अगर आप भी लड़कियों से बात करने में बहुत घबराते हैं और लड़की से सही से बात नहीं कर पाते हैं। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि टेक्नोलॉजी की वजह से सारी चीजें इतनी आसान हो गई है कि अब आपको सामने से किसी लड़की से बात करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी आप लड़की से ऑनलाइन बातें करके भी उसे पटा सकते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड बना सकते हैं।
ऐसे में अगर आप भी लड़की से बात करने के लिए किसी एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको फ्री में पूरी रात लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स (Ladki se baat karne wala apps) के बारे में बतायेंगे।
लड़कियों से बात करने वाले 12 बेस्ट ऐप्स
1. Tinder – match, chat, date
लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स के बारे में बात हो रही है तो सबसे पहले उस एप्लीकेशन की बात करते हैं जो इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। जी मैं बात कर रहा हूं, Tinder के बारे में! Tinder बहुत ही मशहूर डेटिंग एप्लीकेशन है यहां पर आप अनजान लड़कियों से बात कर सकते हैं।
टिंडर की सबसे अच्छी बात यह है कि इस एप्लीकेशन में आपको 24 घंटे कोई ना कोई लड़की ऑनलाइन मिल ही जाएगी। इस एप्लीकेशन में आप लड़कियों से चैटिंग करने के साथ-साथ उनसे वीडियो कॉल पर भी बात कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप अपने लोकेशन को टिंडर पर enable कर देते हैं तो आपको टिंडर पर अपने आसपास की लड़कियां भी दिखाई देने लगेगी तो अगर आप अपने जान पहचान की लड़की से बात करना चाहते हैं तो आप वो भी कर सकते हैं।
2. Aisle — Dating App For Indians
Young generation के लोगो की communication skills को बढ़ाने के लिए Aisle एक best Indian dating app जो बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इस ऐप का इस्तेमाल वो यूजर सबसे ज्यादा करते हैं जिन्हें शादी करने की इच्छा होती हैं। ये ऐप लोगों को उनके पसंद के साथी को चुनने में मदद करता है।
इस ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर आप अलग-अलग तरह के लोगों से मिल सकते हैं। ऐसे लोगों से भी जिन्हें आप जानते भी नहीं हैं और उनसे ऑनलाइन बातें करके एक दूसरे के बारे में जान सकते हैं। बात करने के बाद अगर आपको वो लोग आप को अच्छे लगे तो आप उनकी ज्यादा जानकारी भी App से ले सकते हैं।
इस ऐप में अपना account बनाते समय आपको अपनी सारी इंफॉर्मेशन देनी पड़ती है और आपको किस तरह के लोगों से बात करना है यह भी बताना पड़ता है। तभी ये एप्लीकेशन आपको आपके पसंद के लोगों से मिलवाएगी। इस ऐप की मदद से आप अपनी social communication skills को भी बढ़ा सकते हैं।
3. Glow – Video Chat, Live Stream
अपने Social communication skill को बढ़ाने के लिए और नए दोस्त बनाने के लिए Play Store पर मौजूद Glow एक voice & video chat app है, जिस आप घर बैठे दुनिया के किसी भी जगह के लोगों से बात कर सकते हैं और अपनी जान पहचान बढ़ा सकते हैं।
इस ऑनलाइन चैटिंग ऐप में video chat द्वारा दुनिया के किसी भी हिस्से की लड़की के साथ बात कर सकते हैं, अपने आप को live streams में introduce कर सकते हैं , और अनजान लोगों से दोस्ती करने के लिए उनके साथ communication कर सकते हैं।
इस ऐप में नए दोस्त बनाने के बाद आप हमेशा ही उनसे connect रह सकते हैं और नए लोगों, जगहो और उनके cultures को जान सकते हैं। इस ऐप में आधे से ज्यादा यूजर्स लड़कियां होती है इसलिए लड़कियों से बात करने के लिए ये एक अच्छा dating & meeting app हैं।
4. happn – Dating App
लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स की लिस्ट चौथे नंबर पर happn एक बहुत ही अच्छा dating ऐप है। जिसे आप किसी भी लड़की से आसानी से conversation स्टार्ट कर सकते हैं और एक दूसरे से अपनी जान पहचान बना सकते हैं।
