हैकिंग सीखने के लिए 10 बेहतरीन किताबे (Hacking Books in Hindi)

0

हैकिंग शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में तमाम तरह की नकारात्मक बातें आ जाती है, हमने कहीं ना कहीं न्यूज़ चैनल्स पर हैकिंग के बारे में सुन रखा है कि हैकर्स लोगों के लैपटॉप, कंप्यूटर और फोन को हैक करके उनकी जानकारियों का गलत इस्तेमाल कर लेते हैं, उन्हे ब्लैकमेल करते हैं। अगर आपकी भी हैकिंग में रुचि है और आप हैकिंग सीखना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपको साथ हैकिंग सीखने के लिए 10 बेहतरीन किताबे (Hacking Books in Hindi) शेयर करिंगें।

हैकिंग एक कौशल है, जिसे सीखने में समय लगता हैं। हैकिंग कोर्स की फीस लाखों में होती है, हैकिंग के लिए मार्केट में कई सारी बुक्स भी अवेलेबल हैं। पर हैकिंग बुक्स वही लोग पढ़ना पसंद करते है जिन्हे प्रोग्रामिंग कोडिंग से होने वाले चमत्कार में विश्वास होता है। 

हैकिंग सीखने के लिए आप Ethical Hacking 5-in-1 Book (हिन्दी) को पढ़ सकते हो। वाक़ी इसके एलवा 10 Best Hacking Books नीचे बताये गये हैं।

Best Hacking Books in Hindi

1. Hacking the art of exploitation

Best Hacking Books in Hindi की लिस्ट में John Erickson द्वारा लिखी गई यह किताब Hacking the art of exploitation को पहेले नंबर पर रखा गया है क्यूकी यह हैकिंग सीखने के लिए दुनिया की बेस्ट किताबों में से एक है।

इस किताब में आप एक हैकर के नजरिए से C programming की बुनियादी बातें सीखेंगे। आप हैकिंग तकनीकों जैसे buffers की overflowing और नेटवर्क कम्युनिकेशन को hijack करने के बारे में जानेंगे।

इसके अलावा इस किताब में bypassing protections, और exploiting भी दिया गया हैं, यह किताब आपको प्रोग्रामिंग, नेटवर्क संचार आदि की पूरी तस्वीर दिखाएगी। इस किताब के अभी तक दो संस्करण आ चुके हैं, करीब 600 से 700 पेज किया किताब आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर आसानी से मिल जाएगी।

Buy

2. The Basics of Hacking and Penetration Testing

The Basics of Hacking and Penetration Testing किताब के राइटर Patrick Engebretson हैं। इस किताब में शुरू से अंत तक एथिकल हैकिंग करने के लिए तरीके सिखाए गए हैं, जिसमे सिस्टम की सिक्योरिटी तोड़ना और उसका पता लगाना शामिल हैं।

इस किताब के माध्यम से students यह भी सीख सकते हैं कि वे penetration test को पूरा करने के लिए आवश्यक हैकिंग टूल का उपयोग किस तरह से किया जाता हैं।

इस किताब में हर एक चैप्टर के अंत में example और सॉल्व करने के लिए exercise  दी गई है,जो विशेषकर हैकिंग के छात्रों के लिए डिजाइन किए गए हैं। Syngress द्वारा पब्लिश की गई इस बुक के अभी तक दो संस्करण आए हैं, 200 से 300 पेज की यह छोटी सी किताब आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर आसानी से मिल जायेगी।

Buy

3. The Hacker Playbook: practical guide to penetration testing

The Hacker Playbook किताब में हैकिंग से जुड़ा हुआ गेम प्लान लिखा गया हैं,इस किताब को Peter Kim ने लिखा है। Ethical Hacking की इस किताब को पढ़कर आप स्टेप बाय स्टेप hacking features को अच्छी तरह समझ पाएंगे।

इस किताब में हैकिंग के क्षेत्र से जुड़े हुए सभी hands-on examples और ऐसी सलाह लिखी गई है जो हैकर्स के काफी काम आने वाली है। इसके अलावा The Hacker Playbook में लेटेस्ट हैकिंग हमले, इन हमले के बाद सीखे गए लेशन और कई महत्वपूर्ण टूल्स को भी जोड़ा गया है।

यह किताब सर्टिफाइड एथिकल हैकिंग गाइड के रूप में  एक लैब बनाने की रूपरेखा तैयार करती है। इस बुक में टेस्ट के लिए किए गए अटैक के अनुभव भी शामिल है साथ ही यह टेस्ट अटैक के बाद कस्टमाइज कोड भी बनाने की प्रक्रिया भी बताती है।

