किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें? (4 तरीक़े)

1

बहुत बार एसा होता है की ग़ुस्से में आकर हमारे पार्टनर हमारे मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर देते हैं जिसकी वजह से हम उनको कॉल या मेसेज नहीं कर पाते हैं। अगर आपका भी नंबर किसी व्यक्ति ने Block कर दिया है! और आप अपने आप को अनब्लॉक करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए हैं। 

वैसे तो ऐसी कोई भी ऑफिशियल मेथड नहीं है जिससे अपने नंबर को खुद अनब्लॉक किया जा सके। परंतु आप कुछ तरीके की मदद से उस व्यक्ति को बिना अनब्लॉक किए भी कॉल या मैसेज आसानी से कर सकते हो। इस पोस्ट में मैं आपको 4 तरीक़े बताऊँगा नंबर अनब्लॉक करने के।

ध्यान रहे: अगर किसी ने आपका नंबर ब्लॉक किया है तो उसके पीछे कोई ना कोई कारण होगा। अगर आप नीचे बताये गये तरीको का इस्तेमाल करके किसी को परेशान करते हो तो आपके ख़िलाफ़ वो क़ानूनी कार्यवाही भी कर सकता है।

आइये जानते हैं की अगर किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया है तो अनब्लॉक कैसे करें?

पहला तरीक़ा: Ding Call ऐप की मदद लें

अगर किसी ने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है तो आप Ding Call ऐप की मदद से किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हो। लेकिन इस ऐप में कॉल करने के लिए आपको कॉइन की ज़रूरत पड़ती है जो की आप फ्री में Ads देखकर ले सकते हो या फिर ख़रीद भी सकते हो।

1. सबसे पहले Ding Call नामक ऐप को डाउनलोड करें।

2. अब ऐप ओपन करने के बाद Continue पर टैप करें। फिर इसके बाद Continue With Google पर क्लिक करें।

3. अब आप यहां पर किसी भी जीमेल अकाउंट से Ding Call में Sign UP हो जाएं। अब जैसे ही आप Sign Up हो जायेंगे उसके बाद आपको यहां पर 500 Coin साइन अप बोनस मिलेंगे।

नोट: आपको एक कॉल करने के लिए 2000 Coin की आवश्यकता होती हैं। जोकि आप डेली Login, Ads तथा लोगों को ऐप शेयर करके अर्न कर पाओगे।

4. जैसे ही आपके पास 2000 Coin हों जाएं उसके बाद अब Keypad पर टैप करें। फिर जिसने ब्लॉक किया है उसका नंबर डायल करें।

5. उसके बाद आपकी कॉल डायरेक्ट उस व्यक्ति को लग जाएगी।

नोट: आप एक बार में 10 से 15 मिनट तक की ही बात कर सकते हैं। फिर से बात करने के लिए आपको दोबारा 2000 Coin की आवश्यकता पड़ेगी।

इस तरह से बहुत ही आसानी से आप किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हो। अगर यह तरीक़ा काम नहीं करता है तो आप नीचे बताये हुए बाक़ी तरीको को आज़मा सकते हो।

यह भी पढ़ें: [FREE] ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे?

दूसरा तरीक़ा: अपना कॉलर आईडी छुपाएँ

अगर किसी ने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है तो अपनी कॉलर आईडी को छुपा कर आप आसानी से उसको कॉल कर सकते हो। बस आपको उसके नंबर से पहले *67 डायल करना है। और फिर कॉल करना है।

1. सबसे पहले आप अपने फोन डायलर को ओपन करें।

2. अब आपको सबसे पहले *67 डायल करना है और फिर उसका नंबर डायल करना है जिसने आपको ब्लॉक किया है।

उदाहरण के लिए: *67 86268XXXXXX इस तरह से नंबर डायल करें और कॉल करें।

3. अब इस कोड की मदद से आपकी Caller ID हाइड हो जायेगी। जिसके बाद आपको अगर किसी ने ब्लॉक किया है! तो उसे भी कॉल लग जाएगी।

