ऑनलाइन कोई भी मूवी कैसे देखें [FREE में]

0

आज के समय में ऑनलाइन मूवी को फ्री में देखने का मजा ही कुछ और है। लेकिन फ्री में कोई भी मूवी कैसे देखते हैं इसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं। वैसे तो दिन प्रतिदिन नई मूवीज तथा वेब सीरीज रिलीज होती रहती है। लेकिन उन्हें देखना आसान नहीं होता है। क्योंकि वो मूवीज/वेब सीरीज या तो OTT सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं या फिर उसके लिए आपको थिएटर जाना होता है।

परंतु कुछ ऐसी ट्रिक्स भी हैं जोकि आपको कोई भी मुवी बिल्कुल ही फ्री में दिखा सकती है। दरअसल हम कुछ इस OTT प्लेटफॉर्म के बारे में बताने वाले हैं जोकि फ्री हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे भी हैं जहां पर आपको Limited कंटेंट फ्री में देखने को मिलता है।

MX Player से ऑनलाइन मूवी देखें फ्री में

Mx प्लेयर पर आपको Ultra HD में कुछ Selected मूवीज तथा वेब सीरीज देखने को मिल जाएगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की आप आसानी से मल्टीपल क्वालिटी ने फिल्मों को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन मूवी देखने के लिए यह एक बेहतरीन ऐप है।

1. सबसे पहले MX Player डाउनलोड करें। अब ऐप ओपन करें तथा सभी Permission एलाऊ करें।

Allow

2. ऐप के डैशबोर्ड में MX Tube पर जाएं। उसके बाद Movies Select करें।

Select MX tube

3. अब आपको यहां ढेर सारी ऑनलाइन मूवी मिल जायेगी। अगर आपको कोई पसंदीदा Movies देखनी है तो उसे सर्च पर क्लिक करके सर्च करें।

Search movie

इस ऐप पर फ्री में मूवीज़ देखते समय Ads आपको परेशान कर सकते हैं, Ads हटाने के लिए आपको प्रीमियम लेना पड़ेगा।

Tubi TV से फ्री में ऑनलाइन मूवी कैसे देखें?

यह भी एक काफ़ी पॉपुलर वेबसाइट है फ्री में मूवीज़ एवं टीवी शोज़ देखने के लिए। इस पर आपको कॉमेडी वीडियो, Horror, Action या Crime काफ़ी तरह के मूवी बिलकुल फ्री में देखने को मिल जाएँगे। इस वेबसाइट की ख़ास बात यह है कि इस पर आप बिना अकाउंट बनाए साइड मूवी सर्च करके देख सकते हो। हॉलीवुड मूवीज़ देखने के लिए यह एक बेस्ट वेबसाइट है।

1. सबसे पहले tubitv.com की वेबसाइट पर जाना है और फिर लेफ्ट साइड में मेनू पर क्लिक करके सर्च बटन पर क्लिक करना है।

इसके इलावा नीचे यहाँ पर आपको बहुत सी केटेगरी भी मिल जाएगी, आप वहाँ पर क्लिक करके भी अपने हिसाब से मूवी या टीवी शो ढूँढ सकते हो।

2. अब अपनी कोई भी फ़ेवरिट हॉलीवुड मूवी सर्च करे और फिर उसपर क्लिक करके उसको ओपन करे फिर Play बटन पर क्लिक करे। अब आपकी मूवी प्ले हो जाएगी, बिना कोई अकाउंट लॉगिन किए।

अगर मूवी प्ले नहीं होती है तो अपने ब्राउज़र में Desktop Site को इनेबल करे या फिर लैपटॉप पर इस वेबसाइट को ओपन करके देखें।

इस तरह आसानी से आप अपनी कोई भी पसंदीदा हॉलीवुड मूवी को फ्री में देख पाओगे।

YouTube पर फ्री में कोई भी मूवी देखें

YouTube एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप है जोकि Videos, Free Movies, Vlogs तथा Web Series जैसा कंटेंट प्रोवाइड करवाती है। यहां पर आप फ्री में ढेर सारी साउथ Movies, Tamil Movies, Hindi Movies इत्यादि देख सकते हैं। इसके साथ ही आप आसानी से किसी भी फ्री मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं।