स्वतंत्र रूप से प्रकाशित इस किताब में करीब 300 पेज हैं, अभी तक इस किताब का पहला संस्करण लांच किया गया है। अगर आप इस किताब को खरीदना चाहते हैं तो अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर इसे आसानी से पा सकते हैं।

Buy

4. Penetration Testing – A Hands-On Introduction to Hacking

Penetration Testing – a hands-on introduction to hacking नाम की इस किताब को एक सिक्योरिटी एक्सपर्ट रिसर्चर और एक प्रशिक्षक Georgia Weidman ने लिखा हैं। यह किताब  उन आवश्यक स्किल्स और तकनीकों से आपका परिचित कराती है जिनकी प्रत्येक pentester को आवश्यकता होती है।

इसके अलावा इस किताब से आप फोर्सिंग और वर्डलिस्ट के बारे में जानेंगे।खामियों को पकड़ने के लिए वेब एप्लीकेशन का टेस्ट कैसे किया जाता है, सोशल इंजीनियरिंग अटैक्स को ऑटोमेटिक करना और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को बायपास करने का तरीका भी इस किताब में दिया गया हैं।

Penetration Testing किताब से आपकी जानकारी एडवांस लेवल तक पहुंच जाएगी। करीब 800 पेज की यह किताब अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है , स्वतंत्र रूप से प्रकाशित इस किताब का अभी तक पहला संस्करण आया है।

Buy

5. The Web Application Hacker’s Handbook: Finding and Exploiting Security Flaws

The Web Application Hacker’s Handbook को Dafydd Stuttard ने लिखा हैं, इस किताब में वेब एप्लीकेशन में प्रयोग होने वाली नई तकनीकियों के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं। विशेष रूप से क्लाइंट-साइड के लिए विकसित की गई इस किताब में आपको एडवांस हैकिंग तकनीकी से जुड़े हुए सभी उदाहरण और थ्योरी भी मिलेगी।

The Web Application Hacker’s Handbook में नई रिमोटिंग फ्रेमवर्क, HTML5, क्रॉस-डोमेन इंटीग्रेशन तकनीक, UI रिड्रेस, फ्रेम बस्टिंग, हाइब्रिड फाइल अटैक जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स को शामिल किया गया हैं।

करंट रिसोर्स पर आधारित इस बुक में सुरक्षा खामियों की खोज, उनका  समाधान, और सुरक्षा खामियों को रोकने का तरीका भी जोड़ा गया हैं। Dafydd Stuttard की इस फेमस किताब को Wiley द्वारा पब्लिश किया गया है, इसमें करीब 1000 पेज है। The Web Application Hacker’s Handbook का 2nd edition भी लॉन्च किया जा चुका हैं।

Buy

6. Hacking: Computer Hacking, Security Testing, Penetration Testing, and Basic Security

Hacking: Computer Hacking, Security Testing Gary Hall द्वारा लिखित किताब है। यह किताब छात्रों को बेसिक कॉन्सेप्ट से लेकर एडवांस तकनीकों के तरीकों तक ले जाती है। यह किताब beginners और advance दोनों तरह के learners के लिए उपयोगी हैं।

एथिकल हैकिंग की यह किताब एक ऐसी भाषा का उपयोग करती है जिसे शुरुआती दौर में सीख रहे लोग भी बिना जटिल डिटेल्स  को छोड़े हुए कॉन्सेप्ट को समझ सकते हैं। इस किताब को हैकिंग और डिवाइस की सुरक्षा करने के बारे में जानने के लिए एक आदर्श के रूप में देखा जाता है।

Gary Hall की इस किताब Hacking की साइज काफी छोटी हैं, उस किताब को मात्र 136 पेज में लिखा गया है, इसे आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

Buy

7. Computer Hacking Beginners Guide

Computer Hacking Beginners Guide आपको सिखाती है कि हैकिंग कैसे काम करती है, और हैकिंग से खुद को कैसे बचाना है। इस किताब से तकनीकियों को सीखकर आप क्रिमिनल हैकर से अपना डिवाइस और अपना सिस्टम दोनों सुरक्षित कर सकते हैं।

इस किताब में क्रिमिनल और एथिकल हैकर्स दोनों द्वारा उपयोग किए जाने वाले मेथड और टूल्स शामिल है। किताब में मौजूद सभी टॉपिक्स से आप जान पाएंगे कि information security किस तरह से कॉम्प्रोमाइज करती है  और आप सिस्टम में साइबर हमलों का पता कैसे लगा सकते हैं।

