इंस्टाग्राम आईडी लॉगआउट कैसे करें? (मोबाइल या लैपटॉप पर)

0

क्या आप किसी अन्य के मोबाइल या कंप्यूटर पर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को Login किए हैं, और अब आप अपने  इंस्टाग्राम आईडी को लॉगआउट करना चाहते है। या फिर अगर आप अपने मोबाइल से भी अपनी इंस्टाग्राम आईडी को लॉगआउट करना चाहते हैं तो यह काफ़ी आसान है बस आपको नीचे बताये हुए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना है।

आईडी लॉगआउट करने से पहले अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर लें। वरना दोबारा लॉगिन करने में परेशानी हो सकती है।

मोबाइल में इंस्टाग्राम लॉगआउट कैसे करें?

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें। उसके बाद निचे प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें। 

2. अब ऊपर 3 लाइन्स के आइकॉन पर क्लिक करें।  

3. फिर उसके बाद आपको निचे स्क्रॉल करके Log Out ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

ध्यान दे – यदि आप Login किए हुए सभी डिवाइस (फ़ोन या लैपटॉप) से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को Logout करना चाहते है, तो इसके लिए आपको Log Out all accounts के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

4. Log Out के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप उस फ़ोन से लॉगआउट हो जाएंगे। लेकिन अगर लॉगिन करते समय आपने Save Login Info पर क्लिक किया होगा तो लॉगआउट करने के बाद भी इंस्टाग्राम ऐप में आपकी प्रोफाइल दिखायी देगी, हालाँकि यह बिना पासवर्ड के ओपन नहीं होगी।

5. अब आपको अपनी दिख रही प्रोफाइल को इंस्टाग्राम ऐप से हटाने के लिए Log Out करने के बाद ऊपर 3 Dots के आइकॉन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद Remove Profiles From This Device के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

6. अब आपको Remove के ऑप्शन पर क्लिक करके फिर से Remove के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपका Save Login Info डिवाइस से रिमूव हो जाएगा। 

यदि आपने किसी कंप्यूटर या लैपटॉप में आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन किया है। तो आप निचे बताएं गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके लॉगआउट कर सकते हैं।

लैपटॉप पर इंस्टाग्राम आईडी लॉगआउट कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में Instagram.com के वेबसाइट को Open करें। अब अगर आपका अकाउंट लॉगिन होगा तो इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको निचे More के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

2. अब आपको Log out के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

जैसे ही आप Log out के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका Instagram Account उस कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से Logout हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें:

Previous article[NEW*] Computer TIPS & TRICKS in Hindi
Next articleगूगल क्रोम की नोटिफिकेशन कैसे बंद करें? (मोबाइल और लैपटॉप पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here