इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो वायरल कैसे करे? (10 कारगर तरीक़े)

0

इंस्टाग्राम पर अगर आप चाहते हैं की आपका रिल्स वीडियो वायरल हो जाए। तो आपको इसके लिए पहले इसके एलोगिरिथम को समझना पड़ेगा। क्योंकि इसे समझे बिना आप शायद अपने Reels को कभी भी वायरल नहीं कर पाएंगे।

इसके साथ ही आपको कुछ ऐसे तरीके मालूम होना भी आवश्यक है जिससे आपके इंस्टाग्राम Reel Video एकदम Boost हो सके। तभी आप आसानी से अपनी किसी भी Reel पर लाखों व्यूज प्राप्त कर पाओगे। आजके इस पोस्ट में मैं आपको कुछ सीक्रेट टिप्स दूँगा जिससे आप अपने इंस्टाग्राम रिल्स को वायरल कर पाओगे।

इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो वायरल करने के 10 तरीक़े

तो चलिए देखते हैं की इंस्टाग्राम पर अपनी रिल्स वीडियो वायरल कैसे करें?

1. हाई Quality Reels वीडियो बनाएं

इंस्टाग्राम पर सिर्फ वही वीडियो चलती है जिसकी क्वालिटी अच्छी होती है और जिसमें कोई content होता है। अगर आप बिना किसी Content के सिर्फ Music पर Lips Sync वाली Reels बना कर डाल देते हैं तो कोई भी आपकी Reels को नहीं देखेगा। इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने के लिए जरूरी है कि आपके वीडियो में भी कोई दम हो।

यहां मैंने बार-बार जो High quality रील के बारे में बात की है उसका मतलब ये है की आप को इंस्टाग्राम के लिए good sound के साथ attractive video बनाना पड़ेगा ताकि लोगों का ध्यान अपने आप ही वीडियो में चला जाए।‌

2. अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Professional Account में बदलें

अगर आपका भी इंस्टाग्राम पर Reels वायरल नहीं हो रहा है, तो आपका पर्सनल अकाउंट इसके पीछे का कारण हो सकता है। इसीलिए इंस्टाग्राम पर Reels Viral करने के लिए आपको अपने पर्सनल अकाउंट को Professional Account में बदलना पड़ेगा।

(A) इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और होम पेज पर दाहिनी तरफ नीचे की ओर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें। फिर दाहिनी तरफ ऊपर की ओर 3 horizontal lines पर क्लिक करें।

(B) यहां पर Account Types & Tools देखने को मिलेंगे, आपको उस पर क्लिक कर देना है। फिर Switch To Professional Account पर क्लिक करना है।

(C) फिर आपको यहां पर नीचे दिखाई दे रहे ब्लू कलर के Continue बटन पर क्लिक कर देना हैं। इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी category चुनने के लिए कहा जाएगा।

(D) इसके बाद आपको creator या business में से choose करने के लिए कहा जाएगा तो आप creator सिलेक्ट करने के बाद Next के बटन पर क्लिक कर दीजिए। फिर अब Complete Your Profile पर क्लिक करें।

(E) अब इसके बाद अपनी प्रोफाइल में Bio, वेबसाइट लिंक ऐड करें। उसके बाद राइट टिक पर क्लिक करें। आपका पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट Professional Account में Convert हो चुका है।

3. Instagram Reels और Remix सेटिंग अपडेट कीजिए

इंस्टाग्राम पर अगर आप चाहते हैं की आपकी वीडियो लोगों के feeds पर दिखाई दें तो उसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर instagram Reels और Remix Settings के Feature को Update करना पड़ेगा।

(A) सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाकर 3 line वाले icon पर क्लिक करना होगा।

(B) उसके बाद आपको Sharing & Remix के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

(C) इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे। यहां पर आपको Allow Reuse of Reels, Allow for Reuse Feeds Video सभी ऑप्शन को चालू कर देना हैं।

