किसी को भी अपनी लोकेशन कैसे भेजें? (लाइव या करंट)

0

किसी भी व्यक्ति को अपनी लोकेशन भेजने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके मोबाइल में लोकेशन ऑन होनी चाहिए। इसके बाद आप गूगल मैप या WhatsApp की सहायता से आसानी से किसी को भी अपनी लोकेशन भेज सकते हो।

WhatsApp से अपनी लोकेशन कैसे भेजें?

1: इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में ऊपर से स्लाइड करके नोटिफिकेशन पैनल से लोकेशन को ऑन करें।

2: अब WhatsApp पर जिस भी व्यक्ति को अपनी लोकेशन सेंड करना चाहते हैं उसकी चैट को ओपन करें। अब Attach आइकॉन (फोटो को देखें) के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद लोकेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

3: यदि आप अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो शेयर लाइव लोकेशन ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

लाइव लोकेशन का मतलब है की आप जहां जहां जाते रहोगे आपकी रियल टाइम लोकेशन सामने बाले व्यक्ति को पता चलती रहेगी।

4: अब जितने समय के लिए लोकेशन शेयर करना चाहते हैं वह समय सेलेक्ट करें और Send बटन के ऊपर क्लिक कर दें।

5: इस तरह से उस व्यक्ति को एक व्हाट्सएप मैसेज के रूप में आपकी लाइव लोकेशन चली जाएगी। किसी भी समय अपनी लाइव लोकेशन शेयरिंग को बंद करने के लिए Stop Sharing ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

6: यदि आप केवल अपनी अभी की लोकेशन सेंड करना चाहते हैं तो तीसरे स्टेप में Send Your Current Location के ऊपर क्लिक करें। इससे वह व्यक्ति आपकी केवल अभी की लोकेशन को ही देख पाएगा।

इस तरह से आप किसी भी व्यक्ति को अपनी लोकेशन भेज सकते हो। Whatsapp के इलावा आप गूगल मैप से भी लोकेशन भेज सकते हो।

संबंधित: Truecaller से लोकेशन कैसे पता करें?

गूगल मैप से किसी को अपनी लोकेशन कैसे भेजें?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल मैप ऐप को ओपन करें और ऊपर दिख रही अपनी प्रोफाइल फोटो के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद लोकेशन शेयरिंग ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

2: अब शेयर लोकेशन बटन के ऊपर क्लिक करें।

3: इसके बाद जितने समय तक अपनी लोकेशन को शेयर करना चाहते हैं + या – बटन की सहायता से वह समय सेलेक्ट करें। अब नीचे दिख रहे Copied To Clipboard बटन के ऊपर क्लिक करें।

4: अब Don’t Show Again ऑप्शन को सेलेक्ट करके Share के ऊपर क्लिक करें।

ऐसा करने से आपकी लाइव लोकेशन का लिंक कॉपी हो जाएगा। अब आप इस लिंक को व्हाट्सएप मैसेज, टेक्स्ट मैसेज या किसी भी अन्य रूप से किसी व्यक्ति को शेयर करके अपनी लोकेशन भेज सकते हैं।

Text मेसेज में किसी को अपनी लोकेशन कैसे भेजें?

1: गूगल मैप्स एप्लीकेशन को ओपन करके नीचे राइट साइड में दिख रहे लोकेशन आईकॉन पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर दिख रहे नीले बिंदु के ऊपर क्लिक करें। यह बिंदु दुनिया के मैप पर आपकी लोकेशन को दर्शा रहा है।

2: बिंदु पर क्लिक करने के बाद पॉप अप स्क्रीन में Share Location ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

3: अब अपनी लोकेशन शेयरिंग के लिए समय सेट करें। इसके बाद अपनी लोकेशन को टेक्स्ट मैसेज में सेंड करने के लिए Messages शेयरिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

4: अब Don’t Show Again ऑप्शन को सेलेक्ट करके Share के ऊपर क्लिक करें।

5: इसके बाद जिसको लोकेशन भेजनी है उसके कांटेक्ट को सेलेक्ट करके New Message ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। अब अपनी लाइव लोकेशन सेंड करने के लिए Send SMS आइकॉन के ऊपर क्लिक कर दें।

इस तरह से आप गूगल मैप के जरिए टेक्स्ट मैसेज में अपनी लोकेशन सेंड कर सकते हैं। इस लिंक के ऊपर क्लिक करके वह व्यक्ति आपकी लाइव लोकेशन देख सकता है। 

यह भी पढ़ें:

Previous articleYouTube की History कैसे डिलीट करे? (नया तरीक़ा)
Next articleकंप्यूटर या लैपटॉप में एंड्राइड ऐप कैसे चलाये?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here