सिम कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करें? (1 मिनट में)

2

अगर आपके पास कोई एसा नंबर है जिसके मलिक का नाम आप जानना चाहते हैं तो बैसे तो इसका कोई ऑफिशियल तरीक़ा नहीं है, लेकिन फिर भी में इस पोस्ट में आपको 3 तरीक़े बता रहा हूँ जिससे आप यह पता कर पाओगे की आपका सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है?

जिस नंबर के मालिक का नाम आपको पता करना है, अगर वो सिम कार्ड आपके पास है तो आप OTP की मदद से उसका असली नाम बहुत ही आसानी से पता कर सकते हो। लेकिन अगर वो सिम नहीं है तो भी आप Truecaller की मदद से वो नंबर किसके नाम पर है आसानी से पता कर पाओगे। इसके इलावा आप कस्टमर केयर की भी मदद से सकते हो।

कृपया ध्यान दें कि किसी दूसरे की व्यक्तिगत जानकारी को बिना उनकी अनुमति के प्राप्त करना ग़ैर क़ानूनी है। ऐसा करने से कानूनी कार्रवाई हो सकती है। यह लेख सिर्फ़ शिखा के उद्देश्य से लिखा गया है। ताकि आप अपने नंबर की जानकारी पता कर सको।

सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें?

1. सबसे पहले Truecaller एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। और ऐप ओपन होने के बाद यहां पर अपने हिसाब से भाषा का चुनाव करें। फिर उसके बाद यहां पर Get Started पर क्लिक करें।

अगर आपके फ़ोन में पहले से ही Truecaller ऐप है तो आपको बस उसको ओपन करना है और वो नंबर सर्च करना है। लेकिन अगर ऐप नहीं है तो इन स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है।

Get started

2. अब आपसे कुछ परमिशन माँगी जाएगी। आपको बस ट्रूकालर को टिक करना है और Set As Default पर क्लिक करना है।

Set as default

3. अब परमिशन की नोटिफिकेशन आएगी। यहां पर Continue पर क्लिक करें।

Continue

4. अब Allow पर क्लिक करके सभी Permission जैसे की Calls & Notification, Location इत्यादि को एलाऊ करें।

Allow

5. इसके बाद अब Agree & Continue पर क्लिक करें।

Agree and continue

6. अब Google या फेसबुक के माध्यम से ट्रूकॉलर ऐप में Sign In करने के लिए Sign Up With Google या Facebook पर क्लिक करें।

Sign in

7. अब आपको Truecaller बैकअप के लिए कहेगा। यहां पर Later पर क्लिक करें। या फिर Backup Now पर क्लिक करके बैकअप ऑन कर लें।

Later

8. अब ऊपर आ रहे Search Number, Name & More वाले बॉक्स पर क्लिक करें। यहां पर जिस भी सिम कार्ड के मालिक का नाम पता करना है उसका नंबर एंटर करें।

Tap on search

9. अब थोड़ी लोडिंग होगी और आपको उसके मालिक का नाम आसानी से पता चल जायेगा।

Details

इस तरह से आसानी से आप Truecaller की मदद से किसी भी नंबर के मलिक का नाम पता सकते हो। लेकिन अगर आपके पास उस सिम कार्ड या OTP का ऐक्सेस है तो आप एक दम असली नाम पता कर पाओगे।

ऑफिशियल ऐप से सिम कार्ड के मालिक का नाम पता कैसे करें?

1. सबसे पहले आपको SIM से संबंधित (एयरटेल, जिओ, VI, BSNL) ऐप को डाउनलोड करना है। मतलब आपका सिम जिस भी कंपनी की हो उसका ऐप डाउनलोड करना है।

नोट: हम यहां पर Airtel ऐप को Example के तौर पर प्रयोग कर रहे हैं।

2. अब उस कंपनी के ऐप ओपन होने के बाद सभी Permission एलाऊ करें। और फिर इसके बाद अपना फोन नंबर डालें और फिर OTP के साथ Verify होकर Login हो जाएं।

3. अब Profile Icon पर क्लिक करें।

Profile icon

4. यहां पर आप ऐप के टॉप में ही सिम किसके नाम पर है उसका नाम देख सकते हैं।

Details

इस तरह आप आसानी से आपका सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है यह पता कर सकते हो। इसके साथ साथ आप कस्टमर केयर को कॉल लगाकर भी सिम के मालिक का नाम पता कर पाओगे।

कस्टमर केयर से पता करें सिम किसके नाम पर रजिस्टर है

आपका मोबाइल नंबर या सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है यह आप कस्टमर केयर पर कॉल करके भी पता कर सकते हो। बस आपको अपने नंबर से जुड़ी थोड़ी बहुत जानकारी वेरिफिकेशन के लिए बतानी होगी जैसे की आपका नाम, एड्रेस और रजिस्टर ईमेल आईडी आदि।

  • सबसे पहले आपको अपने सिम से 198 पर कॉल करना है।
  • अब कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने वाले विकल्प को चुनना है।
  • कॉल कनेक्ट होने के बाद आपको उनसे सिम किसके नाम पर रजिस्टर है यह जानकारी देने का आग्रह करना है।
  • कुछ वेरिफिकेशन के बाद आपको बता दिया जायेगा की आपका यह सिम किसके नाम पर रजिस्टर है।

इस तरह आप आसानी से अपने नंबर या सिम कार्ड की जानकारी ले पता कर सकते हो।

यह भी पढ़ें:

Previous articleऑनलाइन गेम कैसे खेलें मोबाइल से (फ्री में)
Next articleफिशिंग क्या है? कैसे पहचाने और कैसे बचे? (Phishing Meaning in Hindi)

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here