किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाये (1 सेकंड में)

0

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए आप Remove.bg जैसे पॉपुलर वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप बैकग्राउंड में कुछ बदलाव करना चाहते हैं! तो वो भी आप Online Tools की सहायता से कर सकते हैं। बैकग्राउंड हटाने के बाद आपकी Image PNG फॉर्मेट की तरह हो जाती है।

इसके बाद आप इसका इस्तेमाल किसी ऑनलाइन जॉब फॉर्म, रिज्यूम इत्यादि भरने के लिए कर सकते हैं। क्योंकि कई बार रिज्यूम, पासपोर्ट या जॉब फॉर्म में आपको Null Background वाली फोटो लगानी पड़ती है। जिसके लिए आपको उस फोटो के पुराने बैकग्राउंड को हटाना होता है। आइये फोटो से बैकग्राउंड रिमूव करने का पूरा प्रोसेस समझ लेते हैं।

ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाये?

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Remove.Bg नामक वेबसाइट पर जाएं। अब यहां पर आने के बाद “Upload Image” पर क्लिक करें। फिर आप गैलरी में Redirect हो जाओगे।Upload

2. अब गैलरी से उस फोटो को टैप करके चुनें जिसका बैकग्राउंड आपको हटाना है।Choose

3. अब फोटो सेलेक्ट करने के बाद ऑटोमेटिक आपकी फोटो का बैकग्राउंड पूर्ण रूप से Blank हो जाएगा। Download

अब यहां पर Download बटन पर टैप करके आप अपने फोटो को डाउनलोड कर सकते हो। अगर यह वेबसाइट काम ना करे तो आप नीचे बताये हुए दूसरे तरीक़े भी आज़मा सकते हो।

फोटो से बैकग्राउंड हटाने का दूसरा तरीका

1. सबसे पहले Erase.Bg नामक वेबसाइट पर जाएं। अब यहां पर “Upload Image” पर क्लिक करें। फिर गैलरी से फोटो को टैप करके सेलेक्ट करें।Upload

2. अब आपकी image अपलोड होगी और उसके बाद थोड़ी Processsing होगी, तो यहां पर 20 से 30 सेकंड इंतजार करें।Uploading

3. अब इसके बाद ऑटोमेटिक यह वेबसाइट आपकी इमेज का बैकग्राउंड हटा देगी। अब इसके बाद Download पर टैप करके इमेज को डाउनलोड करें।Download

ऐप से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएं?

1. सबसे पहले Background Eraser नामक ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।

2. अब ऐप ओपन करने के बाद Allow पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Create पर टैप करें।Allow

3. अब आपको इस ऐप द्वारा Gallery पर भेजा जाएगा। यहां से आपको वो फोटो को टैप करके चुनना है जिसका बैकग्राउंड आपको हटाना है।Choose

4. अब यह एप थोड़ी देर बाद ऑटोमेटिक आपकी फोटो के बैकग्राउंड को आसानी से हटा देगी।Removed

5. इसके बाद राइट साइड में उपर दिए राइट टिक पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Save पर क्लिक करें और ईमेज आपके डिवाइस में सेव हो जायेगी।Save

यह भी पढ़ें;

Previous articleपीडीएफ फाइल एडिट कैसे करें (ऑनलाइन 1 मिनट में)
Next articleमोबाइल से फोटो एडिट कैसे करे? (स्टेप by स्टेप गाइड)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here