इन तीनों फ़ीचर्स को ऑन करने के बाद कोई भी आपके इंस्टाग्राम रिल्स को अपने इंस्टाग्राम रील के साथ रीमिक्स कर पाएगा, आपके इंस्टाग्राम के पूरे रील को या फिर कुछ पार्ट को use कर पाएगा, या फिर उसको डाउनलोड भी कर पाएगा। जितना ज़्यादा लोग आपके इंस्टाग्राम रिल्स का Reuse करिंगें, उतने ही ज़्यादा चांसेज रहिंगे आपके रिल्स वीडियो वायरल होने के।

5. सही समय पर Reels Upload कीजिए 

आप इंस्टाग्राम पर अपने reels कब upload करते हैं, इस बात से भी फर्क पड़ता है की आपका Reel viral होगा या नहीं। क्योंकि जब इंस्टाग्राम पर ज्यादा यूजर आते होते हैं तो उस समय इंस्टाग्राम पर कोई भी पोस्ट, वीडियो या फिर reels डालने से उसके वायरल होने का चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। 

ऐसे में अगर आपको इंस्टाग्राम पर अपने reels वायरल करना है तो आपको शाम के 8:00 से 10:00 के अंदर अपना Reel Video इंस्टाग्राम पर अपलोड करना होगा। क्योंकि इस समय इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोग active रहते हैं। ये बात मैं नहीं बल्कि Data और Analysis कहती है।

6. Instagram अकाउंट को Facebook से कनेक्ट करे

अपने Instagram के Reels पर अगर आप को response अच्छा पाना है। तो उसके लिए आपको इंस्टाग्राम पेज को फेसबुक से connect करना होगा। क्यूकी फिर आप इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक दोनों जगह पर एक साथ रिल्स को पोस्ट कर पाओगे, इससे आपकी इंस्टाग्राम रिल्स ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुँचेगी और वायरल होने के चांसेज भी ज़्यादा रहिंगे।

(A) इंस्टाग्राम पेज को फेसबुक से जुड़ने के लिए आपको अपने Instagram profile को ओपन करना है और 3 lines पर क्लिक करना है।

(B) इस ऑप्शन पर क्लिक करने से आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको sharing & remix के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

(C) इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन के बीच में Facebook का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करके उसे Enable कर देना है।

7. Hashtag का इस्तेमाल कीजिए

अगर आप इंस्टाग्राम पर Reels Video वायरल करना चाहते हैं। तो आपको अपने Reels को अपलोड करते समय ही उसमें Hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए ध्यान रहे की आपको बेकार # का प्रयोग नहीं करना है। 

बल्कि सिर्फ उसी Hashtag का प्रयोग करना है, जो वीडियो को पब्लिश करते समय Trend कर रहा हो। जब आप अपने वीडियो में Hashtags का इस्तेमाल करते हैं तो Bots को यह जानकारी मिलती है की आपकी वीडियो किस बारे में है। 

उसके बाद जो लोग उस तरह के वीडियो देखना पसंद करते हैं Bots आपकी वीडियो को उन्हीं लोगों को Recommend करता है जिससे बहुत ज्यादा चांस होता है की आपके वीडियो पर अच्छे Views आए।

आप अपने इंस्टाग्राम रिल्स के लिए बेस्ट ट्रेंडिंग हैशटैग गूगल पर सर्च करके निकाल सकते हो और वहाँ से कॉपी करके अपने रिल्स में लगा सकते हो।

8. अपने Reels video में Trending Music का इस्तेमाल कीजिए

आपने देखा होगा इंस्टाग्राम पर चाहे जैसे भी वीडियो हो, वीडियो में Background Music जरूर होता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इस तरह के वीडियो को लोग देखना काफी पसंद करते हैं। तो अगर आप भी चाहते हैं की आपकी Reels ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और आपका Reel Video Viral हो जाए। 

तो आपको अपने वीडियो पर Instagram का Trending Music लगाना चाहिए। अगर आप अपने Reels में ऐसा करते हैं तो देखते ही देखते आपके Reels Viral हो जाएंगे।

9. Consistency बना कर रखें

चाहे आप इंस्टाग्राम पर काम कर रहे हो या फिर यूट्यूब पर। अगर आपको सफलता चाहिए यानी की आप चाहते हैं की आप के वीडियो को बहुत से लोग देखें। तो ऐसा तभी हो पाएगा जब आप इंस्टाग्राम पर Daily के Daily Reels Upload करेंगे। 