इस किताब को पढ़कर आप जिस अटैक से आप अपने सिस्टम को बचाने की कोशिश कर रहे हैं , उसे ख़ुद भी खोज कर उसका समाधान निकाल सकते हैं। Computer Hacking Beginners Guide किताब को छोटा रखते हुए केवल 167 पेज में इसे पूरा किया गया हैं।

Alan T. Norman द्वारा लिखी गई इस किताब को फ्लिपकार्ट पर अमेजॉन पर सेल किया जाता है, उन शॉपिंग प्लेटफार्म से आप आसानी से इस किताब को पर्चेज कर सकते हैं।

Buy

8. Hackers & Painters: Big Ideas From The Computer Age

Paul Graham ने Hackers & Painters : Big Ideas From The Computer Age को  थिंकिंग हैबिट को ध्यान में रखते हुए लिखा हैं। इस हैकिंग बुक को पढ़कर दिमाग पर गहरा असर होने वाला है, क्योंकि इसमें ,हम कैसे सोचते हैं, कैसे काम करते हैं, तकनीक कैसे विकसित करते हैं, कैसे जीते हैं, जैसे संवेदनशील मुद्दे को तकनीकी रूप से लिखा गया है।

बुक में सॉफ्टवेयर डिजाइन का महत्व, मनी कैसे बनाया जाए, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पुनर्जागरण , डिजिटल डिजाइन, इंटरनेट स्टार्टअप आदि जैसे विषय शामिल हैं।

Paul Graham की यह किताब Hackers & Painters में करीब 300 पेज शामिल हैं, O′Reilly द्वारा प्रकाशित की गई इस किताब का पहला संस्करण जारी हो चुका है। किसी भी शॉपिंग प्लेटफार्म से आप इस किताब को आसानी से पर्चेज कर सकते हैं।

Buy

9. Advanced Penetration Testing: Hacking the World?s Most Secure Networks

Advanced Penetration Testing : Hacking the World’s Most Secure Networks किताब Kali Linux and Metasploit जैसी मजबूत सिक्योरिटी हैकिंग से कहीं आगे निकल चुकी हैं।

यह किताब आपको सोशल इंजीनियरिंग, प्रोग्रामिंग और vulnerability exploits को एकीकृत करने की अनुमति देती है। किताब हाई सिक्योरिटी एनवायरनमेंट के टारगेट को पूरा करने के लिए एक मजबूत दृष्टिकोण प्रदान करती है।

इसमें महत्वपूर्ण तकनीकें भी शामिल हैं जो आपके सिस्टम की सिक्योरिटी की और अधिक सटीक तस्वीर प्रदान करती हैं। वीबीए, सी, जावा, जावास्क्रिप्ट, आदि का उपयोग कर कस्टम कोडिंग जैसे सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को इस किताब में शामिल किया गया है। पब्लिशर्स Wiley द्वारा प्रकाशित की गई इस किताब में करीब 300 पेज है, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर यह किताब आसानी से उपलब्ध है।

Buy

10. The Hardware Hacker: Adventures in Making and Breaking Hardware

The Hardware Hacker आंद्रे हुआंग द्वारा लिखी गई एक किताब है।आंद्रे इस किताब में मैनीफैक्चरिंग और ओपन हार्डवेयर के अपने अनुभव साझा करते है। किताब को पढ़ने के बाद आपको लगेगा कि हैकिंग को एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है।

व्यक्तिगत अनुभवों और इंटरव्यू के कलेक्शन से भरी हुई इस बुक में रिवर्स इंजीनियरिंग से संबंधित विषयों को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी से तुलना करके उसका परिणाम लिखा गया है। यह बुक मैनीफैक्चरिंग और कंप्रिहेंसिव को काफी डिटेल में कवर करती है।इस बुक से नॉलेज इक्कठा करके आप ओपन-सोर्स हार्डवेयर से संबंधित मुद्दों पर काम कर सकते हैं।

400-450 पेज की यह किताब The Hardware Hacker को आप आसानी से ऑनलाइन ऐप से खरीद सकते हैं। अभी तक इस बुक का पहला एडिशन लॉन्च किया गया हैं।

Buy

यह भी पढ़ें:

Previous articleदूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें? (अपने मोबाइल में)
Next articleजीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) डाउनलोड कैसे करें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here