जियो का बैलेंस चेक कैसे करें? (5 आसान तरीक़े)

0

आज के समय में Jio के यूजर्स काफी ज्यादा है। साथ ही जिओ के कुछ नए यूजर्स ऐसे भी होते हैं जिनको जियो का बैलेंस चेक कैसे करते हैं इसकी जानकारी नहीं होती है। आप जियो का बैलेंस USSD कोड, SMS, Jio ऐप, कस्टमर केयर इत्यादि से चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आपका कितना बैलेंस/डाटा बचा हुआ है यह भी पता कर पाओगे। वहीं बैलेंस वैधता या वैलिडिट का भी पता कर सकते हैं।

जिओ का बैलेंस चेक कैसे करें? (Talktime, डेटा बैलेंस, SMS या टैरिफ़ प्लान)

जिओ के बैलेंस को चेक करने के काफ़ी तरीके हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप सिर्फ एक क्लिक में ही बैलेंस की Information को देख सकते हैं।

1) USSD कोड से

  • सबसे पहले अपने फोन में डायलर ऐप को ओपन करें।
  • अब इसके बाद यहां *333# या *333*1*3# डायल करें। फिर अपने जिओ नंबर से कॉल करें।

  • अब थोड़ी लोडिंग होगी और उसके बाद आपको एक फ्लैश मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें आपके Jio सिम का Main Balance, Data Balance, Plan Validity, Active Services इत्यादि दिखाई देगी।

2) SMS से 

  • सबसे पहले अपने फोन में SMS/Messaging ऐप को ओपन करें
  • अब इसके बाद Start Chat पर क्लिक करें। फिर नंबर में “199” डालें।

  • अब टेक्स्ट मैसेज में “BAL” लिखें तथा उसके बाद सेंड आइकॉन पर क्लिक करके मैसेज को सेंड करें।

  • अब आपको जिओ की तरफ से मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपके जिओ बैलेंस की पूर्ण जानकारी होगी।

3) कस्टमर केयर से

  • सबसे पहले अपने फोन के डायलर को ओपन करें।
  • अब इसके बाद “199” डायल करें। फिर इसपर कॉल करें।
  • अब आपकी कॉल जब लग जाए तो अपनी भाषा का चयन करें।
  • फिर जिओ के कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए बताए गए बटन को प्रेस करें।
  • अब आपकी कॉल Customer Care को रेडायरेक्ट कर दी जाएगी। जिसके बाद आप वह आपको जिओ के बैलेंस संबंधित जानकारी दे देंगे

4) My Jio ऐप से

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से My Jio एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।
  • अब इसके बाद ऐप ओपन करें तथा अपना Jio नंबर डालें। फिर Generate OTP पर क्लिक करें।

  • अब आपको एक ओटीपी आएगा जिसके बाद आप ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाओगे। अगर वेरीफाई नहीं होते हैं तो फिर ओटीपी एंटर करें और Continue पर टैप करें।
  • अब इसके बाद आप My Jio ऐप के डैशबोर्ड पर आ जाओगे। यहां सामने ही आप Jio के Main Balance, Data, Plan Validity जैसी जानकारी देख सकते हैं।

5) जिओ ऑफिशियल वेबसाइट से

  • सबसे पहले जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट में Selfcare Login पोर्टल पर जाएं।
  • अब यहां पर अपना जिओ नंबर डालें और फिर Generate OTP पर क्लिक करें।

  • अब आपको उसी जिओ नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको वह ओटीपी एंटर करना है और SUBMIT पर टैप करें।
  • इसके बाद सामने ही Balance सेक्शन में आप अपने जिओ का बैलेंस तथा उससे संबंधित अन्य जानकारी देख पाओगे।

संबंधित प्रश्न 

जिओ का बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?

जिओ का बैलेंस चेक नंबर *333# है। इसके साथ ही आप कस्टमर केयर 199 पर कॉल करके भी बैलेंस चेक कर पाओगे।

जिओ का नंबर रिचार्ज हुआ या नहीं कैसे चेक करें?

इसके लिए *199# पर कॉल करें। फिर आपकी कॉल ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जायेगी। उसके बाद फ्लैश मैसेज प्राप्त हो जाएगा। जिसमें जिओ के नंबर का रिचार्ज, प्लान वैधता इत्यादि पता चल जायेगा।

एक व्यक्ति कितने जिओ सिम ले सकता है?

एक सामान्य व्यक्ति एक आधार कार्ड पर 9 जिओ SIM ले सकता है। अगर आपको अधिकतर नंबर की आवश्यकता है तो आप अपने फैमिली मेंबर्स, दोस्त, रिश्तेदार के आधार कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं।

Previous articleकॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें? (किसी भी फ़ोन में)
Next articleZIP फाइल कैसे बनाएं? (मोबाइल या कंप्यूटर पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here