ऐसा करने से इंस्टाग्राम के Algorithm को आपके काम करने का तरीका समझ में आ जाएगा। इतना ही नहीं Daily Content डालने से आपके इंस्टाग्राम पेज की Authority बढ़ने लगेगी और लोग आप से जुड़ने लगेंगे। 

9. Reels में Caption का यूज कीजिए

यूट्यूब पर ज्यादातर जो shorts video upload किए जाते हैं उन सभी वीडियो में Caption का इस्तेमाल किया जाता हैं। ऐसे में आपको भी अपने वीडियो पर text का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से एक तो आप की वीडियो देखने में अच्छी लगती है। 

Text Add करने से आपकी वीडियो इंटरेस्टिंग भी बन जाती है। तो आप अपने reels वीडियो में ऐसा एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। 

10. Audience का Attention Grab करें

Reels, YouTube shorts की तरह नहीं होता है। Reels में 15 sec, 30 sec या फिर 60 sec के वीडियो भी अपलोड किए जाते हैं। ऐसे में यह बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है की आप अपनी ऑडियंस का ध्यान पहले 5-10 second में पा ले। 

अपने Instagram Reels Video पर User का ध्यान खींच कर रखने के लिए आपको वीडियो की शुरुआत में कुछ ऐसा करना होगा या फिर कहना होगा। जिससे यूजर आपकी वीडियो को देखने पर मजबूर हो जाए। अगर लोग आपके Reels पूरा देखते हैं। तो बहुत ज्यादा चांस है की जल्दी ही आपका Reel Video Instagram पर वायरल हो जाएगा।

Special Note – हर किसी की चाहत होती हैं की किसी तरह उनका इंस्टाग्राम वीडियो वायरल हो जाए। क्योंकि सभी जल्दी सफलता पाना चाहते हैं। पर सफलता किसी को इतनी जल्दी नहीं मिलती। अगर आपको सफल होना है तो आपको लगातार अपने इंस्टाग्राम पर काम करना होगा reels बनाने पड़ेंगे। तो आप भी तरीके जानिए और अपने काम पर लग जाइए। 

संबंधित प्रश्न

इंस्टाग्राम पर Reels कितने बजे डालें?

इंस्टाग्राम पर Reel डालने का सही समय सुबह के 8:00 से 9:00 के बीच है। वहीं अगर आप शाम को इंस्टाग्राम पर Reels डालते हैं तो शाम के 9:00 बजे के आस पास भी अपलोड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम रिल्स पर व्यूज कैसे बढ़ाए?

इंस्टाग्राम Reels पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको उसमें कुछ एंटरटेनिंग कंटेंट ऐड करना होगा। ताकि यूजर का इंगेजमेंट टाइम बढ़ सके, इसके बाद इंस्टाग्राम आपके Reel को अन्य लोगों तक आसानी से रिकमेंड करेगा।

मेरी रीलें वायरल क्यों नहीं हो रही हैं?

अगर आपके रील इंगेजिंग नहीं है और वह लोगों द्वारा पसंद नहीं की जाती है! तो आपकी रील वायरल नहीं होगी। इसलिए हमेशा ऐसी Reels बनाएं जो कि आपका यूजर को पसंद आए।

मुझे एक दिन में कितनी रील पोस्ट करनी चाहिए?

आप एक दिन के अंदर करीब 5 से 7 रील को पोस्ट कर सकते हैं। हालांकि 3 रील अगर आप डालते हैं तो वह एकदम बेस्ट है।

किस तरह की रीलों को सबसे ज्यादा व्यूज मिलते हैं?

आजकल इंस्टाग्राम पर Funny Reel तथा Dance Reel सबसे ज्यादा देखी जाती है। इस तरह को रील को सबसे ज्यादा व्यूज मिलने की संभावना होती है।

Previous articleमेरी Email ID क्या है? 1 क्लिक में पता करें अपना ईमेल एड्रेस
Next articleमेरा मोबाइल फ़ोन अभी कहाँ है? 1 मिनट में पता करें अपने फ़ोन की लोकेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here