को mobile spying application के बारे में पता चल जाए तब आपको उसे तुरंत ही अपने फोन से हटा देना भले ही आपका कितना ही डाटा क्यों ना चोरी हो गया हों‌। 

बेकार के ऐप्स को डिलीट करें

जब हैकर किसी का मोबाइल हैक करते हैं, तो उनका पहला निशाना हमेशा वो एप्लीकेशन होते हैं जो कमजोर या फिर जिनमें कोई खास सिक्योरिटी नहीं होती है। 

ऐसे में अगर आप देखें की आपके फोन में भी बहुत सारे इस तरह के बेकार एप्लीकेशन मौजूद है तो आपको ज्यादा समय बर्बाद किए बिना तुरंत ही ऐसे एप्लीकेशन को uninstall कर देना चाहिए। 

एंटीवायरस इनस्टॉल करें 

अगर आपकी किसी गलती की वजह से अभी आपका फोन हैक हो चुका है, तो आप प्ले स्टोर पर जाकर कोई अच्छा Antivirus एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। 

क्योंकि इस तरह के जो एप्लीकेशन होते हैं, वो hack हुए मोबाइल को रिकवर करने में काफी मदद करते हैं। इतना ही नहीं ये Apps future में भी आप के phone को हैक होने से रोकते हैं। 

Data usage check करें 

अपने कई आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कि जब किसी का फोन हैक हो जाता है, तो उनके फोन में unwanted Apps download होने के वजह से आपके फोन का data usage आसानी से बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। 

ऐसे में अगर आपका फोन हैक हो गया है तो आप अपने मोबाइल से Data usage को check करके पता लगा सकते हैं की कौन सा Hacking App आपके फोन में डाउनलोड किया गया है या फिर किस एप्लीकेशन की मदद से आपके फोन को कंट्रोल किया जा रहा है। 

ऐसा करने से आपके लिए आपके फोन को रिकवर करना आसान हो जाएगा। अपने मोबाइल का data usage check करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कीजिए – 

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की settings में जाना है। और मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करना है।

 mobile networks

स्टेप 2: अब यहाँ पर आपको data usage पर क्लिक करना है। 

data usage

स्टेप 3: अब आपके सामने कुछ इस तरह से आपके मोबाइल का data usage की पूरी जानकारी आ जाएगी। 

data usage की पूरी जानकारी

Data check करने के बाद जब आपको समझ आ जाएगी आपका डाटा कहां खर्च हो रहा है, तो उसके बाद आपको उस एप्लीकेशन को अपने डिवाइस से हटा देना हैं। 

अगर ऊपर बताये गये स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी आपके फ़ोन से हैक नहीं हटता है तो अब आपको नीचे बताये गये एडवांस तरीको को फॉलो करना चाइए।

फोन से हैक कैसे हटाये (Advanced तरीक़े)

मान लीजिए आपका फोन पूरी तरह से hack हो गया है और आपके फोन में आपका कोई कंट्रोल नहीं है। ना तो आप किसी एप्लीकेशन का पासवर्ड चेंज कर पा रहे हैं और ना ही अपने इंफॉर्मेशन को हैकर को चुराने से रोक पा रहे हैं। 

तो ऐसे में आपको अपने फोन का कंट्रोल वापस अपने हाथ में लेने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने पड़ेंगे। हो सकता है की ऐसा करने से आपके फोन को थोड़ा सा नुकसान झेलना पड़े‌! पर इसके बाद आपका फोन बिल्कुल पहले की तरह नया हो जाएगा। 

Phone Reset करके Hacked Phone को रिकवर करें 

जैसा कि मैंने कहा कई बार ऐसा होता है की hacker अपने शिकार का फोन इतनी बुरी तरह से hack कर लेता हैं की victim लाख कोशिश करने के बाद भी अपने फोन को ठीक नहीं कर पाता। क्योंकि उनके फोन में trojan horse, malware जैसे खतरनाक वायरस के साथ अटैक किया जाता है। 

