इंस्टाग्राम का लॉक कैसे तोड़ें किसी भी फ़ोन में (4 तरीक़े)

0

अगर आप भी अपने फोन में इंस्टाग्राम का लॉक लगाकर उसे भूल चुके हैं और इंस्टाग्राम का लॉक तोड़ना चाहते हैं! तो इस लेख में वही बताया गया है। क्योंकि हम अपनी प्राइवेसी को लेकर कई बार इंस्टाग्राम में लॉक लगाते हैं। ताकि कोई भी हमारी इंस्टाग्राम चैट तथा अन्य एक्टिविटी इत्यादि को एक्सेस ना कर सके।

लेकिन लॉक लगाने के बाद कभी कभी हम उसका पिन, पैटर्न या पासवर्ड भूल जाते हैं जिसकी वजह से हमें लगता है कि अब हमें इंस्टाग्राम एप अनइनस्टॉल करना होगा। लेकिन ऐसा नहीं है, आप बिना एप अनइंस्टॉल करें भी इंस्टाग्राम का ऐप लॉक तोड़ सकते हैं। नीचे बताए हुए तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपना ख़ुद का या फिर किसी दूसरे के फ़ोन में लगे इंस्टाग्राम के लॉक को भी तोड़ पायेंगे। 

इंस्टाग्राम का लॉक कैसे तोड़ें? (डिफ़ॉल्ट ऐप लॉक पर)

ज्यादातर एंड्राइड फ़ोन में अब कंपनी की तरफ़ से ही ऐप लॉक दिया जाता है, आपको थर्ड पार्टी ऐप लॉक को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है। तो अगर इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को उसी डिफ़ॉल्ट ऐप लॉक से लॉक किया गया हो तो आप नीचे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करके उसका लॉक हटा सकते हैं।

1. सबसे पहले आप फोन की Settings में चले जाएं।

2. अब इसके बाद फिर नीचे स्क्रॉल करें और Security में जाएं। अब फिर यहां Privacy & App Encryption नामक ऑप्शन पर क्लिक करें।

नोट: अगर आपको अपने फोन में यह ऑप्शन इस नाम से न मिले तो आप सेटिंग में जाकर सर्च बॉक्स में “App Lock” या फिर “App Encryption” भी सर्च कर सकते हैं।

3. अब यहां उसके बाद फिर App Encryption के ऊपर क्लिक करें। अब इंस्टाग्राम के आगे दिए गए टूगल को स्क्रॉल करके डिसेबल करें। जिससे इंस्टाग्राम का लॉक हट जायेगा।

इंस्टाग्राम का लॉक कैसे तोड़े? (थर्ड पार्टी ऐप लॉक पर)

अगर इंस्टाग्राम पर थर्ड पार्टी ऐप लॉक एप्लीकेशन की मदद से लॉक लगाया गया है तो आप उस थर्ड पार्टी ऐप लॉक एप्लीकेशन को फोर्स स्टॉप करके कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम पर से लॉक हटा सकते हैं।

पहला तरीका

1. सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग में जाएं।

2. अब इसके बाद फिर यहां स्क्रॉल करें तथा Apps के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद See All Apps के ऊपर क्लिक करें।

3. इसके बाद फिर यहां App Lock नामक ऐप पर चले जाएं। फिर उसके बाद Force Stop के ऊपर क्लिक करें।

4. अब ऐप लॉक काम करना बंद कर देगी साथ ही अगर इंस्टाग्राम में थर्ड पार्टी ऐप लॉक से लॉक लगा होगा तो वह भी हट जायेगा।

दूसरा तरीका

1. सबसे पहले अपने फोन की होमस्क्रीन में आ जाएं।

2. अब यहां पर आपको App Lock ऐप के ऊपर लॉन्ग प्रेस कर लेना है। जिसके बाद फिर App Info आइकॉन के ऊपर क्लिक करें। अब इसके बाद यहां Force Stop नामक बटन के ऊपर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद इंस्टाग्राम में लगा हुआ जो भी लॉक होगा वह हट जाएगा।

इंस्टाग्राम पर ऐप लॉक कैसे हटाए?

अगर आप कुछ समय के लिए नहीं बल्कि हमेशा के लिए इंस्टाग्राम से लॉक हटाना चाहते हो तो थर्ड पार्टी ऐप लॉक एप्लीकेशन को अनइंस्टॉल भी कर सकते हो। जिससे इंस्टाग्राम के साथ साथ वाकी ऐप्स पर लगा लॉक भी हैट जाएगा।

पहला तरीका

1. सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं।

2. अब इसके बाद आप यहां Apps पर टैप करें। फिर अब See All Apps नामक ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. फिर उसके बाद App Lock को यहां से सेलेक्ट कर लीजिए। अब फिर Uninstall बटन के ऊपर क्लिक करें।

4. फिर अब जैसे ही OK पर क्लिक करेंगे तो आपका ऐप लॉक अनइनस्टॉल होगा और इंस्टाग्राम से लॉक भी टूट जायेगा।

दूसरा तरीका

1. सबसे पहले अपने फोन में होमपेज में ऐप लिस्ट में जाएं।

2. अब इसके बाद फिर AppLock पर लॉन्ग प्रेस करें और फिर Uninstall आइकॉन के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद फिर से Uninstall के ऊपर क्लिक करें।

3. इससे थर्ड पार्टी ऐप लॉक अनइनस्टॉल हो जायेगी। साथ ही उसके द्वारा इंस्टाग्राम में लगाया हुआ लॉक भी अपने आप रिमूव हो जाएगा।

इंस्टाग्राम में लगा हुआ ऐप लॉक डिसेबल कैसे करें? 

अगर आप अपने फ़ोन में सिर्फ़ इंस्टाग्राम से लॉक हटाना चाहते हो और वाकी ऐप्स पर लगा रहने देना है तो आप थर्ड पार्टी ऐप लॉक एप्लीकेशन में जाकर इंस्टाग्राम को अनटिक कर सकते हो।

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में डाउनलोड किए हुए थर्ड पार्टी ऐप लॉक एप्लीकेशन को ओपन करना है। आप “App Lock” सर्च करके भी इस एप्लीकेशन को ढूंड सकते हो और फिर ओपन कर सकते हो।

2. अब आपको ऐप लॉक को एंटर करना है तथा ऐप में आ जाना है। जिसके बाद अब Instagram के आगे दिए गए Lock आइकॉन के ऊपर क्लिक करें। ऐसा करते ही इंस्टाग्राम से लॉक हट जायेगा।

3. अब आप बिना एप लॉक के ही इंस्टाग्राम ऐप को एक्सेस कर सकते हैं।

इस तरह से आप अपने या फिर किसी के भी फ़ोन से इंस्टाग्राम पर लगा लॉक हटा सकते हो। अगर आपको किसी भी स्टेप्स में कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।

यह भी पढ़ें:

Previous articleबिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें? 
Next articleYouTube Se Video Kaise Download Kare? (Gallery में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here