कोई भी गेम डाउनलोड कैसे करें? (आसान तरीक़ा)

3

इस लेख में हम आपको गेम डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे। जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी गेम को सिर्फ एक मिनट से भी कम समय में डाउनलोड कर सकते हैं। 

दरअसल आज के समय में स्मार्टफोन में बिना गेम के टाइमपास नहीं होता है। परंतु अधिकतर लोग अपने फोन में Game को डाउनलोड ही नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से या तो उन्हें किसी दूसरे व्यक्ति से Game लेना पड़ता है। परंतु अगर आपके पास एक बाडिया Android स्मार्टफोन या कंप्यूटर/लैपटॉप है तो आप उसमें गेम को आसानी से Download करने के बाद खेल सकते हैं। 

एंड्रॉयड फ़ोन में कोई भी गेम डाउनलोड कैसे करें?

एंड्रॉयड में गेम डाउनलोड करने के लिए आपके फोन में Pre Installed एक ऐप आता है जिसे Playstore कहते हैं। यहां पर पहले से ही करोड़ों Game होती है। आप यहां से किसी भी गेम को एक क्लिक में इंस्टॉल करके खेल सकते हैं। आइए देखें:

1. सबसे पहले आपके फोन में Playstore को ओपन करें।

अगर आपके फ़ोन में प्ले स्टोर नहीं है तो प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़े।

2. अब आपको सर्च बॉक्स में अपनी Game का नाम डालना है और एंटर करना है।Search

3. इसके साथ ही अगर आपको किसी गेम का नाम नहीं आता है तो नीचे दिए गए बटन “Games” पर क्लिक करें।Games

4. अब आपको यहां पर करोड़ों Games दिखाई देंगी। आपको जो भी Games पसंद आती है उसपर टैप करें।Games

5. अब Install बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके फोन में वह गेम की Downloading & Installing शुरू हो जायेगी। आपको 100% तक डाउनलोड होने देना है।Install

6. फिर उसके बाद Open/Play पर क्लिक करके आप उस गेम को अपने फोन में खेल कर Enjoy कर सकते हैं।Play

इस प्रकार आप किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Playstore की सहायता से कोई भी गेम एकदम Free में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद Game डाउनलोड करना है? यह आप इंटरनेट पर सर्च नहीं करोगे।

कंप्यूटर/लैपटॉप में गेम डाउनलोड कैसे करें?

कंप्यूटर में गेम डाउनलोड आप ऑफिशियल Microsoft Store के माध्यम से कर सकते हैं। इसके साथ ही आप कुछ पॉपुलर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से भी Game Downloading कर पाओगे। आइए जानते हैं :

1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर/लैपटॉप सर्च बॉक्स में जाएं। उसके बाद यहां पर “Microsoft Store” लिखकर सर्च करें।

2. अब अपने कंप्यूटर के प्री इंस्टॉल्ड सॉफ्टवेयर Store को टैप करके ओपन करें।Open

3. अब यहां राइट साइड में Sign In आइकन पर क्लिक करें। उसके बाद अपने ईमेल आईडी के माध्यम से Sign in हो जाएं।Sign in

4. फिर अब अगर गेम डाउनलोड करना है तो यहां पर Gaming सेक्शन पर क्लिक करें। Games

5. इसके बाद अब आपके पास ढेरों Games दिखाई देगी। जो भी आपको पसंद आती है उसके ऊपर टैप करें।All games

6. फिर उसके बाद Get पर क्लिक करें। अब थोड़ी ही देर में आपकी Game डाउनलोडिंग हो जायेगी।Get

गेम की डाउनलोडिंग पूर्ण रूप से आपके इंटरनेट स्पीड पर निर्भर करेगी। गेम डाउनलोड होने के बाद वह ऑटोमेटिक आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जायेगी। फिर आप उस गेम को ओपन करके उसका आनंद उठा सकते हैं।

Previous articleWhatsApp Crash Kaise Kare? (WhatsApp Crash Message)
Next articleAndroid Phone Ki Location Change Kaise Kare?

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here