ऐसे में जब victim के पास कोई रास्ता नहीं बचता है, तो मजबूरन उन्हें अपने फोन को factory reset करना पड़ता है। आपके फोन में कितना ही इंपॉर्टेंट data क्यों ना हो, पर अगर आपका फोन किसी ने हैक कर लिया है।‌ तो आप को ना चाहते हुए भी अपना फोन रिसेट करना पड़ेगा। 

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के settings में जाना है। और फिर Additional settings पर क्लिक करना है।

Additional settings

स्टेप 2: उसके बाद आपको Back-up and reset पर क्लिक करना है।

Back-up and reset

स्टेप 3: अब आपको Reset phone पर क्लिक करना है।

Reset phone

स्टेप 4: अब यहाँ पर आपको reset के कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे लेकिन आपको उनमें से Erase All data पर क्लिक करना है। 

Erase All data

ऐसा करने से आपके फोन में मौजूद सारा डाटा उड़ जाएगा और आप का फोन बिल्कुल नया हो जाएगा।

इस तरीके से आप अपने फोन को पहले जैसा तो बना सकते हैं लेकिन इससे आपका सारा डाटा उड़ जाता है। और आपको फिर से अपने सारे के सारे डाटा को manually arrange करना पड़ता है। 

Call diversion को off कर दें 

कई बार लोग अपने फोन में call divert on करते हैं ताकि उन्हें किसी से कॉल पर बातचीत करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। ऐसे में अगर आपने भी अपने फोन में ये फीचर on करके रखा हुआ है तो आप को ऑफ कर देना चाहिए। 

क्योंकि अगर आप के फोन में ये फीचर On रहता है, तो हैकर बड़ी ही आसानी से आपके फोन से आपका कॉल अपने फोन में ट्रांसफर कर सकता है, जिससे आपको काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। इसीलिए इस चीज को avoid करने के लिए आप अपने hacked mobile में इस features को Off कर देना है। 

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

Password reset करें 

जैसे ही आप को पता चलता है की आपके फोन को किसी ने हैक कर लिया है। तो आपको बिना देरी किए जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी अपने फोन के पासवर्ड को चेंज कर देना चाहिए। 

आपको अपने फ़ोन के पासवर्ड के अलावा अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को भी चेंज करना है। इसके साथ साथ आपके जितने भी ऑनलाइन वेबसाइट पर अकाउंट बने हुए है, आपको सबके पासवर्ड बदल देने चाइए। 

अपना मोबाइल को हैक होने से कैसे बचाये?

अगर अब आप नहीं चाहते हैं कि आगे कोई भी आपके फोन को हैक करें, तो आप को नीचे बताई गई बातों को ध्यान में रखना है जैसे – 

  • आपको अपने फोन में हमेशा पासवर्ड लगा कर रखना चाहिए और ज्यादा अपना फोन दूसरों को नहीं देना चाहिए। 
  • अपने मोबाइल को हमेशा अपडेट रखना है।
  • wifi और bluetooth को हर समय चालू करके ना रखें बल्कि आपको इन्हें बंद कर देना चाहिए। 
  • इतना ही नहीं आपको अजनबी लोगों के public wifi network में अपना डिवाइस कनेक्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपका मोबाइल हैक होने का खतरा बढ़ जाता है। 
  • हमेशा सतर्क रहकर भी आप अपने फोन को हैक होने से बचा सकते हैं। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

क्या हैक हो जाने के बाद मोबाइल को रिकवर किया जा सकता है? 

अगर आपका मोबाइल हैक हो गया है, तो आप अपने फोन को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। 

क्या मोबाइल हैक करना आसान होता है? 

हां, मोबाइल हैक करना आसान है अगर आपको मोबाइल हैक करने का तरीका पता है तो।

क्या हम हमारा Phone पुरी तरह से Secure कर सकते है?

जी नहीं, आपका फोन तो पूरी तरह से हैकर से Secure नहीं रह सकता है क्योंकि आजकल टेक्नोलॉजी के आगे बढ़ जाने की वजह से hacking, spying जैसी चीजें भी काफी बढ़ गई हैं। 

 
Previous articleफ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें? (3 तरीक़े)
Next article[FREE] मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स (2024)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here