इंस्टाग्राम की डिलीट चैट वापस कैसे लाए? (नया तरीक़ा)

2

इंस्टाग्राम पर हमे अपने डिलीट किए हुए messages (chats) को वापस लाने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता है। इसलिए अगर गलती से आपने अपने इंस्टाग्राम चैट्स (Media) को डिलीट कर दिया है तो इस पोस्ट में उसको रिकवर करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप समझिंगे।

इंस्टाग्राम की डिलीट चैट को रिकवर कैसे करें?

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करे और अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे। अब आपको ऊपर राइट साइड में 3 Line पर क्लिक करना है।

2. अब आपको अपनी स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उन ऑप्शन में से आपको Account Center वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद Your Information & Permission पर क्लिक करें।

3. अब आपको अपनी स्क्रीन पर ऊपर की साइड में Download Your Information पर क्लिक करना है। इसके बाद Download or Transfer Information पर टैप करें।

4. अब यहां Some Of Your Information पर क्लिक करें। फिर डिलीट हुए इंस्टा मैसेज को रिकवर करने के लिए “Message” को सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।

5. अब इसके बाद फिर से Next पर क्लिक करें। अब इसके बाद Create Files पर टैप करें।

नोट: यहां पर Date Range में ऑटोमेटिक लास्ट 1 ईयर सेट रहता हैं। अगर आप उससे पहले के डिलीट हुए मैसेज रिकवर करना चाहते हैं! तो इस स्थिति में Date Range पर क्लिक करें और All Time सेलेक्ट करें।

6. अब थोड़े समय के आपके पास एक Download बटन आयेगा। जिस पर क्लिक करके आपको डिलीट हुई चैट की Zip फाइल को डाउनलोड कर लेना है।

आपने जो फाइल डाउनलोड की हुई है, उसे आपको UnZIP करने की आवश्यकता है क्योंकि वह फाइल ZIP है।

फोन मे ZIP File को Unzip कैसे करे?

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से ZArchiver डाउनलोड करें।

2. एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसको ओपन करे और फिर सर्च बॉक्स पर क्लिक करें। इसके बाद आपने जो Zip फाइल डाउनलोड की है उसको यहां सर्च करें। 

उदाहरण के लिए आप सिर्फ़ instagram भी सर्च करोगे तो आपको उससे संबंधित फाइल मिल जाएगी।

3. जब आपको फाइल प्राप्त हो जाए तब आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और Extract here वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

4. इसके बाद जिस फाइल को आपने unzip किया था, वह ओपन हो जाएगी, अब आपको उस फाइल को ओपन करना है और उसके पश्चात message वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

5. अब आप मैसेज के ऊपर क्लिक करके इंस्टाग्राम से डिलीट हुई चैट को रिकवर कर सकते हैं या फिर उन्हें पढ़ सकते हैं।

इस तरह से आसानी से आप अपनी कितनी भी पुरानी इंस्टाग्राम चैट को रिकवर कर सकते हो। 

अगर यह तरीक़ा काम नहीं करता है तो आप थर्ड पार्टी रिकवरी टूल की मदद ले सकते हो, या फिर अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन हिस्ट्री में भी डिलेटेड मेसेज को पढ़ सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleइंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)
Next articleSnapchat पर Video कैसे बनाए? (स्टेप by स्टेप)

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here