इस डेटिंग ऐप का यूज करना बहुत ही आसान है पहले आपको इस डेटिंग ऐप को इंस्टॉल करना होता है फिर अपनी प्रोफाइल के लिए सारे इंफॉर्मेशन डाली पड़ती है और आपको ये बताना होता है कि आप किस तरह की लड़की से बात करना चाहते हैं।
और फिर यह ऐप आपको आप पसंद की लड़की का प्रोफाइल शो करना शुरू कर देता है और आप उन प्रोफाइल से जाकर अपने पसंद की लड़की को चूस करके उनसे बातें कर सकते हैं।
5. Honeycam Chat-Live Video Chat
अगर आप किसी ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जहां आप अपनी पसंद की लड़की को आसानी से ढूंढ सके तो उसके लिए Honeycam Chat-Live Video Chat सबसे अच्छा है। यह multiplayer डेटिंग ऐप है जिसमें आप किसी भी जगह की लड़की से बात और कॉल कर सकते हैं और उन्हें डेट कर सकते हैं।
अगर आपको लड़की से बात करने में शर्म आती है और आप लड़की से खुलकर बात नहीं कर पाते हैं तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने social skills को भी बढ़ा सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको अलग-अलग जगहों की लड़कियों से बात करने का मौका मिलता है तो आप लड़कियों से बात करके उनके देश के culture के बारे में जान सकते हैं।
मैसेज में बात करने में कुछ लड़कों को काफी दिक्कत होती है ऐसे में अगर आप चाहे तो आप अपने पसंदीदा लड़की से सीधे video call पर बात कर सकते हैं।
6. Omega App
लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स में ये एप्लीकेशन भी बहुत ही अच्छा काम करता है। इस एप्लीकेशन को अगर आप चाहे तो वेबसाइट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि App में मौजूद होने के साथ-साथ ओमेगा वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप भारत या फिर दुनिया के किसी भी लड़की से आसानी से बात कर सकते हैं। अपना न सिर्फ लड़की से chat कर सकते हैं बल्कि आप उनसे voice या फिर video call पर बात कर सकते हैं।
7. Badoo App
वैसे तो यह एप्लीकेशन लोगों से बातचीत करने वाला एप्लीकेशन है लेकिन इसका इस्तेमाल आप डेटिंग करने के लिए भी कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आप अपनी पसंद की लड़की से voice, video call किसी भी तरीके से बात कर सकते हैं और लड़की से बातचीत करने का मजा ले सकते हैं।
इस ऐप का इस्तेमाल करके अगर आप किसी लड़की से रोमांटिक या फिर सेक्सुअल बातें करते हैं तो आपके मैसेज अपने आप ही ब्लॉक हो जाएंगे। इसीलिए ध्यान रहे कि इस App में आपको लड़की से सिर्फ अच्छे से बात करना है।
8. OkCupid: Online Dating App
अगर आप सिंगल हैं और आप अपने पसंद की लड़की को ढूंढ रहे हैं तो OkCupid आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। जिससे आप बहुत ही आसानी से अपनी पसंद की लड़की चुन सकते हैं और उनसे बातें कर सकते हैं।
Online chatting करने के लिए बहुत ही अच्छा ऐप है जहां आप किसी भी जगह की लड़की से बात कर सकते हैं और अपनी जान पहचान बढ़ा सकते हैं।
Singles मे यह app बहुत ज्यादा पॉपुलर है इसके इस्तेमाल से आप अपने पसंद की लड़की से बात कर सकते हैं और उसे date भी कर सकते हैं।
9. Holla App
लड़कियों से बात करने के लिए और नए दोस्त बनाने के लिए Holla app एक अच्छा chatting app है। जिससे आप घर बैठे बैठे दुनिया के किसी भी जगह की लड़की से बात कर सकते हैं। यह एक लड़की से बात करने के लिए और नए दोस्त बनाने के लिए अभी के समय में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध chatting ऐप है।
इस girl chatting app का इस्तेमाल बहुत सारे यूजर्स करते हैं नए दोस्त बनाने के लिए और इस ऐप में दोस्ती करना भी बहुत आसान है। इस ऐप से आप किसी भी लड़की से voice Or video call में बात कर सकते हैं और उससे अपनी जान पहचान भी बढ़ा सकते हैं।
