iPhone टिप्स & ट्रिक्स (iPhone Tricks in Hindi)

0

अगर आप एक Apple iPhone इस्तेमाल करते हो, तो आपको पता ही होगा की आईफोन में एंड्राइड के मुकाबले कितने सारे Limitations होते है। इसलिए आज में आपको कुछ ऐसे iPhone टिप्स & ट्रिक्स (iPhone Tricks In Hindi) के बारे में बताऊंगा जिससे आपके बहुत से iPhone Limitations कम हो जायेंगे।

iPhone Tricks in Hindi

1. One Hand Keyboard इस्तेमाल करें

One Hand Keyboard यह एक बहुत ही अच्छा Feature है, IOS users के लिए। अगर आप Latest Ios Version यूज कर रहे हो तो आप आसानी से Setting में जाकर इस feature को on करके इसको इस्तेमाल कर सकते हो। एक अपने एक हाथ से keyboard use कर सकते हो।

Apple iPhone iOS में One Hand Keyboard On करने के लिए Settings > General > Keyboards > One-Handed Keyboard में जाये।

2. कुछ भी डाउनलोड करें

अगर आप एक iPhone use करते हो, और आप यह सोचते हो की Iphone में हम internet से कुछ भी डाउनलोड नहीं कर सकते, तो आप गलत हो। क्योंकि आप अपने किसी भी Apple iPhone और iPad में आसानी से इंटरनेट से कोई भी सॉन्ग, Video & File आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। इसके लिए आप Documents जैसी एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

3. Paid Apps को Free में डाउनलोड करें

अगर आप एक iPhone यूजर हो तो आपको पता ही होगा की AppStore पर ज्यादातर Apps & Games Paid होते है, जिनको आपको buy करना पड़ता है। लेकिन अगर आप उन Paid Apps को फ्री में डाउनलोड करना चाहते हो तो TweakBox software की मदद से आसानी से कर सकते हो।

4. Photos & Videos को हाइड करें

यह बात सच है की iPhone में Applock नहीं होता है.  😉 लेकिन इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है की आप अपने आईफोन में कोई भी सीक्रेट फोटोज तथा वीडियो को लॉक तथा हाइड नहीं कर सकते। अगर आप अपने iphone में अपने किसी भी secret photos & videos को lock & hide करना चाहते हो तो उसकी पूरी जानकारी यहां है

5. Undo करने के लिए Shake करें

यह भी Feature भी एक बहुत ही युजफुल फीचर है आईफोन यूजर के लिए। अगर आप धोके से कोई भी गलत वर्ड टाइप कर देते हो, या फिर अपना लिखा हुआ कोई भी word erase कर देते हो, तो आप आसानी से उसको Shake to Undo कर सकते हो।

अपने Apple iPhone में Shake to Undo Feature को On करने के लिए नीचे बताये गए steps को follow करें।

  1. सबसे पहले सेटिंग में जाएं। फिर उसके बाद General Settings पर क्लिक करें।
  2. फिर अब Accessibility पर टैप करें। उसके बाद Shake To Undo पर क्लिक करें।
  3. अब यहां दिए गए टुगल को स्क्रॉल करके इनेबल करें।

6. Voice Isolation इस्तेमाल करें

जब भी हम कहीं भीड़भाड़ वाली जगह पर जाते हैं और हमें कोई वीडियो कॉल आ जाती है तो उसे उठाने में काफी ज्यादा परेशानी होती है।

लेकिन आईफोन में एक ऐसा अमेजिंग फीचर है जिसकी सहायता से आप आसानी से अपनी वॉइस को आइसोलेट कर सकते हैं। जिसे “वॉइस आइसोलेशन” के नाम से जाना जाता है।

वॉइस आइसोलेशन फीचर को ऑन करने के लिए आपको अपनी कॉल के दौरान Control setting > Mic Mode > Voice Isolation पर कर देना है। अब आपकी आवाज वीडियो या ऑडियो कॉल के दौरान दूर व्यक्ति को एकदम साफ सुनाई देगी।

7. Screen शेयर करें 

अगर आप किसी भी ऑडियो या वीडियो कॉल के दौरान अपनी आई फोन की स्क्रीन को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करना चाहते हैं! तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने आईफोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट कर लेना है।

उसके बाद आप जब भी कोई भी ऑडियो या वीडियो कॉल पर होंगे तब आप आसानी से अपने स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं यहां तक कि वह व्यक्ति आपकी स्क्रीन पर जो भी हो रहा होगा वह देख सकता है।

इस फीचर का प्रयोग करने के लिए आपको कॉल के दौरान Mirror Cast Icon> Share my screen पर क्लिक कर देना है।

8. Medical ID ऐड करें

कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर आईफोन ने व्यक्ति की जान बचाई है। दरअसल इसका सबसे बड़ा अमेजिंग फीचर यही है कि आईफोन आपको मेडिकल आईडी अपने फोन में डालने का ऑप्शन देता है।

इस स्थिति में अगर आपको कुछ हो जाता है तो दूसरा व्यक्ति आपके फोन के सामने ही आपकी मेडिकल आईडी में आपकी सारी इनफार्मेशन जैसे Name, weight, emergency contact, इत्यादि देख सकता है।

इस फीचर का प्रयोग करने के लिए आपको Health App > Profile > Medical ID > Feel Information > Done अब आपकी मेडिकल आईडी तैयार है।

यह भी पढ़ें;

Previous articleफोन से डीलीट नंबर कैसे निकालें? (1 मिनट में)
Next articleज़बरदस्त जिओ फ़ोन ट्रिक्स (Jio Phone Tricks in Hindi)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here