फ़ेसबुक से किसी का भी नंबर कैसे निकाले? (नया तरीक़ा)

37

भारत में फेसबुक प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 55 करोड़ से भी अधिक है, जिसमें सबसे अधिक नौजवान फेसबुक चलाते हैं। जब फेसबुक पर अकाउंट बनाया जाता है, तब कुछ आवश्यक जानकारियों को दर्ज करना होता है। जैसे कि ईमेल आईडी अथवा फोन नंबर या फिर दोनों।

अगर आप फ़ेसबुक पर अपने किसी दोस्त का मोबाइल नंबर पता करना चाहते हो तो इस पोस्ट में बताये गये मेथड से आसानी से कर सकते हो।

फ़ेसबुक से नंबर कैसे निकाले?

नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन अगर आप स्टेप बाय स्टेप करते हैं तो आप फेसबुक से मोबाइल नंबर हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं।

Step 1: फेसबुक से किसी व्यक्ति का फोन नंबर प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फेसबुक एप्लीकेशन ओपन कर लेनी है।

Step 2: फेसबुक एप्लीकेशन में आने के बाद आपको ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है।

Step 3: अब आपको उस व्यक्ति का नाम सर्च करना है जिस व्यक्ति का फोन नंबर आप प्राप्त करना चाहते हैं। सर्च करने के बाद आपको उसकी प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है।

Step 4: अब आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल के नीचे अपनी नजर दौड़ानी है, वहां पर आपको See About Info पर क्लिक करना है।

Step 5: अब आपकी स्क्रीन पर उस व्यक्ति की प्रोफाइल से संबंधित कई जानकारियां आ जाएंगी। अब आपको वहां पर स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है। नीचे आने पर आपको उस यूजर की ईमेल आईडी और फोन नंबर दिखाई देगा।

इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करके आप फेसबुक से किसी भी यूजर का फोन नंबर हासिल कर सकते हैं और उसके पश्चात उसके साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

नोट: यहां पर हम आपको इस बात से भी अवगत करवा देना चाहते हैं कि फेसबुक से आप उसी व्यक्ति का फोन नंबर और ईमेल आईडी प्राप्त कर सकते हैं जिस व्यक्ति ने अपनी प्रोफाइल में अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी को छुपाया नहीं होता है। अगर यूजर के द्वारा कांटेक्ट इनफार्मेशन को छुपा दिया गया होता है तो ऐसी अवस्था में ना तो आप उसका फोन नंबर प्राप्त कर सकते हैं और ना ही उसकी ईमेल आईडी।

अगर ऐसा होता है तो आपको सामने वाले व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजनी चाहिए। अगर वह आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करता है तो उसके पश्चात आप उससे फोन नंबर देने की डिमांड कर सकते हैं। हालांकि इस पर भी यह उसकी इच्छा है कि वह आपको फोन नंबर दे अथवा नहीं।

कंप्यूटर पर फ़ेसबुक से किसी का भी नंबर कैसे निकाले?

Step 1: फेसबुक फ्रेंड का नंबर निकालने के लिए आपको सबसे पहले आपको फेसबुक की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।

Step 2: फिर अपना फ़ेसबुक अकाउंट लॉगिन कर लेना है।

Step 3: अब आपको उस यूजर की प्रोफाइल को सर्च करना है जिसके फोन नंबर को आप हासिल करना चाहते हैं। यूजर की प्रोफाइल आने के बाद आपको उस प्रोफाइल पर क्लिक करना है और यूजर की प्रोफाइल ओपन करना है।

Step 4: यूजर की प्रोफाइल ओपन होने के बाद आपको जो अबाउट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।

Step 5: अब आपको अपनी स्क्रीन पर कांटेक्ट एंड बेसिक इन्फो वाला ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। इतना करते ही आपको सामने वाले यूज़र का फोन नंबर, ईमेल आईडी, वेबसाइट और पर्सनल इंफॉर्मेशन दिखाई देगी।

यह भी पढ़ें;

Previous articleकिसी भी सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?
Next articleइंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें? (प्राइवेट अकाउंट की भी)

37 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here