HOTSTAR फ्री में कैसे देखें? (लेटेस्ट ट्रिक)

0

दरअसल आज के समय में Hotstar का इस्तेमाल अधिकतर लोग फिल्में या फिर क्रिकेट देखने के लिए करते हैं।जिसकी वजह से हर कोई इसकी सब्सक्रिप्शन के बिना इसे नहीं देख सकता हैं। लेकिन इसकी सब्सक्रिप्शन काफी ज्यादा महंगी है। परंतु अगर आप आज के लेख को ध्यान से फॉलो करते हैं तो आप आसानी से Disney+ Hotstar का कंटेंट बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं।

Airtel से Disney+ Hotstar फ्री में कैसे देखें?

एयरटेल SIM से Hotstar की फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए आपके पास ₹499, ₹599, ₹839, ₹2,999 का प्लान होना चाहिए।

1. सबसे पहले एयरटेल ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।

2. अब ऐप ओपन होने के बाद अपने एयरटेल नंबर डालकर ऐप में लॉगिन हो जाएं।

3. अब इसके बाद लेफ्ट साइड मीडिया गए प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। फिर उसके बाद “Thanks Benefit” पर क्लिक करें।

4. अब यहां पर आपको कई सारे बेनिफिट्स और फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगी। आपको यहां पर “Disney+ Hotstar” के नीचे दिए गए “Claim Now” बटन पर टैप करें।

5. अब “Procced” पर क्लिक करें। उसके बाद आपको एक पॉप अप आयेगा की आपके सक्सेसफुली Hotstar की फ्री सब्सक्रिप्शन को Radeem कर लिया है।

6. अब आप प्ले स्टोर से Disney+ Hotstar ऐप को इंस्टॉल करें।

7. अब लॉगिन पेज पर आने के बाद इसी एयरटेल नंबर से लॉगिन करें और आप 1 महीने तक फ्री में Hotstar देख पाओगे।

Jio से फ्री में Disney+ Hotstar कैसे देखें?

जिओ से फ्री में हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन के लिए आप पास जिओ सिम में ₹499, ₹601, ₹1,066, ₹2,999, ₹3,119, ₹4,199 का रिचार्ज होना अनिवार्य है।

1. सबसे पहले अब प्ले स्टोर से Disney + Hotstar ऐप को इंस्टॉल करें।

2. अब यहां पर सभी Terms को Accept करें।

3. इसके बाद यहां पर Jio नंबर डालें और ओटीपी के लिए अप्लाई करें।

4. ओटीपी एंटर करने के बाद आप सक्सेसफुली Hotstar के Homepage पर आ जाओगे। अब आप एक महीने के लिए फ्री में Hotstar का इस्तेमाल कर सकते हैं।

VI से Hotstar फ्री में कैसे देखें?

VI से फ्री में Hotstar के लिए आपके पास ₹401, ₹601, ₹901, ₹1,066, ₹3,099 का रिचार्ज प्लान होना चाहिए।

1. सबसे पहले सलेक्टेड रिचार्ज करने के बाद प्ले स्टोर से Disney + Hotstar ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करें।

2. अब इसके बाद Login पेज पर आएं और यहां पर VI का नंबर डालें।

3. अब फिर ओटीपी के साथ ऐप में Login हो जाएं।

4. इसके साथ ही अगर ऐप लोकेशन, SMS या अन्य किसी परमिशन के लिए पूछता है तो एलाऊ करें।

अब आप फ्री में VI सिम के साथ इस तरह से Hotstar की फ्री सब्सक्रिप्शन भी Radeem कर सकते हैं।

फ्री ट्रायल सब्सक्रिप्शन से हॉटस्टार फ्री में कैसे देखें?

Hotstar की ट्रायल सब्सक्रिप्शन के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड का होना आवश्यक है।

1. सबसे पहले Premium.Hotstar.Com पर जाएं।

2. अब यहां पर Sign Up Now पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी के साथ वेरीफाई हो जाएं।

4. इसके बाद अब आप Hotstar अकाउंट के लिए एक सुरक्षित और मजबूत पासवर्ड बनाएं।

5. फिर अब “Sign Up With Google/Facebook” गूगल और फेसबुक के साथ रजिस्टर करें।

6. इसके बार अब अपने क्रेडिट कार्ड से संबंधित डिटेल्स डालें और Continue पर क्लिक करें।

7.  अब 30 दिन के लिए Disney+ Hotstar को एंजॉय करें।

ध्यान रखें की 30 दिन बाद क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सब्सक्रिप्शन Auto Renew होगी। इसलिए उसे Cancel करना न भूलें। वहीं आप एक फोन नंबर/जीमेल/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सिर्फ एक ही बार Free Trial का इस्तेमाल कर पाओगे। फिर से फ्री में सब्सक्रिप्शन के लिए नए नंबर, कार्ड और जीमेल का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें;

Previous articleफोटो से Watermark कैसे हटाये? (1 क्लिक में)
Next article(12 BEST) वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स [FREE]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here