OYO रूम कैसे बुक करें? (स्टेप by स्टेप गाइड)

0

इस लेख में हम आपको OYO रूम कैसे बुक करें के बारे में Detail में जानकारी देने वाले हैं। इसके साथ ही रूम बुक करते वक्त आपको किस किस चीज का ध्यान रखना है वह भी लेख में बताएंगे।

दरअसल OYO एक रूम बुकिंग कम्पनी है जिसपर लाखों Hotels रजिस्टर्ड रहते हैं। इसकी सहायता से आप ऑल ओवर इंडिया में रूम बुक कर सकते हैं। यहां पर आपको सस्ते से सस्ता तथा महंगा से महंगा होटल देखने को मिल जाएगा। आइए जानते हैं OYO में रूम बुक करने की पूरी प्रोसेस क्या है?

OYO रूम बुक करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेट:

  • फोटो
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी या कोई भी आइडेंटिटी प्रूफ

नोट: OYO रूम की पॉलिसी के अनुसार PAN कार्ड Acceptable नहीं है।

OYO रूम कैसे बुक करें?

1. OYO रूम को बुक करने के लिए सबसे पहले OYO ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें। फिर ऐप को ओपन करने के बाद Continue पर क्लिक करें।Continue

2. अब उसके बाद अपना फोन नंबर डालें और फिर Continue पर क्लिक करें। Phone

नोट: अब आप OYO ऐप में दो तरीके से Sign Up कर सकते हैं। आप मोबाइल नंबर बॉक्स में नंबर डालकर Sign Up करें। इसके अलावा आप अगर Google से साइन अप करना चाहते हैं “Continue with Google” पर क्लिक करें।

3. अब आपको अपने फोन नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP आयेगा। आप मेन्युअली उसे एंटर कर सकते हैं या फिर ऑटोमेटिक आपका ओटीपी Detect हो जायेगा और आप ऐप में Login हो जाओगे।

4. अब आपको एक Notification पॉप अप आयेगा। अगर आप OYO की तरफ से नोटिफिकेशन चाहते हैं तो Allow पर टैप करें। अन्यथा आप Don’t Allow भी कर सकते हैं।Allow

5. अब रूम बुक करने के लिए Search Tab पर टैप करें। फिर उसके बाद आपको जहां भी OYO में रुक बुक करना है उस जगह को सर्च करें।Search tab

6. अब आपको उस जगह पर OYO की जितने भी Hotels मोजूद है वह सब आपको दिखाई देंगे।

7. अब सस्ते में OYO Room Booking के लिए Price Tab पर क्लिक करें। फिर Price Range में (₹400-₹699) सेलेक्ट करें और फिर Apply पर क्लिक करें।Price

8. अब आपको ढेर सारे सस्ते OYO Rooms यहां दिखाई देंगे। आपको जो भी Room पसंद आता है उसको बुक करने के लिए उसपर टैप करें।Tap

9. फिर इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Your Booking Details वाले सेक्शन में आएं। यहां पर “Dates” पर क्लिक करें।Dates

10. अब इसके बाद Check-in तथा Check-out तारीख सेलेक्ट करें।Select date

11. फिर इसके बाद Rooms & Guests पर क्लिक करें। फिर से बार आप कितने Adult हैं उसको चुनें (अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो वह भी यहां से चुनें)। इसके बाद Apply पर क्लिक करें।Select guest

12. अब फिर Buy Now & Pay at Hotel पर क्लिक करें। इसका अर्थ है कि आपको Hotel में Check-in करने के दौरान Payment करनी है।

नोट: कुछ Hotel में आपको पहले पेमेंट करनी होती है। इसके लिए आप Pay Now पर क्लिक करें। फिर उसके बाद किसी भी Payment Method से पेमेंट करने के बाद आपका OYO Room बुक हो जाएगा।

ऑनलाइन वेबसाइट से OYO रूम कैसे बुक करें? 

1. सबसे पहले OYO Rooms की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। फिर Destination पर क्लिक करें और उस जगह का नाम सर्च करें जहां आप होटल बुक करना चाहते हैं।Destination

2. अब आपको ढेर सारे Hotels दिखाई देंगें अपनी पसंद का कोई होटल सेलेक्ट करें।Tap

3. उसके बाद Date of travel & guests पर क्लिक करें और यहां से Check -in तथा Check-out डेट सेलेक्ट करें। फिर उसके बाद Done पर क्लिक करें।Select date

4. अब Room पर क्लिक करें। फिर उसके बाद आप कितने लोग या Guests होंगे वो चुनें। अगर कोई एक्स्ट्रा रूम ऐड करना है (+Add room) पर क्लिक करें फिर उसके बाद Done पर क्लिक करें।Select guest

5. अब Book now & pay at hotel पर क्लिक करें।

6. इसके बाद Your Booking Details में Full Name डालें। फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ईमेल एड्रेस डालें। फिर उसके बाद अब Book Now & Pay at Hotel पर फिर से क्लिक करें।

7. अब दर्ज किए गए फोन नंबर पर ओटीपी आया होगा उसको दर्ज करें। अब आपका Hotel बुक हो चुका है। आपको होटल जाकर पेमेंट करनी है।

कुछ होटल में आपको Pre Pay करना होगा। उसके लिए आप UPI या फिर कोई भी नेट बैंकिंग की सहायता ले सकते हैं। पेमेंट करने के बाद तुरंत बाद आपका OYO Room बुकिंग पूर्ण हो चुकी है।

कस्टमर केयर से OYO रूम बुक कैसे करें?

Customer Care से ओयो रूम बुक करने के लिए सबसे पहले 9313931393 इस नंबर पर कॉल करें। उसके बाद कस्टमर केयर को आपको सब इंफॉर्मेशन जैसे की कहां पर रूम बुक करना है, कितने लोग हैं, कितने दिनों के लिए बुक करना है इत्यादि सभी Details दे देनी है।

इसके साथ ही आपको आधार कार्ड तथा फिर फोन नंबर भी उन्हें बताना होगा। इसके बाद उनकी तरफ से आपका होटल बुक कर लिया जाएगा। आप फिर होटल पर जाकर या ऑनलाइन पेमेंट देकर आसानी से होटल बुकिंग कर सकते हैं।

OYO रूम बुक करते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें:

  • अगर आप Unmarried Couple हैं तो इस स्थिति में लड़की की उम्र 18 वर्ष तथा लड़के की उम्र 21 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।
  • Un-Married कपल की एक दूसरे के साथ अच्छी जान पहचान होनी चाहिए।
  • ओयो रूम बुकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की Fake Identity नहीं होनी चाहिए।
Previous articleApp Hide Kaise Kare? (किसी भी फ़ोन में)
Next articleकिसी भी फोटो का Background Blur कैसे करें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here