फ़ेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड करे

15

फ़ेसबुक पर अगर आपके भी Post पर Likes या कॉमेंट नहीं आ रहे हैं! तो ऐसे में आप फ़ेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ऐप आसानी से Free में आपके लाइक्स को बढ़ा सकती हैं। 

लेकिन फेसबुक पर लाइक्स बढ़ाने के लिए कुछ ऐप पर आपको क्रेडिट Collect करने होते हैं। जोकि आप ऐप को Share या रेफर करके कलेक्ट कर पाओगे। उसके बाद आप उन्हीं से अपने फेसबुक लाइक को Free में बड़ा सकते हैं। हालांकि आप प्रीमियम Plan के साथ भी लाइक्स बढ़ा सकते हैं।

अगर आप फ़ेसबुक पर रियल लाइक्स बढ़ाना चाहते हो तो आपको फ़ेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये? का यह पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिए।

फ़ेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए 6 बेस्ट ऐप्स

बेस्ट एप्स बेस्ट फीचर्स
Hublaagram फ्री लाइक्स फर्स्ट साइन पर, इंस्टाग्राम लाइक्स
FB Auto Liker ऑटोमेटिक लाइक्स, फ्री क्रेडिट
Facebook Auto Liker ऑटोमेटिक लाइक्स, रिएक्शन, फ्री साइन अप क्रेडिट
Auto Liker For Facebook ऑटो लाइक्स & कमेंट्स, कम पैसों में ज्यादा लाइक्स 
YoLikers रीयल लाइक्स, रीयल कमेंट्स तथा रिएक्शन
Machine Liker बल्क लाइक्स तथा कमेंट्स, बजट फ्रेंडली प्लान

नोट: फेसबुक पर लाइक्स बढ़ाने वाली एप्स का इस्तेमाल करने से पहले आपको फेसबुक की Account Settings को Public करना है।यह आप Setting > Privacy > Public में जाकर कर पाओगे।

1. Hublaagram

Hublaagram

क्यों इस्तेमाल करें

  • यह फर्स्ट Sign UP में फ्री में कुछ Likes प्रोवाइड करवाता है।
  • यह फेसबुक कमेंट बढ़ाने में भी मदद करता है।
  • इससे आप इंस्टाग्राम के Likes भी खरीद सकते हैं।
  • इसमें Credit Buy करने के लिए आप रेफरल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से फेसबुक फॉलोअर भी Buy कर सकते हैं।

क्यों न करें

  • इसमें फ्री Credit काफी कम मिलते हैं।
  • आपको ज्यादा फेसबुक लाइक्स बढ़ाने के लिए प्रीमियम प्लान खरीदना होगा।

Hublaagram

2. FB Auto Liker

facebook auto liker

क्यों इस्तेमाल करें

  • यह फेसबुक पेज के लाइक बढ़ाने के लिए काफी बाडिया है।
  • यह ऐप में आपको Token मिलते हैं जिनका इस्तेमाल Likes बढ़ाने में किया जाता है।
  • इससे फेसबुक कॉमेंट्स भी बढ़ाए जाते है।

क्यों न करें

  • इसका डिजाइन काफी अनफ्रेंडली है।
  • इसमें क्रेडिट Buy करने में काफी समस्या होती है।

FB Auto Liker

3. Facebook Auto Liker

क्यों इस्तेमाल करें

  • यह Auto Likes प्रोवाइड करवाता है।
  • इसमें Auto Comment तथा Auto रिएक्शन जैसे न्यू फीचर भी मोजूद है।
  • इसमें आपको Free Likes बढ़ाने के लिए Ads देखनी होती है।
  • इसमें आपको Auto Follower जैसे Premium फीचर्स भी मिल जाएंगे।

क्यों न करें

  • इसकी ओवरऑल रेटिंग काफी ज्यादा कम है।
  • यह कई बार सही तरीके से कार्य नहीं करता है।

Facebook Auto Liker

4. Auto Liker For Facebook

auto liker for fb

क्यों इस्तेमाल करें

  • आपको Auto Liker के अलावा Auto Followers, Auto Reaction, Auto Comments जैसे बहुत से features मिल जायेंगे।
  • यह फ्री Credit के साथ साथ ही Premium Plan भी प्रोवाइड करवाता है।
  • जिसमें आप कम पैसों में ज्यादा Likes बढ़ा पाओगे।

क्यों इस्तेमाल न करें

  • इसका प्रीमियम Plan काफी ज्यादा महंगा है।

Auto Liker For Facebook 

5. YoLikers

yolikers

क्यों इस्तेमाल करें

  • यह No Spam तथा No Bots जैसे प्रीमियम फीचर के साथ आती है।
  • इस के माध्यम से आपको एकदम 100% Unique लाइक्स तथा फॉलोअर्स मिल जाएंगे।
  • यह इंडिया के साथ साथ USA Likes भी प्रोवाइड करवाती है।

क्यों इस्तेमाल न करें

  • इसका Premium Plan/Credit काफी महंगे हैं। 

YoLikers

6. Machine Liker

machine liker

क्यों इस्तेमाल करें

  • यह ऐप तथा वेबसाइट दोनों में उपलब्ध है।
  • इसमें Ads को मदद से आपको कुछ Free Tokens मिलेंगे। जोकि सिर्फ ऐप यूजर के लिए हैं।
  • यहां से आप Bulk में Likes, Comments तथा Followers खरीद पाओगे।

क्यों इस्तेमाल न करें

  • इसके ऐप वर्जन में काफी ज्यादा ADs दिखाई देती है

Machine Liker

तो दोस्तों यह हैं वो कुछ ऐप्स जिनकी मदद से आप अपने फ़ेसबुक लाइक्स बढ़ा सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleगेम डाउनलोड करने की टॉप 8 वेबसाइट
Next article[NEW*] Airtel Free Data Code 2024 (101% Working & Tested)

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here