10. Azar App
नए दोस्त बनाने के लिए Play Store मे मौजूद Azar App एक वीडियो कॉलिंग और चैटिंग ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर Android यूजर करते हैं। इस ऐप से आप किसी भी लड़की से आसानी से चैट कर सकते हैं और उनके साथ दोस्ती कर सकते हैं।
इस वीडियो कॉलिंग चैटिंग ऐप में आपको लड़की से बात करने के लिए और नए दोस्त बनाने के लिए कई तरह की फीचर्स मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपने प्रोफाइल अकाउंट को और ज्यादा इंटरेस्टिंग बना सकते हैं।
11. Lumi
अगर आप लड़की से बात करने वाले एप्लीकेशन को खोज रहे हैं और आपको कोई सही एप्लीकेशन नहीं मिल रही है तो ऐसे में यह एप्लीकेशन आपके लिए काफी बढ़िया साबित हो सकती है। यह काफी कम एमबी की है और साइज में काफी छोटी है जिसकी वजह से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आपको इंडिया से लेकर हर जगह दिन लड़कियां देखने को मिल जाएगी। आप इंडिया की किसी भी भाभी के साथ यहां पर बात कर सकते हैं।
सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां पर लड़की से बात करने के लिए आपको किसी भी पैसे या प्रीमियम खरीदने की आवश्यकता नहीं है। आप यहां पर फ्री में लड़की से बात कर सकते हैं। आपको यहां पर कुछ पॉइंट्स मिलेंगे जिनको कलेक्ट करने के बाद आप किसी भी लड़की के साथ वीडियो कॉल तथा वॉइस कॉल कर सकते हैं
12. Boloji Pro – Video Call & Chat
अगर आप नए इस जमाने की लड़कियों से बातचीत करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे बढ़िया एप्लीकेशन है यह आसानी से प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। यहां पर आपको काफी सारी प्रोफाइल पहले से ही देखने को मिलेगी आपको जो भी पसंद है आप उस लड़की के साथ बातचीत कर सकते हैं। अगर वह सहमत होती है तो आप उसके साथ वीडियो कॉल भी कर पाओगे।
इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर आप को एकदम रियल लड़कियां ही देखने को मिलेगी। यहां पर सभी प्रोफाइल वेरीफाइड है जो कि लड़कियों की है इसके साथ ही आप उनसे बातचीत करने के लिए आसानी से उन्हें पूछ सकते हैं। अगर कोई लड़की आपसे वीडियो कॉल ना करें तो आप उसे ऑडियो कॉल या चैट भी कर सकते हैं।
यह हैं वो कुछ बेस्ट लड़कियों से बात करने वाले ऐप्स, जिनसे आप बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन रात भर लड़कियों से बातें कर सकते हो और अन्य दोस्त बना सकते हो।
- OYO रूम कैसे बुक करें?
- अपने GF/BF का इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे जानें?
- अपने GF/BF का WhatsApp अपने फोन में कैसे चलाएं?
संबंधित प्रश्न
वैसे तो ज्यादातर डेटिंग एप्लीकेशन में आप को subscription लेने के लिए कहा जाता है लेकिन कुछ ऐसे एप्लीकेशन है जिसका यूज़ आप फ्री में भी कर सकते हैं। इस तरह के एप्लीकेशन में Azar, Tinder, Bigo live, Badoo, Omega आदि शामिल है।
आर्टिकल में हमने आपको कुछ ऐसे डेटिंग एप्लीकेशन के बारे में बताया है जहां जाकर आपसी में लड़कियों से बात कर सकते हैं।
वैसे तो ज्यादातर लड़कियां डेटिंग करने के लिए और लड़कों से बात करने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करती है लेकिन आजकल ज्यादातर लड़कियां डेटिंग करने के लिए Tinder का इस्तेमाल कर रही है। तो अगर आपको डेटिंग करने के लिए किसी लड़की की तलाश है तो आप भी Tinder पर जा सकते हैं।
प्ले स्टोर पर वैसे तो बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी पसंद की लड़की ढूंढ सकते है लेकिन सभी एप्लीकेशन में tinder सबसे अच्छा App है।
OkCupid एक ऐसा एप्लीकेशन है जो पूरी तरह से फ्री है अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप बिना एक रुपए दिए इस एप्लीकेशन के सभी features को explore कर सकते हैं।