जियो में डाटा लोन कैसे लें? (नया तरीक़ा)

0

जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। अगर आप भी एक जियो यूजर है तो आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी की जियो अपने यूजर्स को इमरजेंसी डाटा लोन का ऑप्शन प्रोवाइड करता है।

यदि आपका भी डाटा खत्म हो गया है तो आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नही है। आप इमरजेंसी डाटा लोन लेकर डाटा ले सकते हैं। जिसे आप जब चाहे तब चुका सकते हैं। चलिए जानते है की जियो में डाटा लोन कैसे ले सकते हैं?

जियो में डाटा लोन कैसे लें?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल पर My Jio एप्लीकेशन डाउनलोड कर लें। इसके बाद अपने जियो मोबाइल नंबर से लॉग इन या साइन अप कर लें।
2: इसके बाद Emergency Data Loan” ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। अब आपको प्रोसीड बटन के ऊपर क्लिक करना है।
3: अब डाटा लोन की पुष्टि करने के लिए गेट इमरजेंसी लोन के ऊपर क्लिक करें।
4: इतना करने के बाद 1GB डाटा आपने जियो एकाउंट में ऐड कर दिया जायेगा।इस लोन की भरपाई आप कभी भी कर सकते हैं।

जियो डाटा लोन कैसे चुकाएं?

जियो डाटा लोन को चुकाना उतना ही आसान है, जितना की उसे लेना। इसके लिए आपको My Jio एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ेगी। बाकी की प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

1: सबले पहले अपनी My Jio एप्लीकेशन ओपन करें।
2: इसके बाद “Emergency Data Loan” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
3: यहां आप आपके डाटा लोन की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।
4: डाटा लोन चुकाने के लिए आप क्लियर ड्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

ऐसा करने से आप अपने जियो डाटा लोन की भरपाई कर सकते हैं।

जियो डाटा लोन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

यदि आप भी जिओ डाटा लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको उससे पहले इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना जरूरी है। इसे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है:

1: जिओ डाटा लोन में आप केवल एक बार में 1GB तक का लोन ही ले सकते हैं।
2: जिओ में डाटा लोन अधिक से अधिक पांच बार तक लिया जा सकता है।
3: हर डाटा लोन का प्राइस ₹11 होता है।
4: पांच लोन लेने के बाद आप अगला लोन नहीं ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पिछले लोनों की भरपाई करनी पड़ेगी।
5: जिओ में डाटा लोन सिर्फ स्मार्टफोन यूजर से ले सकते हैं।
6: भरपाई करते समय आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देने होते हैं।
7: जिओ में डाटा लोन आप My Jio ऐप की मदद से ले सकते हैं।

यह कुछ महत्वपूर्ण सूचना जिओ में डाटा लोन लेने के संबंध में है। यदि आप भी जिओ में डाटा लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको इन जानकारी के बारे में पता होना अनिवार्य है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

11 रुपए में कितना जीबी डाटा मिलता है?

11 रुपए में आपको 1 जीबी तक का डाटा मिलता है और इस डाटा प्लान का आप तभी प्रयोग कर सकते हैं जब आपके जिओ प्रीपेड प्लान में पहले से मंथली रिचार्ज होना चाहिए।

जिओ डाटा लोन लेने के लिए क्या क्या चाहिए?

अगर आप जिओ डाटा लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन में my jio app को डाउनलोड करना होता है। आप my jio app की मदद से ही डाटा लोन ले सकते हैं और हमने आपको उपर पूरी जानकारी दी है जिसकी मदद से आप आसानी से जिओ डाटा लोन का लाभ उठा सकते हैं।

Previous article10+ Google Tips & Tricks in Hindi! गूगल के मज़ेदार ट्रिक्स
Next articleमेरा मोबाइल नंबर क्या है? अपना फ़ोन नंबर कैसे पता करें?

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here