इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम कैसे लिखें? (Boys & Girls)

0

इंस्टाग्राम डायरेक्ट अपने यूजर को कोई भी स्टाइलिश नाम लिखने का ऑप्शन नहीं देता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन Font Style चेजिंग वेबसाइट से अपना नाम स्टाइलिश बनाना पड़ेगा और फिर वहाँ से कॉपी करके इंस्टाग्राम पर पेस्ट करना पड़ेगा। फिर आपकी इंस्टाग्राम Profile और भी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लगने लगेगी।

अपने सिंपल नाम को आप स्टाइलिश नाम में बदल सकते हो ऑनलाइन थर्ड पार्टी वेबसाइट या एप्लीकेशन की मदद से। आइये थोड़ा डिटेल में समझते हैं की इंस्टाग्राम पर अपने नाम को स्टाइलिश कैसे बना सकते हैं?

ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम कैसे लिखें?

1. इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम लिखने के लिए सबसे पहले आपको Fonts Copy And Paste नामक वेबसाइट पर जाना है। और फिर ऊपर दिये गये बॉक्स में अपना नाम लिखना है।

2. उसके बाद वह ऑटोमेटिक Stylish तरीके में दिखेगा। आपको जो स्टाइल अच्छा लग रहा है, आपको उसे टच करके कॉपी कर लेना है।

3. अब आपको वेबसाइट से बिल्कुल बाहर आ जाना है और उसके बाद आपको अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम आईडी को ओपन करना है और उसके बाद आपको नीचे की तरफ जो प्रोफाइल वाला आइकन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।

4. अब अपने मोबाइल की स्क्रीन पर इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में आपको एडिट प्रोफाइल का विकल्प मिलेगा, इसी विकल्प पर क्लिक कर दें।

5. अब यहां पर Name पर क्लिक करें। फिर स्टाइलिश नेम को Paste करें और राइट टिक पर क्लिक करके नाम को सेव करें।

इस तरह से बहुत ही आसानी से आप इंस्टाग्राम पर अपना स्टाइलिश नाम रख पाओगे।

अगर आप अपना नाम नहीं रखना चाहते हो और कोई दूसरा स्टाइलिश एंड कूल नाम अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सेट करना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिस्ट से भी अपना पसंदीदा नाम कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सेट कर सकते हो।

Instagram Stylish Name List for Boys and Girls

Boys Girls
★彡[ʜᴇᴀʀᴛʙʀᴏᴋᴇɴ_ʙᴏʏ]彡★ ✯✞βąÐ_q҉ue҉en҉✞✯
🇦🇱🇴🇳🇪_🇲🇦🇳 🇱🇮🇹🇹🇱🇪_🇨🇪🇪🇵
𝕸𝖔𝖔𝖓_𝕶𝖎𝖓𝖌 𝒜𝓃𝑔𝑒𝓁_𝒟𝒾𝒶𝓇𝓎
🖤ĐÁŔĶ_Đ€VIL🖤 🥀💋𝐿𝑜𝓋𝑒_𝐵𝓁𝑜𝓈𝓈𝑜𝓂💋🥀
ℑ𝔪𝔭𝔢𝔯𝔣𝔢𝔠𝔱𝔢𝔡_𝔅𝔬𝔶 💭♥ 𝕔 𝕙 𝕖 𝕣 𝕣 𝕪 ♥💭
αℓσиє_ωσℓf αиgєℓ _ℓιfє ❤️🥀
🅳🅰🅳🅳🆈’🆂 🅱🅾🆈 🍒Bαвч_ԉσνє🍒
🄷🄴🄰🅁🅃🄻🄴🅂🅂_🄱🄾🅈 𝒞𝑜𝓉𝓉𝑜𝓃𝒞𝒶𝓃𝒹𝓎 🍬
𝔹𝕒𝕕𝕊𝕙𝕒𝕙_𝕊𝕥𝕪𝕝𝕖 ⒶⓃⒼⒺⓁ_ⒽⒺⒶⓇⓉ

मोबाइल ऐप की मदद से इंस्टाग्राम स्टाइलिश नेम कैसे लिखें?

ऑनलाइन वेबसाइट के अलावा आप मोबाइल ऐप की मदद से भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल नेम को स्टाइलिश बना सकते हो। आइए देखते हैं कैसे?

1. सबसे पहले Nickname Generator नामक ऐप को डाउनलोड करके ओपन करें और फिर इसके बाद Continue पर क्लिक करें।

2. अब यहां Enter Name में अपना नाम डालें। इसके बाद Auto Generate पर क्लिक करें।

3. अब आपको यहां ढेर सारे Stylish नाम दिखेंगे। आपको जो भी यहां से पसंद आता हो उसपर क्लिक करें। फिर COPY पर क्लिक करके नाम कॉपी करें।

4. अब आप इंस्टाग्राम में जाकर इस नाम को Paste करें। इस तरह से आप आसानी से अपनी पसंद का स्टाइलिश नाम इंस्टाग्राम पर रख पाओगे।

यह भी पढ़ें;

Previous articleएंड्राइड मोबाइल रुट कैसे करे? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Next articleइंस्टाग्राम पर कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? (ऑडियो, वीडियो कोई भी कॉल)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here