ऑनलाइन दवा कैसे मंगाए? (घर बैठे मोबाइल से)

0

आजके समय में ऑनलाइन घर बैठे कुछ भी मंगाना बहुत ही आसान है। आप घर बैठे खाना, कपड़े या दवाइयाँ जैसी कोई भी चीज़ अपने फ़ोन से ही ऑर्डर करके मंगा सकते हो।

ऑनलाइन दवा मंगाने के लिए आप 1MG, Netmeds, Pharmeasy, Apollo 24×7 जैसे किसी भी ऐप्स या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो। आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं की घर बैठे फ़ोन से ऑनलाइन दवा कैसे मंगा सकते हैं?

1MG से ऑनलाइन दवा कैसे मंगाए?

1. सबसे पहले 1mg नामक वेबसाइट पर जाएं।

2. वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने के बाद मेडिसिन बुक करने की प्रक्रिया चालू करने से पहले हमें इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए Menu पर क्लिक कर देना है। फिर आपको Sign UP बटन पर क्लिक करना है।

3. अब अगले पेज पर इंटर फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर इंटर करें। फिर उसके बाद ओटीपी डालकर वेरीफाई हो जाएं।

4. अब आपको ऊपर जो सर्च मेडिसिन एंड हेल्थ प्रोडक्ट वाला खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है और उसके बाद उस मेडिसिन का नाम लिखना है।

5. आप जिस टैबलेट ब्रांड की टेबलेट को बुक करना चाहते हैं उसके आगे Add to Cart पर क्लिक करें। उसके बाद Go to Cart पर क्लिक करें।

6. अब इसके बाद Add Address पर क्लिक करें। फिर उसके बाद लोकेशन एक्सेस को एलाऊ करें।

7. अब Confirm Location and Continue पर क्लिक करें। फिर उसके बाद निम्न एड्रेस डिटेल्स भरें।

  • House No: यहां पर अपने घर का नंबर डालें।
  • Floor: यहां पर अपनी बिल्डिंग फ्लोर डिटेल्स भरें।
  • Building Name : यहां पर आप अपनी बिल्डिंग डिटेल्स भरें
  • Recipient Name: यहां पर अपनी नाम डालें।
  • Phone Number: यहां पर अपना फोन नंबर दर्ज करें।

नोट: आपकी लोकेशन के माध्यम से यह आपका PIN खुद पता कर लेगा और वह एड्रेस डिटेल में ऐड हो जाएगा।

8. अब नीचे दिखाई दे रहे कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद Continue to pay पर क्लिक करें।

9.अब Pay पर क्लिक करके UPI, Gpay या किसी भी नेटबैंकिंग या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करें। इसके बाद एस्टीमेटेड टाइम के अंदर आपकी दवाइयां आपके एड्रेस पर पहुंचा दी जाएगी।

नोट: आप COD पेमेंट मैथड भी चुन सकते है। इसमें आपको जब ऑर्डर घर पहुंचेगा तब पैसे देने हैं।

अगर इस वेबसाइट पर कोई दवा उपलव्ध नहीं है, या फिर आपके एड्रेस पर डिलीवर नहीं हो रहा है तो आप flipkart health ऐप से भी ऑनलाइन दवा मंगा सकते हो। 

Flipkart से ऑनलाइन दवाइयां कैसे मंगाएं?

1. सबसे पहले Flipkart Health+ नामक ऐप को डाउनलोड करें।

2. ऐप को ओपन करने के बाद Account पर टैप करें। फिर उसके बाद फोन नंबर डालें और Login With Verification Code पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद आपके पास ओटीपी आएगा जोकि ऑटोमेटिक वेरीफाई हों जाएगा। जिसके बाद आप ऐप के डैशबोर्ड पर आ जाओगे।

4. अब यहां Saved Address पर क्लिक करें। फिर इसके बाद Add New Address पर क्लिक करें।

5. अब यहां पर आपको निम्न एड्रेस कुछ इस प्रकार भरना है।

  • Pin: यहां पर अपना पिन कोड दर्ज करें।
  • Name: यहां पर अपना पूरा नाम डालें।
  • Apartment, Street, Area: यहां पर अपने अपार्टमेंट के बारे में, कौन सी गली है उसके बारे में, फिर कौन से एरिया या सिटी डालें।
  • Landmark: यहां पर आप अपने अपार्टमेंट या घर के नजदीक कोई पॉपुलर लैंडमार्क के बारे में बताएं। उसके बाद Save Address पर क्लिक करें।

6. अब ऐप के होमपेज पर आए और यहां Search Box पर क्लिक करें। फिर आपको जो भी दवाई ऑनलाइन मंगानी है उसको सर्च करें।

7. अगर आपको दवा का नाम पता नहीं है तो आप Order with, Prescription पर टैप करें। फिर take a photo पर क्लिक करके दवा की पर्ची की फोटो अपलोड करें।

8. अब दवाइयों को सबसे पहले Cart में ऐड करने के लिए Add पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Go to cart पर टैप करें।

9. फिर अब Proceed to pay पर क्लिक करें। अब COD सेलेक्ट करें और Pay Now पर टैप करें।

इस तरह से आपका Order Confirm हो चुका है। अब आपको एक Confirmation कॉल भी आ सकती है जिसमें आपको Expected Delivery के बारे में बता दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें;

Previous articleअपने नाम का मतलब कैसे जाने? (3 तरीक़े)
Next articleड्रोन कैसे बनाए? (स्टेप by स्टेप गाइड)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here