इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें? (प्राइवेट अकाउंट की भी)

1

इंस्टाग्राम पर लोग स्टोरी लगाते हैं, और कुछ स्टोरी हमें काफी पसंद आ जाते हैं। जिसे हम डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम पर अभी तक किसी के भी स्टोरी को डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं है।

लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको किसी की भी इंस्टाग्राम स्टोरी (किसी प्राइवेट अकाउंट की भी) और अपनी ख़ुद की भी (With Music) डाउनलोड करने का आसान तरीक़ा बता रहा हूँ। जिससे आप किसी भी इंस्टाग्राम स्टोरी (Status) को अपने गैलरी में डाउनलोड या सेव कर पाओगे।

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करे और जिसकी भी स्टोरी डाउनलोड करना चाहते है उसकी स्टोरी ओपन करके ऊपर 3 Dots के Icon पर क्लिक करना है। और फिर “See Where To Share And Link” पर क्लिक करना होगा।

2. अब आपको सबसे नीचे “Copy Link” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद snapinsta.app की वेबसाइट पर जाना है और फिर ऊपर बॉक्स में स्टोरी के कॉपी किए हुए लिंक को पेस्ट करके नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है।

4. अब आपको यहाँ पर आपका स्टोरी दिख जाएगा, गैलरी में डाउनलोड करने के लिए Download Video बटन पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद आपका इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड होने लगेगा। इस तरीके से आसानी से आप किसी भी पब्लिक इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी को डाउनलोड कर पाओगे।

प्राइवेट अकाउंट की इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप का होना जरूरी है। बस आपको अपने लैपटॉप से नीचे बताये हुए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है;

1. सबसे पहले अपने लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र से instagram.com पर जाकर अपना अकाउंट लॉगिन कर लें। और फिर जिस भी प्राइवेट अकाउंट की स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हैं उसकी स्टोरी को ओपन करें।

2. अब आपको उस प्राइवेट अकाउंट के स्टोरी का URL कॉपी करना होगा, जैसे का नीचे फोटो में दिखाया गया है।

3. URL Copy करने के बाद, आपको saveinsta.app/en/download-private-instagram के वेबसाइट पर जाना है। और पहले बॉक्स में स्टोरी के URL को Paste करके Enter दबाना है।

4. अब दूसरे बॉक्स में आपको एक URL मिलेगा, जिसको साइड में दिये गये Copy बटन पर क्लिक करके कॉपी कर लेना है।

5. अब उस कॉपी किए हुए लिंक को आपको New Tab में जाकर Paste करके ओपन करना है। और फिर Ctrl + A दबाकर उस पूरे कोड को राइट क्लिक करके कॉपी कर लेना है।

6. अब आपको वापस Saveinsta के वेबसाइट पर आना है, और उस कॉपी किए हुए कोड को तीसरे बॉक्स में पेस्ट करके नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा।

7. अब आपको उस प्राइवेट अकाउंट की स्टोरी दिख जाएगा, जिसको Download Video पर क्लिक करके आप आसानी से अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हो।

अपनी ख़ुद की इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें? (गाने के साथ)

इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने के बाद बैसे तो आपको उसको गैलरी में सेव करने का ऑप्शन मिल जाता है, लेकिन वो बिना म्यूजिक के ही सेव होती है। लेकिन नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से ख़ुद की स्टोरी को With Music अपने गैलरी में डाउनलोड कर पाओगे।

1. अपनी ख़ुद की स्टोरी डाउनलोड करने के लिए इंस्टाग्राम ऐप ओपन करके अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है और फिर ऊपर 3 Lines के आइकन पर क्लिक करना है।

2. अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके Archiving and Downloading के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। और उसके बाद, आपको Save Story To Gallery के ऑप्शन को Enable करना होगा। 

3. अब वापस बैक आकर आपको Archive ऑप्शन में जाना है, यहाँ पर आपको आपकी लगायी हुई स्टोरी दिख जाएगी।

4. जिस भी स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हो उसको ओपन करना है और नीचे More के ऑप्शन पर क्लिक करके Save Video पर क्लिक करना है।

अब आपकी ख़ुद की स्टोरी म्यूजिक के साथ आपके गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी। इस तरीक़े से आसानी से आप म्यूजिक के साथ अपना ख़ुद का लगाया हुआ इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कर पाओगे।

यह भी पढ़ें:

Previous articleWhatsApp Crash Kaise Kare? (WhatsApp Crash Message)
Next articleAndroid Phone Ki Location Change Kaise Kare?

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here