नोट: इस तरीके का प्रयोग करके आप सिर्फ घर के फोन पर कॉल कर पाओगे। हालांकि कुछ Cell Phone के लिए भी यह तरीका कार्य करता है। परंतु हो सकता है की बिजनेस फोन पर यह तरीका काम न करें।

तीसरा तरीक़ा: WhatsApp पर कॉल करें

जिसने आपका नंबर ब्लॉक किया है अगर वो इंसान whatsapp का इस्तेमाल करता है तो आप उसको WhatsApp पर कॉल कर सकते हो। क्यूकी मोबाइल में ब्लॉक करने के बाद भी WhatsApp पर कॉल किया जा सकता है। आप Whatsapp पर कॉल करके उसको मना सकते हो और फ़ोन से ख़ुद का नंबर अनब्लॉक करवा सकते हो।

1. सबसे पहले जिस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है उसका नंबर अपने फोन में सेव कर लीजिए। अब इसके बाद व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।

2. फिर अब यहां पर Calls पर टैप करें। इसके बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करें।

3. अब यहां सर्च बॉक्स में वह नाम/नंबर सर्च करें जिसने ब्लॉक किया है। उसके बाद उसे यहां से Call करने की कोशिश करें।

नोट: यह तरीका तभी कार्य करता है अगर सामने वाला व्यक्ति व्हाट्सएप प्रयोग करता है और उसने आपको WhatsApp पर ब्लॉक नहीं किया है।

चौथा तरीका: पब्लिक फ़ोन बूथ का इस्तेमाल करें

1. सबसे पहले अपने घर के आस पास के पब्लिक फोन बूथ पर जाएं।

2. अब इसके बाद कुछ सिक्के का इस्तेमाल करें और उस व्यक्ति का नंबर मिलाएं जिसने आपके पर्सनल नंबर को ब्लॉक किया है।

3. इसके साथ ही आप किसी होटल रूम के फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. साथ ही आप अपने किसी दोस्तों की सहायता से भी कॉल करके उस व्यक्ति को अनब्लॉक करने के लिए कह सकते हैं।

5. आप किसी स्कूल या ऑफिस का फोन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो दोस्तों यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनकी मदद से आप ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हो और बात करके अपना नंबर अनब्लॉक करवा सकते हो।

किसी ने नंबर ब्लॉक किया है या नहीं कैसे पता करें?

  • कॉल करने के तुरंत बाद कॉल Busy की ऑटोमेटेड वॉइस सुनाई देगी।
  • कॉल लगने के 5 से 10 सेकंड के अंदर कॉल ऑटोमेटिक कट हो जायेगी।
  • तीन से चार बार कॉल करने की कोशिश करें जिससे आपको नंबर अगर बीजी बताता है तो आप शत प्रतिशत ब्लॉक किए जा चुके हैं।
  • अपने किसी फैमिली मेंबर के फोन से उसी नंबर पर कॉल करें। अगर उसके पास से कॉल लग रही है, लेकिन आपके पास से नहीं! तो आपको ब्लॉक किया है।
  • उस व्यक्ति को मैसेज भेजने का प्रयास करें। अगर मैसेज भेजना फेल्ड दिखाता है तो आप Blocked हैं।

संबंधित प्रश्न

किसी नंबर को अनब्लॉक करने का कोड क्या है?

अगर किसी व्यक्ति ने अपने फ़ोन में आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है तो उसको अनब्लॉक करने का कोई कोड नहीं है। लेकिन आप थर्ड पार्टी वेबसाइट या ऐप्स की मदद से ब्लॉक होने के बाद भी उनको कॉल या मेसेज कर सकते हो।

जिसने मुझे ब्लॉक किया है क्या मैं उसे कॉल कर सकता हूं?

अगर किसी व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है तो आप थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट की मदद से उसको कॉल या मेसेज कर सकते हो।

यह भी पढ़ें:

Previous articleअपना या किसी का भी IP Address कैसे पता करे? (1 सेकंड में)
Next articleWhatsApp हैक है या नहीं कैसे पता करे (1 सेकंड में)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here