IRCTC अकाउंट डिलीट कैसे करें? (आसान तरीक़ा)

0

ट्रेन से यात्रा करने के लिए अगर आपको टिकट बुकिंग करनी हैं। तो उसके लिए IRCTC सबसे अच्छा जरिया माना जाता है क्योंकि इसे भारतीय रेलवे के द्वारा authorised किया गया है। करोड़ों की संख्या में लोग टिकट बुकिंग करने के लिए IRCTC का इस्तेमाल करते हैं। अगर किसी भी वजह से आप अपना IRCTC अकाउंट (ID) डिलीट करना चाहते हो तो इसके लिए आपको [email protected] पर मेल करना पड़ेगा।

इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस समझिंगे की कैसे आप अपना IRCTC ID को डिलीट कर सकते हो।

IRCTC अकाउंट (ID) कैसे डिलीट करें?

आप ईमेल भेजकर आसानी से आईआरसीटीसी अकाउंट को डिलीट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा;

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Gmail एप open करना है। ‌

2. Gmail open कर लेने के बाद आपको compose बटन यानी कि pencil के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।Tap on compose

3. जैसे ही आप उस आइकन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके सामने email का blank page ओपन हो जाएगा।Enter email

4. यहां पर आपको To में [email protected] ये ईमेल डाल देना हैं।‌

5. उसके बाद Subject में आपको ” Requesting to delete my IRCTC account ” लिखना है।Enter subject

6. अब आ जाते हैं, सबसे जरूरी हिस्से पर, यहां आपको email का मुख्य भाग लिखना होगा। आप नीचे बताए गए तरीके से mail लिख सकते हैं।

Respected sir / Madam,

I am a user of IRCTC. I have been using IRCTC for a long time. But now due to some personal reason, I want to delete my IRCTC account.
So, I request you to delete my IRCTC account because it is no longer needed by me.

7. इस तरह से अपना Mail लिखने के बाद आप को अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से जुड़ी जानकारी जैसे –
My User ID, Registered Mobile No, Registered PAN card details, Registered email ID, Registered Aadhar Card number details डाल देना है। ‌

8. सारी जानकारी डाल देने के बाद आपको फिर अंत में Thank You और (Your Name) डाल देना है। ‌

9. जैसे ही आपका Mail लिखना पूरा हो जाए, उसके बाद आप send के बटन पर क्लिक करके Mail को भेज दीजिए।Tap on send

अब IRCTC की टीम आपसे कांटैक्ट करेगी और आपका अकाउंट डिलीट करने में आपकी मदद करेगी। तो इस तरह बहुत ही आसानी से आप irctc को मेल करके अपना अकाउंट डिलीट करवा सकते हो।

आईआरसीटीसी का कस्टमर केयर नंबर

अगर आप ऊपर बताए गए तरीके से आईआरसीटीसी का अपना अकाउंट डिलीट करने की कोशिश करते हैं। लेकिन आपको अकाउंट डिलीट करने में किसी तरह की कोई समस्या आती है।

या फिर आप को किसी step को follow करने में दिक्कत होती है, तो आप आईआरसीटीसी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके आईआरसीटीसी की कर्मचारियों से सीधा संपर्क कर सकते हैं और उन्हें अपना अकाउंट डिलीट करने का निवेदन कर सकते हैं।

IRCTC contact number :

011 399340000 / 044 25300000

IRCTC contact email :

[email protected]

अगर आपको आईआरसीटीसी के कस्टमर केयर पर फोन करना है तो आप ऊपर दिए गए नंबर पर फोन करके उनसे बात कर सकते हैं। ‌या फिर अगर आपको ऊपर बताए गए तरीके से आईआरसीटीसी को ईमेल भेजना है, तो आप ईमेल एड्रेस पर अपना mail send कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Previous articleटॉप 12 कंप्यूटर गेम्स | Best PC Games in Hindi
Next articleइनकमिंग कॉल कैसे बंद करें? (किसी भी फ़ोन में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here