मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी कैसे पता करें?

0

सिर्फ़ मोबाइल नंबर से आप किसी की भी इंस्टाग्राम आईडी पता कर सकते हो। अगर आपके पास किसी का मोबाइल नंबर है या फिर कोई भी फ़ोन नंबर है, तो उस नंबर से बने इंस्टाग्राम अकाउंट को आसानी से पता किया जा सकता है। इस पोस्ट में मैंने 3 आसान तरीक़े बताए हैं मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी निकालने के। 

पहले आप डायरेक्ट इंस्टाग्राम पर नंबर सर्च करके आईडी निकाल सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। यूजर प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इंस्टाग्राम ने यह फीचर बंद कर दिया है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे तरीक़े हैं जिनसे आप फ़ोन नंबर से इंस्टाग्राम अकाउंट पता कर सकते हो। बस सामने वाले व्यक्ति ने उसी नंबर से अपना अकाउंट बनाया हुआ होना चाहिए जो आपके पास है।

मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी कैसे पता करें?

सबसे पहला तरीक़ा इंस्टाग्राम ऐप का ही है, आप अपने फ़ोन के कांटैक्ट को सिंक करके आसानी से इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ढूंड सकते हो। बस आप जिस भी नंबर से इंस्टाग्राम आईडी निकालना चाहते हो उसको पहले अपने फ़ोन में सेव कर लेना है। आइए देखते हैं कैसे? 

1. सबसे पहले अपने फोन में Instagram नामक ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद राइट साइड में नीचे की तरफ दिए Profile आइकॉन पर टैप करें। फिर यहां ऊपर की तरह दिए Three Dots पर टैप करें। अब इसके बाद Account Center पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद Your Information and Permission पर क्लिक करें। फिर अब यहां Upload Contacts पर टैप करें। अब Connect Contacts को इनेबल करें।

इस फीचर को ऑन करते समय इंस्टाग्राम ऐप आपके फ़ोन में कांटेक्ट्स की परमिशन माँग सकता है, जिसको आपको अलाउ करना है।

4. अब इंस्टाग्राम Homepage पर आए तथा Search Box पर टैप करें। फिर उसके बाद उपर की तरफ दिए Contacts Icon पर क्लिक करें।

5. अब आपके फोन में Saved मोबाइल नंबर जो भी इंस्टाग्राम चलाते होंगे उनकी आईडी यहां पर आपको दिख जायेगी।

इस तरह आप अपने फ़ोन में मौजूद सभी कांटैक्ट के इंस्टाग्राम अकाउंट देख सकते हो। लेकिन यहाँ सिर्फ़ वही अकाउंट दिखिंगे जो उन नंबर से बने हुए होंगे, अगर सामने वाले व्यक्ति ने किसी दूसरे नंबर से अकाउंट बनाया हुआ होगा तो वो यहाँ पर नहीं दिखेगा।

अगर इस तरीक़े से आप अकाउंट नहीं ढूंड पा रहे हो तो नीचे बताए हुए वाकी दो तरीकों को फॉलो कर सकते हो।

फॉरगेट पासवर्ड करके मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी कैसे निकालें?

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।

2. अब इसके बाद जैसे ही आप Login Window में आओगे। यहां पर Forgot Password? पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद Username, Email or Mobile वाले सेक्शन में वह नंबर डालें जिसकी आईडी आपको पता करनी है और फिर Continue पर टैप करें।

4. अब सामने ही आपको Choose a way to login में उस व्यक्ति की आईडी की DP भी दिख जायेगी।

इस तरह से आप यहां से यह सुनशिचित कर सकते हैं कि जिसका नंबर है यह उसकी ही इंस्टाग्राम आईडी है। अगर वो फोटो आपका जाना पहचाना निकलता है तो फिर इंस्टाग्राम पर उसका नाम सर्च करके आप उसकी आईडी निकाल सकते हो।

नोट: आप फोन नंबर के माध्यम से पूर्ण रूप से किसी की आईडी नहीं निकाल सकते हैं। क्योंकि यह इंस्टाग्राम एलाऊ नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: फोटो से इंस्टाग्राम आईडी कैसे निकाले?

ट्रूकॉलर की मदद से नंबर से इंस्टाग्राम आईडी कैसे निकालें?

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से Truecaller नामक ऐप को डाउनलोड करें।

2. अब ऐप ओपन करने के बाद भाषा चुनें। फिर अब Get Started पर क्लिक करें।

3. फिर अब उसके बाद Agree & Continue पर टैप करें। उसके बाद अपनी Profile के बारे में जानकारी दें और Continue पर क्लिक करें। साथ ही आप Continue with google पर क्लिक करके गूगल आईडी से भी साइन अप हो सकते हैं।

4. अब इसके बाद Search बॉक्स पर टैप करके यहां पर वो मोबाइल नंबर डालें जिसकी इंस्टाग्राम आईडी आपको निकालना है। फिर उसपर क्लिक करके उसकी Truecaller प्रोफाइल ओपन करें।

5. अब उस नंबर पर के बारे में आपको नाम यहां पर दिखाई देगा। साथ ही उसकी Profile Picture भी मिल जायेगी। आपको नाम और प्रोफाइल पिक्चर दोनों को ध्यान में रखना है।

6. अब इंस्टाग्राम ऐप ओपन करने के बार search आइकन पर करके वहीं नाम सर्च करें जोकि Truecaller ऐप में आपको दिखा था।

7. आपको वहीं अकाउंट खोजना है और प्रोफाइल पिक्चर भी होनी चाहिए। जैसे ही आपको अकाउंट मिल जाएगा तो आप उसे यहां से आसानी से Follow कर सकते हैं।

तो यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनको फॉलो करके आप आसानी से किसी के भी नंबर से उसकी इंस्टाग्राम आईडी पता कर सकते हो। अगर आपको अभी भी आईडी ढूंडने में कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में अपना सवाल पूछ सकते हो।

यह भी पढ़ें:

Previous articleदूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें? (अपने मोबाइल में)
Next articleजीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) डाउनलोड कैसे करें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here