1. सबसे पहले YouTube ऐप को ओपन करें। इसके बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करें।

Search

2. यहां पर आपको जो भी Bollywood, Hollywood, South, Tamil या वेब सीरीज देखना चाहते हैं उसे सर्च करें।

Search movie

3. अब आप क्लिक करके मूवी को देख पाओगे। इसके साथ ही अगर डाउनलोड करना है तो Download बटन पर क्लिक करें।

Download

फिर आप ऑफलाइन भी उस मूवीज को देख सकते हैं।

यूट्यूब पर फ्री में मूवीज देखने के चैनल

  • Grand Master Movies
  • Gold mines
  • Aditya Movies
  • DRJ Record Jest
  • South Ki Cinema
  • Blockbuster South Movies
  • Raxam
  • Venus Entertainment
  • Bollywood Cinema

Sony LIV ऐप से ऑनलाइन मूवी कैसे देखें?

सोनी लिव एक ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग ऐप है जोकि हजारों कंटेंट खुद प्रोड्यूस करता है। इसके साथ ही आप यहां पर कई सारे थर्ड पार्टी शो भी देख सकते हैं। यहां पर आपको 100+ से भी ज्यादा Shows देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही यहां पर Free में भी आपकों काफी सारा कंटेंट देखने को मिलेगा।

1. सबसे पहले Sony LIV ऐप को डाउनलोड करें। अब Phone नंबर डालें तथा Continue पर क्लिक करें।

Enter phone number

2. अब ओटीपी डालें तथा Verify पर क्लिक करें।

Verify

3. यहां पर अपना Name डालें तथा Add पर क्लिक करें।

Enter name

4. अब यहां पर ढेर सारे फ्री शो आपको देखने को मिलेंगे। किसी भी शो को देखने के लिए उसपर क्लिक करें।

Watch now

5. अगर कोई पसंदीदा शो देखना है तो सर्च बॉक्स पर क्लिक करें। फिर नाम डालकर सर्च करें।

Search now

इस ऐप पर भी फ्री में मूवीज़ देखते समय Ads आपको परेशान कर सकते हैं, Ads हटाने के लिए आपको प्रीमियम लेना पड़ेगा।

Jio TV पर ऑनलाइन मूवी देखें

जिओ टीवी जिओ कंपनी द्वारा प्रसारित ऐप है। जहां पर आपको 1000+ से भी अधिक मूवी तथा शो देखने को मिल जाते हैं। यहां पर आप ऑनलाइन मूवी के साथ साथ ही News तथा अन्य कॉन्टेंट भी देख सकते हैं। यह ऐप पर 5 भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध है। यहां पर Tennis, Football तथा अन्य Live Cricket मैच भी आप देख पाओगे।

1. सबसे पहले Jio TV ऐप को डाउनलोड करें।
2. फिर एलाऊ पर क्लिक करें तथा सभी Permission एलाऊ करें।
3. अब ऐप में लॉगिन होने के बाद Movies पर क्लिक करें।
4. आपको जो भी मूवी देखनी है उसपर क्लिक करें।
5. अगर कोई अन्य मूवी देखनी है तो सर्च बटन पर क्लिक करके सर्च करें।

इस लेख में हमनें फ्री में ऑनलाइन मूवी देखने के आसान तरीके बताए हैं। इसके साथ ही अगर आपको लेख से संबंधित कोई समस्या आती है तो कमेंट करें। 

Previous articleएक फ़ोन में दो WhatsApp कैसे चलाये? (आसान तरीक़ा)
Next articleकंप्यूटर या लैपटॉप में Window कैसे डाले? (7, 8, 10 कोई भी)

1 COMMENT

  1. आपके ब्लॉग पर हमेशा ही बहुत अच्छी जानकारी दी जाती है ऐसे ही लिखते रहिये, भगवान का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here