दूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें? (अपने मोबाइल में)

0

WhatsApp दुनिया भर में एक प्रमुख मैसेजिंग एप्लीकेशन बन चुका है। और आज कल हर कोई इसका इस्तेमाल करता है। किसी भी व्यक्ति की WhatsApp Chat देखने के लिए आप Whats Dual एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की कैसे आप आसानी से किसी दूसरे के WhatsApp Chat या WhatsApp मेसेज को अपने फ़ोन में पढ़ सकते हो।

दूसरे के WhatsApp Chat (Messages) अपने मोबाइल में कैसे देखें?

इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से Whats Dual एप्लीकेशन डाउनलोड करें। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर अवेलेबल है इसीलिए यह एक ट्रस्टेड एप्लीकेशन हैं। आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

1) QR कोड की मदद से

1: Whats Dual एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें। इसके बाद अपने अनुसार भाषा का चुनाव करें। अब आपको स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा।2: अब जिस भी व्यक्ति के WhatsApp चैट आप देखना चाहते हैं उसके मोबाइल से यह QR कोड स्कैन करें।

3: इसके लिए सबसे पहले उस व्यक्ति के मोबाइल में WhatsApp एप्लीकेशन ओपन करें। इसके बाद ऊपर दिख रहे 3 डॉट्स के ऊपर क्लिक करके Linked Devices के ऊपर क्लिक करें।4: अब आप Link a Device बटन के ऊपर क्लिक करें। वेरिफिकेशन के लिए व्यक्ति के मोबाइल का पासवर्ड एंटर करें। इसके बाद Whats Dual एप्लीकेशन में दिखाए गए QR कोड को स्कैन करें।5: इतना करने के बाद उस व्यक्ति का व्हाट्सएप आपके मोबाइल में ओपन हो जायेगा।

आप पूरी तरह से उस व्यक्ति के व्हाट्सएप को कंट्रोल कर सकते हैं। चैट कर सकते हैं, स्टेटस देख सकते हैं, चैट पढ़ सकते हैं और कॉन्टैक्ट्स के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन ले सकते हैं।

अगर आपको QR कोड को स्कैन करने में कोई परेशानी होती है तो आप नीचे बताया गया दूसरा तरीक़ा आज़मा सकते हो।

2) WhatsApp मोबाइल नंबर से

1: सबसे पहले Whats Dual एप्लीकेशन ओपन करें। इसके बाद QR कोड के नीचे दिख रहे Link With Mobile Number पर क्लिक करें।2: सबसे पहले अपने देश को सिलेक्ट करें। इसके बाद उस व्यक्ति का WhatsApp नंबर एंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें। अब आपको स्क्रीन पर एक कोड दिखाई देगा।
3: इसके बाद जिस व्यक्ति के WhatsApp चैट को आप देखना चाहते हैं उसके मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करें।

4: इसके बाद ऊपर 3 डॉट्स पर क्लिक करके Link a Device के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद QR कोड स्कैन करने वाले ऑप्शन में नीचे दिख रहे Link with Mobile Number के ऊपर क्लिक करें।

5: अब आप यहां पर Whats Dual एप्लीकेशन वाला कोड एंटर करें। कोड करने के कुछ समय के बाद ही उस व्यक्ति का व्हाट्सएप आपके मोबाइल में ओपन हो जायेगा।इस प्रोसेस का इस्तेमाल करके आप मोबाइल नंबर के जरिए भी दूसरे व्यक्ति की व्हाट्सएप चैट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleबिना नंबर के WhatsApp कैसे चलाये? (101% WORK)
Next articleमोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी कैसे पता करें?

1 COMMENT

  1. target phone me patat chalata hai ki hack kiya hai
    whats web open kiya to log in dikhata hai aur wo log out kar deta hai .dusara koi option batao

  2. Bhai ji ye sab karke Dekh liya phir bhi gf ke phone se QR code scan nahi ho Raha he jabki Maine unknown source bhi open kar rakha he ye scan hi nahi kar raha

  3. Rajan Nishad ji
    आपके पास कोई नया तरीका हो तो वह बताओ यह तो पुराने हैं कुछ काम नहीं करते हैं बिना क्यूआर कोड स्कैन कैसे हो सकता है यह बताइए आप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here