JIO SIM की Call Details कैसे निकालें? (नया तरीक़ा)

0

दोस्तों कई बार हम किसी व्यक्ति की या फिर अपनी गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं। ऐसे में अगर उसके पास Jio SIM मोजूद है तो इस पोस्ट में JIO SIM की Call Details कैसे निकालें? की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।

वैसे तो अगर आप किसी अन्य व्यक्ति की कॉल डिटेल्स निकालने जा रहे हैं तो उससे एक बार परमिशन अवश्य लें। क्योंकि बिना किसी की परमिशन के उसकी प्राइवेसी न तोड़ें। इसके साथ ही आप सिर्फ 6 महीने तक की कॉलिंग डिटेल निकाल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

JIO SIM की Call Details कैसे निकालें?

जिओ SIM की कॉल डिटेल्स या कॉल हिस्ट्री को निकालने के लिए जिओ ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

2. अब ऐप को ओपन करें। उसके बाद आप जिस जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं वो नंबर डालें और Generate OTP के बटन पर टैप करें।Login

ध्यान रहे: आप जिस जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हो उसपर एक OTP आएगा। तो थोड़ी देर के लिए आपको वो नंवर अपने पास रखना पड़ सकता है।

3. फिर ऐप में ओटीपी के साथ लॉगिन हो जाएं। उसके बाद आप ऐप के होमपेज पर आ जाओगे।

4. इसके बाद अब Allow पर क्लिक करके लोकेशन तथा नोटिफिकेशन जैसे परमिशन को एलाऊ करें।Allow

5. अब होमपेज पर आकर Menu पर क्लिक करें। फिर उसके बाद “Statement” पर क्लिक करें।Statment

6. अब Select Period में आप जितने भी दिन की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं वो सेलेक्ट करें। Select

नोट: आप अधिकतम 180 दिन की कॉल डिटेल्स को निकाल सकते हैं।

7. अब Download Statement को सेलेक्ट करें। फिर उसके बाद नीले रंग के “Download Statement” बटन पर क्लिक करें।Download

8. अब स्टेटमेंट डाउनलोड हो जायेगी। उसके बाद उसे ओपन करें और आपको उसमें पूरी जिओ सिम की कॉल डिटेल्स दिख जायेगी।

अगर आप OTP का प्रवन्ध नहीं कर सकते तो आपको बिना OTP के कॉल डिटेल कैसे निकालें? का यह पोस्ट पढ़ना चाइए।

ऑनलाइन वेबसाइट से किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें?

1. सबसे पहले Jio Selfcare Login पेज पर जाएं।

2. अब जिस नंबर की कॉल डिटेल निकालनी है वो नंबर डालकर Generate OTP पर क्लिक करके ओटीपी के लिए इंतजार करें।Login

3. जैसे ही ओटीपी आ जाए उसको एंटर करें और जिओ पोर्टल के होमपेज पर आ जाएं।

4. अब यहां “Statement” पर क्लिक करें।Statment

5. अब My Statement वाले पेज पर Period सेलेक्ट करें और फिर डाउनलोड स्टेटमेंट चुनें। उसके बाद Download Statement पर टैप करें।Download

6. अब आपके जिओ नंबर की पूरी स्टेटमेंट डाउनलोड होने लग जाएगी। डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें और इसमें आपको पूरी कॉल डिटेल्स, तारीख, समय इत्यादि देखने को मिल जाएगा।

WhatsApp से JIO SIM की Call Details कैसे निकालें?

नोट: व्हाट्सएप से जिओ की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपका वही Jio नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बना होना चाहिए। तभी आप कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।

1. सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें और फिर Jio Care व्हाट्सएप नंबर +917000770007 पर “Hi” मैसेज करें।

2. अब आपको उनके तरफ से रिप्लाई आयेगा। आप यहां अब My Account Statement लिखकर मैसेज भेजें।

3. अब आपको जिओ की तरफ से दो स्टेटमेंट लिंक भेजें जायेंगे एक Prepaid तथा दूसरा पोस्टपेड। आपकी सिम अगर Prepaid है तो उस लिंक को ओपन करें।

4. अब लिंक ओपन करने के बाद आप जियो ऐप पर Redirect हो जाओगे। यहां पर Download Statement पर क्लिक करके पूरी स्टेटमेंट की PDF File को डाउनलोड करें।

इस प्रकार डाउनलोड होने के बाद अप आसानी से उस जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स को देख सकते हैं।

कस्टमर केयर को कॉल करके जिओ की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें? 

आप जियो कस्टमर केयर नंबर 198 पर कॉल करके भी पूरी कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। इसके लिए कस्टमर केयर नंबर पर पहले कॉल करें। फिर जब कस्टमर एक्जीक्यूटिव से बात हो तो उनसे कॉल डिटेल्स के लिए आवेदन करें।

इसके बाद उन्हें वेरिफिकेशन के लिए अपना आधार कार्ड (जिओ सिम जिसके नाम पर हो) नंबर बताएं। फिर वेरिफिकेशन के बाद इनकी तरफ से आपको Registered Email या मैसेज बॉक्स पर स्टेटमेंट प्राप्त हो जायेगी।

अगर आप जिओ के एलवा किसी दूसरे के कंपनी के सिम का कॉल डिटेल निकालना चाहते हो तो इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;

Previous articleफोटो से Watermark कैसे हटाये? (1 क्लिक में)
Next article(12 BEST) वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स [FREE]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here