PDF का पासवर्ड कैसे पता करें? (लॉक कैसे तोड़ें?)

0

काफ़ी बार हमारे पास कोई एसी PDF आ जाती है जिसमे पासवर्ड लगा हुआ होता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्यूकी अब आप आसानी से अपने फ़ोन से ही किसी भी PDF फाइल का पासवर्ड पता कर सकते हो।

PDF File का पासवर्ड तोड़ने के लिए आप किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं। आईए थोड़ा डिटेल में समझते हैं कि PDF फाइल का लॉक कैसे तोड़ सकते हैं?

किसी भी PDF File का पासवर्ड कैसे तोड़ें?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल से ilovepdf वेबसाइट पर जाएं। अब नीचे स्क्रॉल करके Unlock PDF ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

2: इसके बाद आप Select PDF File ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Files या Internal Storage पर क्लिक करें। अब अपनी लॉक PDF फाइल को सिलेक्ट करें।

3: इसके बाद नीचे दिख रहे Unlock PDF ऑप्शन पर क्लिक करें। आपकी PDF फाइल अनलॉक हो चुकी है। उसको डाउनलोड करने के लिए Download Unlocked PDF’s के ऊपर क्लिक करें।

अब अनलॉक हुई PDF फाइल आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।

लॉक PDF फाइल का पासवर्ड कैसे पता करें?

1: सबसे पहले Lost My Pass वेबसाइट पर जाएं। अब I am Not a Robot ऑप्शन के ऊपर क्लिक करके इसे सेलेक्ट करें। इसके बाद PDF फाइल को सिलेक्ट करने के लिए Click Here ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

2: इसके बाद अब आप पॉप अप में Files ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपने मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज में जाएं। अब जिस भी PDF फाइल का पासवर्ड पता करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर लें।

3: अब PDF फाइल के पासवर्ड को जानने के लिए आप I Don’t know the Password… ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

ऐसा करके आप Recovery Password में अपनी PDF फाइल के पासवर्ड को देख सकते हैं।

4: PDF को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिख रहे Download Unblocked File ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से किसी भी PDF फाइल का पासवर्ड पता कर सकते हो और उसको ओपन कर सकते हो।

यह भी पढ़ें:
Previous articleएंड्राइड मोबाइल रुट कैसे करे? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Next articleइंस्टाग्राम पर कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? (ऑडियो, वीडियो कोई भी कॉल)

1 COMMENT

  1. Sir jaise coaching vale apne pdf me security kuchh lgaye rhte hai jisse usne text copy nhi hote ager hote hai to cut jate hai pta nhi chlta Kya likha hai usme ,to use kaise htaye es pr lekh likhiye sir
    Thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here