इंस्टाग्राम में म्यूजिक का ऑप्शन कैसे लाएँ? (स्टोरी, Posts & Notes में)

0

यदि आप भी इंस्टाग्राम चलाते हैं, लेकिन आपको ये नही पता कि इंस्टाग्राम में म्यूजिक का ऑप्शन कैसे लाते हैं? या इंस्टाग्राम Stories, Posts और Notes में म्यूजिक कैसे लगाते हैं? या फिर अगर आपके इंस्टाग्राम पर म्यूजिक का ऑप्शन शो नहीं हो रहा है (music option not showing) तो इस पोस्ट में आपको आपके सारे सवालो के जवाब मिल जायिंगे।

इंस्टाग्राम स्टोरी में म्यूजिक का ऑप्शन कैसे लाएँ?

1. सबसे पहले अपने फोन पर Instagram App ओपन करें, और स्टोरी वाले आइकॉन पर क्लिक करें फिर फोटोज की लिस्ट खुलेगी, जो फोटो स्टोरी पर लगाना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।

2. फोटो सिलेक्ट करने के बाद ऊपर बने इमोजी के आइकॉन पर क्लिक करें, एक स्लाइडर ओपन होगा, यहां से “Music” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. अब सभी सॉन्ग्स की लिस्ट खुलेगी, यहां से जो भी म्यूजिक स्टोरी पर लगाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें, फिर म्यूजिक के जिस हिस्से को लगाना है इसको सेट करें, और “Done” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. इतना करने पर आपकी स्टोरी पर म्यूजिक लग जाएगा, अब स्टोरी को पब्लिश कर दे।

Instagram Notes पर म्यूजिक कैसे लगाएं?

1. सबसे पहले अपने फोन में Instagram को ओपन करें, और चैट्स सेक्शन में जाएं।

2. यहां पर ऊपर बने “Note” के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर प्रोफाइल पिक्चर के नीचे बने म्यूजिक के आइकॉन पर क्लिक करें।

3. अब अपनी पसंद का गाना सिलेक्ट करें ऊपर बने सर्च बॉक्स से गाना सर्च भी कर सकते हैं, और गाने के जिस पार्ट को लगाना चाहते हैं, उस पार्ट को ट्रिम करके राइट के आइकॉन पर क्लिक करें।

4. अब दाहिनी ओर ऊपर की तरफ बने “Share” के ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करने पर आपके notes में म्यूजिक लग जाएगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट में म्यूजिक का ऑप्शन कैसे लाएँ?

1. सबसे पहले अपने फोन में Instagram ओपन करें, नीचे बने (+) के आइकॉन पर क्लिक करें, और जो फोटो डालना चाहते हैं वो सिलेक्ट करें और “Next” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. अब फिल्टर सिलेक्ट करके ऊपर बने “Next” के ऑप्शन पर क्लिक करें, नया पेज ओपन होगा, यहां पर “Add music” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. अब पोस्ट में जो म्यूजिक लगाना चाहते हैं, वो म्यूजिक सिलेक्ट करे, और म्यूजिक के पसंदीदा पार्ट को सिलेक्ट करने के बाद राइट के आइकॉन पर क्लिक करें।

4. इतना करने पर आपकी पोस्ट में म्यूजिक लग जाएगा, बस फिर आपको पोस्ट को शेयर करना है।

अब अगर स्टोरी लगाते समय या फिर पोस्ट या notes लगाते समय आपके इंस्टाग्राम ऐप में म्यूजिक का ऑप्शन नहीं आ रहा है, तो कैसे लाना है या फिर कैसे ठीक करना है वो जान लेते हैं?

इंस्टाग्राम पर म्यूजिक का ऑप्शन कैसे लायें? (Music Option Not Showing Solution)

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में किसी एक रील में या फिर सभी पोस्ट और रील में म्यूजिक लगाने का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो उसके पीछे काफ़ी सारे कारण हो सकते हैं। जैसे की अगर आप एक साथ बहुत सारे फोटो अपलोड कर रहे हो तो हो सकता है की म्यूजिक का ऑप्शन ना आय, इसलिए एक एक करके ही फोटो अपलोड करके देखें। और इसके इलावा;

  • इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करें।
  • इंस्टाग्राम अकाउंट को लोगआउट करके एक बार फिर से लॉगिन करें।
  • इंस्टाग्राम ऐप का क्लियर डेटा करके देखें।
  • इंस्टाग्राम ऐप को अनइंस्टॉल करके एक बार फिर से इनस्टॉल करें।
  • अपने फ़ोन को रीस्टार्ट या अपडेट करके देखें।

अगर इतना सब करने के बाद भी आपके इंस्टाग्राम में म्यूजिक का ऑप्शन नहीं आता है तो आपको एक बार Instagram Help Center में कांटैक्ट करना चाहिए।

यह भी पढ़ें;

Previous articleकंप्यूटर में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे? (2 आसान तरीक़े)
Next articleअपने नाम का मतलब कैसे जाने? (3 तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here