जिओ फ़ोन में रिचार्ज कैसे करें (FREE में)

0

यदि आप एक Jio Phone यूजर हैं तो आपको पता होगा कि Jio Phone में ही कंपनी ने Jio Phone App दिया है। जिसके जरिए आप My jio की सेवाएं अपने Jio Phone पर ही प्राप्त कर सकते हैं व Recharge भी कर सकते हैं।

हालांकि आपके पास Payment Method के लिए UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अन्य नेट बैंकिंग जैसी सुविधा होना बेहद आवश्यक है तभी आप जिओ फ़ोन से रिचार्ज कर पाओगे। आइये थोड़ा डिटेल में समझ लेते हैं की आख़िर जिओ फ़ोन में या जिओ सिम में रिचार्ज कैसे करते हैं?

जिओ फ़ोन में मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने जिओ फोन में My Jio ऐप ओपन करें। अब इसके बाद Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें।Tap on recharge

2. रिचार्ज वाले ऑप्शन में आकर जिओ फोन के OK बटन को दबाएं। जैसे ही आप ok बटन दबाते हैं अब कुछ सेकंड्स का इंतजार करें। अब आपके सामने उस JIO नंबर पर उपलब्ध सभी Recharges, Plan शो हो जाएंगे।

3. आपको जिस भी प्लान को रिचार्ज करना है उस Plan को सेलेक्ट करें। फिर उसके बाद Pay Now बटन दबाएं।

Pay

4. अब आपके सामने सभी अवेलेबल पेमेंट Option शो हो जाएंगे जैसा कि एंड्राइड मोबाइल में होता है, तो यदि आप jio phone के जरिए पेमेंट करने जा रहे हैं तो आप यहां पर डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।All payment method

5. ज्यादातर लोगों के पास ATM कार्ड होता है, तो उस ATM CARD के जरिए payment करने के लिए डेबिट कार्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करें

Select atm

6. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगायहां आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर, और उसके month, एक्सपायरी डिटेल्स डालनी होगीउसके बाद नीचे की ओर आने पर आपको Make Payment ऑप्शन पर क्लिक करें।

Enter all detail

7. अब पेमेंट कंप्लीट करने के लिए आपके बैंक में रजिस्टर किए गए नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी डालें और Make Payment पर क्लिक करें।

अब इतना करते ही आप देखेंगे आपका रिचार्ज सक्सेसफुल हो चुका है, और स्क्रीन पर आपको इसका मैसेज भी देखने को मिल जाएगा।

जिओ सिम में रिचार्ज कैसे करें? (स्मार्टफ़ोन से)

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio ऐप ओपन करें।

नोट: अगर आप पहली बार My Jio प्रयोग कर रहे हैं तो उस स्थिति में Jio नंबर के माध्यम से ऐप में Login हो जाएं।

2. साइन इन करने के उपरांत आप माय जिओ एप्लीकेशन के Homepage पर जाएंगे। यहां अब Menu पर क्लिक करें।

3. मेनू पर क्लिक करने के बाद अब जिस नंबर से आपने जिओ ऐप में लॉगिन किया है उसी नंबर का रिचार्ज करने के लिए Recharge Your Number पर क्लिक करें। किसी दूसरे नंबर का रिचार्ज करने के लिए Recharge for a freind पर क्लिक करे।

4. अब यहां जो भी Plan पसंद आता है उसके आगे Recharge पर क्लिक करें।

5. अब पेमेंट करने के लिए Pay With UPI ID सेलेक्ट करें

6. अब UPI ID डालें और फिर Verify & Pay पर क्लिक करके पेमेंट करें

7. अब आपका Jio SIM का रिचार्ज हो चुका है। आप Plan के अनुसार आसानी से इसका आनंद ले सकते हैं।

नोट: आप अन्य पेमेंट मैथड जैसे नेट बैंकिंग, GPay, Paytm इत्यादि से भी पेमेंट कर सकते हैं।

Previous articleअपना फ़ेसबुक अकाउंट हैक होने से कैसे बचाये?
Next articleWiFi का पासवर्ड कैसे पता करे? (4 आसान तरीके)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here